लंदन फीडे ओपन - चार जीत के बाद प्रग्गा नें खेला ड्रॉ
लंदन चेस क्लासिक के फीडे ओपन चैंपियनशिप में भारत के प्रग्गानंधा नें लगातार चार जीत दर्ज करने के बाद पांचवे राउंड में औस्ट्रेलियन ग्रांडमास्टर अंटोन स्मिरनोव से ड्रॉ खेला । पेट्रोफ डिफेंस में उन्हे सफ़ेद मोहरो से ज्यादा कुछ काटने को नहीं मिला और मैच महज 17 चालों में ड्रॉ रहा । खैर अच्छी खबर यह रही की प्रतियोगिता के टॉप सीड भारत के अरविंद चितांबरम नें अच्छा खेल दिखाते हुए जीत दर्ज की और पुनः सयुंक्त बढ़त पर पहुँच गए । जबकि भारत के सहज ग्रोवर और आर वैशाली अंको पर खेल रहे है । 5 राउंड के बाद प्रग्गानंधा ,अरविंद समेत ऑस्ट्रेलिया के अंटोन और इंग्लैंड के डेनियल गोरमाली ,और बुल्गारिया के मार्टिन पेट्रो 4.5 अंको के साथ सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है। पढे यह लेख
लंदन चेस क्लासिक फीडे ओपन के राउंड 5 मे पहले बोर्ड पर भारत के आर प्रग्गानंधा नें औस्ट्रेलिया के चौंथे सीड ग्रांड मास्टर अंटोन स्मिरनोव से ड्रॉ खेला और 4.5 अंक के साथ सयुंक्त बढ़त पर बने हुए है । प्रग्गानंधा सफ़ेद मोहरो से खेल रहे थे और उन्होने किंग पान ओपनिंग से खेल की शुरुआत की जिसका जबाब अंटोन नें पेट्रोफ डिफेंस से दिया और शुरुआत से ही मोहरो की अदला बदली के बीच मुक़ाबला मात्र 17 चालों मे ड्रॉ पर समाप्त हो गया ।
तीसरे बोर्ड पर टॉप सीड भारत के अरविंद चितांबरम नें इंग्लैंड के मार्क हेब्डेन को पराजित करते हुए एक बार फिर शीर्ष पर वापसी कर ली और सयुंक्त बढ़त में शामिल हो गए । इंग्लिश ओपनिंग में सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए उन्होने राजा के उपर आक्रमण करते हुए चालों में जीत दर्ज की ।
Pairings/Results
Round 6