लंदन फीडे ओपन:प्रग्गानंधा की 5वी जीत,2600 के करीब
भारत के नन्हें शतरंज सम्राट आर प्रग्गानंधा अब एक और इतिहास बनाने की ओर आगे बढ़ रहे है उन्होने लंदन फीडे ओपन के छठे राउंड में जीत दर्ज करते हुए अपनी लाइव रेटिंग 2597 पहुंचा दी है और अगर वह इस प्रदर्शन को बना के रखते है तो 2600 रेटिंग छूने वाले वह सबसे युवा भारतीय ग्रांड मास्टर बन जाएँगे उनसे पहले निहाल सरीन नें 14 वर्ष और 10 माह की उम्र में यह कारनामा किया था जबकि प्रग्गानंधा अभी 14 वर्ष 3 माह और 25 दिन के है । खैर इसके अलावा भारत के शीर्ष वरीय अरविंद चितांबरम नें अपनी पाँचवी जीत दर्ज करते हुए 5.5 अंक बना लिए और अब अगले राउंड में सयुंक्त बढ़त पर चल रहे ऑस्ट्रेलिया के अंटोन स्मिरनोव से उन्हे मुक़ाबला खेलना होगा । अन्य प्रमुख भारतीय खिलाड़ियों में सहज ग्रोवर और आर वैशाली नें अपने मुक़ाबले ड्रॉ खेले । पढे यह लेख और देखे प्रग्गा की जीत का विडियो हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल के माध्यम से
लंदन फीडे ओपन – प्रग्गानंधा की पाँचवी जीत इतिहास रचने के कगार पर
लंदन चेस क्लासिक के फीडे ओपन में भारत के आर प्रग्गानंधा और अरविंद चितांबरम का शानदार प्रदर्शन जारी है और दोनों ही खिलाड़ियों नें प्रतियोगिता के छठे राउंड में अपनी 5 वी जीत दर्ज की और 5.5 अंक बनाकर सयुंक्त बढ़त कायम रखी । इन दोनों के अलावा औस्ट्रेलिया के अंटोन स्मिरनोव भी 5.5 अंक पर पहले स्थान पर चल रहे है और अगले राउंड में अरविंद से मुक़ाबला खेलेंगे ।
खैर इस जीत से भारत के नन्हें सितारे प्रग्गानंधा इतिहास बनाने के एक कदम और करीब पहुँच गए । प्रग्गानंधा नें काले मोहरो से खेलते हुए इटेलिअन ओपनिंग में लगभग बराबर के एंडगेम में बुल्गारिया के मार्टिन पेट्रोव को मात देते हुए अपनी लाइव रेटिंग को 2597 पहुंचा दिया है और अगर वह यूं ही अपना प्रदर्शन बना कर रखते है तो 2600 रेटिंग को पार करने वाले सबसे युवा भारतीय बन जाएँगे ।
देखे प्रग्गानंधा की जीत का विडियो हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब के सौजन्य से आप भी जुड़े और पाये सैकड़ों विडियो
अरविंद नें भी इस राउंड में काले मोहरो से कमाल दिखाया और गुर्न्फ़ील्ड ओपनिंग में मेजबान इंग्लैंड के स्टीफन गॉर्डन को मात दी ।
अन्य भारतीय खिलाड़ियों में सहज ग्रोवर नें जर्मनी के एड्रियन से तो आर वैशाली नें इंग्लैंड के अरकेल कैथ से मुक़ाबला ड्रॉ खेला और दोनों 4.5 अंको पर खेल रहे है
Pairings/Results
Round 7