नॉर्वे शतरंज R 7 - अलीरेजा फिरौजा की बढ़त बरकरार
लगातार दो दिन छह परिणाम आने के बाद नॉर्वे शतरंज मे सातवे राउंड मे सिर्फ एक क्लासिकल मैच का परिणाम आया और परिणाम स्वरूप 17 वर्षीय युवा प्रतिभा अलीरेजा फिरौजा की एकल बढ़त बरकरार रही हालांकि मेगनस कार्लसन आने वाले दो राउंड मे जब आर्यन तारी और अलीरेजा फिरौजा से मुक़ाबला खेलेंगे तब देखना होगा की क्या वह एक बार फिर से प्रतियोगिता मे बढ़त कायम करेंगे । सातवे राउंड मे फबियानों करूआना कार्लसन के खिलाफ बेहद शानदार लग रही स्थिति के बाद भी जीत हासिल नहीं कर पाये और कार्लसन नें टाईब्रेक अपने नाम करते हुए एक बार फिर बाजी अपने नाम की जबकि अलीरेजा नें लगातार दूसरी बार आरोनियन को टाईब्रेक मे मात दी । क्लासिकल परिणाम सिर्फ जान डुड़ा के खाते मे आया जहां पर उन्होने आर्यन तारी के लिए यह टूर्नामेंट सबसे कठिन साबित कर दिया है । एक बार फिर हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर रात को 10.30 से खेल के अंत तक सीधा प्रसारण किया गया । पढे यह लेख
नॉर्वे क्लासिकल शतरंज – अलीरेजा की बढ़त बरकरार
All Photos -Altibox Norway Chess 2020
नॉर्वे क्लासिकल शतरंज के सातवे राउंड के बाद भी 17 वर्षीय फीडे के अलीरेजा फिरौजा एकल बढ़त बनाए हुए है हालांकि मेजबान नॉर्वे के विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन उनके सबसे करीब बने हुए और आने वाले कुछ राउंड मे पहला स्थान पुनः हासिल कर सकते है ।
सातवे राउंड मे पहले बोर्ड पर मेगनस कार्लसन काले मोहरो से अमेरिका के फबियानों करूआना के सामने सिसलियन ओपेनिंग मे मुश्किल स्थिति मे होने के बाद भी किसी तरह मुक़ाबले को 39 चालों मे ड्रॉ करने मे सफल रहे ।
और इसके बाद अरमागोदेन टाईब्रेक के मुक़ाबले मे जीत दर्ज करते हुए खिताब जीतने की अपनी संभावना को मजबूत बनाए रखा है ।
दूसरे बोर्ड पर सबसे आगे चल रहे अलीरेजा फिरौजा नें अर्मेनिया के लेवोन अरोनियन के खिलाफ भी कुछ ऐसा ही परिणाम हासिल किया पहले तो दोनों के बीच खेला गया क्लासिकल मुक़ाबला ड्रॉ रहा और उसके बाद अरमागोदेन टाईब्रेक के मुक़ाबले मे जीत दर्ज करते हुए अलीरेजा नें अपनी एकल बढ़त को बराबर रखा ।
तीसरे बोर्ड पर पोलैंड के जान डुड़ा नें नॉर्वे के आर्यन तारी को राय लोपेज ओपेनिंग मे सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए मात्र 27 चालों मे मात देकर पिछले तीन मैच मे दूसरी जीत के सहारे अंक तालिका मे अपनी स्थिति को कुछ और बेहतर किया ।
राउंड 7 के बाद अलीरेजा 14.5 अंक ,कार्लसन 13.5 अंक ,अरोनियन 12 अंक ,करूआना 11 अंक ,डुड़ा 7 अंक तो आर्यन 1.5 अंको पर खेल रहे है । अभी तीन राउंड और खेले जाना बाकी है ।
हिन्दी चेसबेस इंडिया पर फीडे मास्टर हर्षल शाही और फीडे इंस्ट्रक्टर निकलेश जैन द्वारा खेल का सीधा विश्लेषण किया गया
जुड़े हिन्दी चेसबेस इंडिया चैनल से हिन्दी भाषा मे शतरंज की हर खबर को देखे