मेगनस कार्लसन बने लिजेंड्स ऑफ चैस के विजेता
मेगनस कार्लसन शतरंज जगत के बादशाह है और इस बात को वह हर बार साबित करते है और अपना लोहा दुनिया से मनवाते है ,इक्का दुक्का मौको को छोड़ दे तो कार्लसन के सामने कोई भी खिलाड़ी प्ले ऑफ मुकाबलों मे टिक नहीं पाता है। एक बार फिर लिजेंड्स ऑफ चैस टूर्नामेंट के फाइनल में मेगनस कार्लसन का कातिलाना अंदाज देखने को मिला और उन्होने रूस के इयान नेपोंनियची को लगातार दो दिन फाइनल में हराते हुए खिताब अपने नाम कर लिया । आज कार्लसन नें 2.5-0.5 के बड़े अंतर से मात देते हुए नेपोंनियची को कभी भी वापसी का मौका नहीं दिया और 45000 अमेरिकन डॉलर की पुरुष्कार राशि पर कब्जा कर लिया । हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल नें फाइनल का सीधा प्रसारण किया जिसमें इंटरनेशनल मास्टर अनूप देशमुख और नुबेर शाह नें दर्शको को खेल के हर पहलू से रूबरू कराया ! पढे यह लेख
विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन के सर सजा लिजेंड्स ऑफ चैस का ताज
विश्व शतरंज चैम्पियन मेगनस कार्लसन नें लिजेंड्स ऑफ चैस शतरंज टूर्नामेंट का खिताब लगातार दूसरे दिन फाइनल अपने नाम करते हुए हासिल कर लिया । पहले दिन जहां नेपो नें रैपिड मुकाबलों में दमखम दिखाया था तो आज दूसरे फ़ाइनल में वह कार्लसन के सामने चारो खाने चित्त नजर आए और कार्लसन ने 2.5 - 0.5 के बाद अंतर से जीत हासिल की ।
पहले मैच में आक्रमण करने को कोशिश में काले मोहरो से खेलते हुए नेपो किंग्स इंडियन डिफेंस में कभी भी सही योजना नहीं बना सके और कार्लसन का आक्रमण इतना तेज हो गया की
दूसरे मुक़ाबले में मेगनस कार्लसन नें एक बार फिर नजडोर्फ का सहारा लिया और एक बेहद ही उलझे हुए मुक़ाबले में उन्होने बेहतरीन बचाव और शानदार आक्रमण के दम पर जीत हासिल की
तीसरे मुक़ाबले में सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए कार्लसन नें नेपो के पिर्क डिफेंस खेलने के चुनाव को ओपेनिंग में ही असफल करते हुए खेल को आसान ड्रॉ की और मोड दिया और 2.5-0.5 से ना सिर्फ दूसरा फाइनल जीता बल्कि खिताब भी अपने नाम कर लिया
इस जीत के साथ ही अब कार्लसन की नजरे 9 अगस्त से शुरू होने वाले ग्रांड फाइनल टूर्नामेंट पर होंगी जिसमें अब तक की सबसे ज्यादा पुरूष्कार राशि 300000 डॉलर मतलब तकरीबन 2 25 00000 भारतीय रुपेय दांव पर होंगी !
फाइनल मैच का सीधा प्रसारण हिन्दी में एक बार फिर हिन्दी चेसबेस इंडिया चैनल पर किया गया
जुड़े हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल से और देखे सारे विडियो हिन्दी में
इंटरनेशनल मास्टर अनूप देशमुख और ....
इंटरनेशनल मास्टर नूबैरशाह नें इस मौके पर आपके इस लेख के लेखक के साथ लाइव विश्लेषण प्रस्तुत किया
तो कुछ यूं रहा फाइनल परिणाम
9 अगस्त से 20 अगस्त तक होने वाला मेगनस कार्लसन लीग का सुपर फाइनल जिसे कीवा फाइनल का नाम दिया गया है जिसमें टूर के सबसे बेहतरीन चार खिलाड़ी कर्सलन ,डुबोव ,डिंग और नाकामुरा खेलते नजर आएंगे