लिजेंड्स ऑफ चैस : स्वीडलर से जीती बाजी हारे आनंद
मेगनस कार्लसन आमंत्रण लीग फाइनल के ठीक पहले का आखिरी टूर्नामेंट लिजेंड्स ऑफ चैस शुरू हो चुका है और इस बार सभी भारतीय खिलाड़ियों और दर्शको की रुचि इसमें बहुत ज्यादा है और हो भी क्यूँ ना क्यूंकी 5 बार के विश्व चैम्पियन और भारत के महानतम शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद जो इसमें भाग ले रहे है । छह सीनियर महान खिलाड़ी और 4 वर्तमान दिग्गज खिलाड़ियों के बीच हो रहे इस मुक़ाबले मे पहले दिन बोरिस गेलफंड ,मेगनस कार्लसन और पीटर स्वीडलर बिना टाईब्रेक खेले विजेता बनकर सामने आए । पीटर स्वीडलर बहुत भाग्यशाली रहे क्यूंकी वह आनंद के खिलाफ अपनी फाइनल बाजी लगभग हार चुके थे जब आनंद नें एक भारी भूल कर दी । नेपोंनियची और पीत्र्लेकों टाईब्रेक के जरिये पहले दिन जीतने मे सफल रहे । पढे यह लेख
विश्व चैंपियन मेगनस कार्लसन नें जब से आमंत्रण लीग शुरू की तब से वह दुनिया भर के शीर्ष खिलाड़ियों को पाने साथ लाने मेन सफल रहे है और अब वह अपने महान पूर्ववर्तियों विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद और व्लादिमीर क्रामनिक को एक साथ लेकर आए है जी हाँ इस लीग के चौंथे पड़ाव मे लिजेंड्स ऑफ शतरंज मे मेगनस कार्लसन के साथ दोनों पूर्व विश्व चैम्पियन खेल रहे है । मिलियन डॉलर की मेगनस कार्लसन शतरंज टूर के ग्रैंड फाइनल के पहले यह अंतिम पड़ाव है ।टूर्नामेंट मे कुल 10 खिलाड़ी भाग ले रहे है अन्य बड़े नामों मे बोरिस गेलफंड , वैसली इवानचुक, पीटर लेको और पीटर स्विडलर अन्य जैसे पुराने दिग्गज है तो पिछले तीन टूर्नामेंट के प्रदर्शन के आधार पर अनीश गिरी, इयान नेपोमनियाचची और डिंग लिरेन को भी आमंत्रित किया गया है।
पहला दिन
पहले दिन के खेल के बाद इज़राइल के बोरिस गेलफंड नें डिंग लीरेन को ,विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन नें नीदरलैंड के अनीश गिरि को तो रूस के पीटर स्वीडलर नें भारत के विश्वनाथन आनंद को बिना टाईब्रेक के पराजित किया और 3 अंक अर्जित किए जबकि रूस के इयान नेपोमनियची नें रूस के ही पूर्व विश्व चैम्पियन ब्लादिमीर क्रामनिक को और हंगरी के पीटर स्वीडलर नें उक्रेन के वेसली इवांचुक को टाईब्रेक मे मात देते हुए 2 अंक हासिल किए ।
आनंद vs स्वीडलर
विश्वनाथन आनंद और पीटर स्वीडलर के बीच तीन रैपिड मुक़ाबले ड्रा रहे और ऐसे मे चौंथा मुक़ाबला बेहद खास बन गया और मैच हुआ भी बेहद रोमांचक । सफ़ेद मोहरो से खेल रहे पीटर स्वीडलर नें एक चाल के फायदे के साथ गुर्न्फ़ील्ड ओपनिंग खेली जिसमें विश्वनाथन आनंद नें घोड़े के बदले हाथी का एक्स्चेंज देते हुए दो प्यादो की बढ़त के साथ अच्छा मुक़ाबला खेला और जीत के बेहद करीब पहुँच गए
( फाइल फोटो )
खेल की 35वीं चाल मे पीटर नें Ne4 ?? खेला आखिर यहाँ काले की ओर से क्या चलना चाहिए ?
जबाब मे आनंद नें Be7 खेला जो उनकी इस खेल की आखिरी चाल साबित हुई ऐसा क्यूँ ?
देखे हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर इस खेल का विश्लेषण
हिन्दी के और विडियो देखने के लिए जुड़े हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल से
उम्मीद है आनंद आगे आने वाले राउंड मे जोरदार वापसी करेंगे
( फाइल फोटो )
52 वर्षीय दिग्गज बोरिस गेलफंड नें डिंग लीरेन को 3-1 से मात देकर बताया की आज भी वह खेल मे दम रखते है
( फाइल फोटो )
तो मेगनस कार्लसन नें भी अनीश पर 3-1 से जीत हासिल कर शानदार शुरुआत की
( फाइल फोटो )
क्रामनिक और नेपो के बीच जोरदार मुक़ाबला हुआ पर टाईब्रेक मे नेपो राउंड जीतने मे सफल रहे ( फाइल फोटो )
वही पीटर लेको नें भी टाईब्रेक मे दिग्गज इवांचुक को मात देते हुए पहला दिन अपने नाम किया ( फाइल फोटो )
देखे सभी मुक़ाबले