लिजेंड्स ऑफ चैस : विश्वनाथन आनंद लेंगे भाग
मेगनस कार्लसन आमंत्रण लीग के चौंथे पड़ाव लिजेंड्स ऑफ चैस की घोषणा हो गयी है और भारत के लिए शानदार बात यह है की पाँच बार के विश्व चैम्पियन और देश के नंबर शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद भी इसका हिस्सा होने जा रहे है । भारतीय दर्शक लंबे समय से इस लीग में उनके खेलने की प्रतीक्षा कर रहे थे । बड़ी बात यह है की खुद विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन के साथ युवा खिलाड़ियों में डिंग लीरेन ,अनीश गिरि और नेपोंनियची युवा खिलाड़ियों के तौर पर खेल रहे है तो महान खिलाड़ियों की सूची में ब्लादिमीर क्रामनिक ,बोरिस गेलफंड और वेसली इवांचुक ,पीटर लेको ,पीटर स्वीडलर जैसे खिलाड़ियों का खेलना इस टूर्नामेंट को बेहद खास बना रहा है एक बार फिर पुरुष्कार राशि 1 लाख 50 हजार डॉलर होगी । प्रतियोगिता 21 जुलाई से 5 अगस्त तक खेली जाएगी । पढे यह लेख
विश्व चैंपियन मेगनस कार्लसन नें जब से आमंत्रण लीग शुरू की तब से वह दुनिया भर के शीर्ष खिलाड़ियों को पाने साथ लाने मेन सफल रहे है और अब वह अपने महान पूर्ववर्तियोंविश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद और व्लादिमीर क्रामनिक को एक साथ लेकर आए है जी हाँ इस लीग के चौंथे पड़ाव मे लिजेंड्स ऑफ शतरंज मे मेगनस कार्लसन के साथ दोनों पूर्व विश्व चैम्पियन खेलते नजर आएंगे ।
1 मिलियन डॉलर की मेगनस कार्लसन शतरंज टूर के ग्रैंड फाइनल के पहले यह अंतिम पड़ाव है ।टूर्नामेंट मे कुल 10 खिलाड़ी भाग ले रहे है अन्य बड़े नामों मे बोरिस गेलफंड , वैसली इवानचुक, पीटर लेको और पीटर स्विडलर अन्य जैसे पुराने दिग्गज है तो पिछले तीन टूर्नामेंट के प्रदर्शन के आधार पर अनीश गिरी, इयान नेपोमनियाचची और डिंग लिरेन को भी आमंत्रित किया गया है।
प्रतियोगिता अगले सप्ताह मंगलवार 21 जुलाई से बुधवार 5 अगस्त तक चलेगी । बड़ी बात यह है की प्रतियोगिता मे एक और ,गेलफंड 52 ,इवांचुक 51 ,आनंद 50 ,क्रामनिक 45 ,स्वीडलर 44 तो पीटर लेको 40 वर्ष के है तो दूसरी और नेपोंनियची 30 ,कार्लसन 29 ,डिंग लीरेंन 27 तो अनीश गिरि 26 वर्ष के है ।
प्रतियोगिता मे पहले राउंड रॉबिन के आधार पर 9 राउंड खेले जाएँगे और उसके बाद शीर्ष 4 खिलाड़ी सीधे सेमी फाइनल मे पहुंचेंगे । प्ले ऑफ मुक़ाबले बेस्ट ऑफ थ्री के आधार पर खेले जाएँगे ।
एक फिर पुरुष्कार राशि 1,50,000 डॉलर होगी
विश्वनाथन आनंद के इस टूर्नामेंट में भाग लेने से इसका स्तर तो बढ़ा ही है भारतीय और उनके प्रशंसको के लिए उत्साह चरम पर पहुँच गया है
फोटो - अमृता मोकल
तो क्रामनिक और गेलफंड जैसे दिग्गजों का साथ आना इसे बेहद रोमांचक बना रहा है ।
फोटो - अमृता मोकल
पीटर स्वीडर काफी दिनो बाद इन सभी के साथ खेलते नजर आएंगे
तो पीटर स्वीडलर भी इस लीग में पहली बार नजर आएंगे ।
हिन्दी चेसबेस इंडिया न्यूज़ पेज और यूट्यूब चैनल पर रहेगा पूरा खास कवरेज !