विश्व चैंपियनशिप R7 : समय के दबाव में हारे डिंग नेपो फिर आगे
फीडे विश्व शतरंज चैंपियनशिप 2023 ने सातवे राउंड के साथ ही आधा सफर तय कर लिया है साथ ही यह अब तक की सबसे ज्यादा निर्णायक परिणाम देने वाली विश्व चैंपियनशिप बन गयी है । सातवे राउंड में एक दिन के विश्राम के बाद हुए मुक़ाबले में एक जोरदार आक्रामक और रोमांचक मुक़ाबला खेला गया जिसमें काले मोहरो से खेल रहे चीन के डिंग लीरेन नें एक एक्स्चेंज और एक प्यादे की कुर्बानी से खेल को बेहद रोचक बना दिया था पर उसके बाद वह समय के दबाव में लगातार गलतियाँ करते गए और नेपोमनिशी नें एक और जीत दर्ज करते हुए 4-3 से बढ़त बना ली है । अब फिर से एक दिन के विश्राम के बाद लगातार अगले दो राउंड खेले जाएँगे । पढे यह लेख ... Photo 📸 Stev Bonhage
विश्व शतरंज चैंपियनशिप: राउंड 7 : समय के दबाव में डिंग से हुई गलती , नेपोमनिशी हुए 4-3 से आगे
अस्ताना, कज़ाकिस्तान । विश्व शतरंज चैंपियनशिप 2023 नें आज अपना आधा पड़ाव पार कर लिया और 14 राउंड की विश्व चैंपियनशिप का सातवाँ राउंड टूर्नामेंट का
पाँचवाँ परिणाम लेकर आया
पिछले राउंड में शानदार वापसी कर स्कोर बराबर करने वाले चीन के डिंग लीरेन के सामने आज रूस के यान नेपोमनिशी नें सफ़ेद मोहरो से राजा का प्यादा दो घर खेलकर शुरुआत की और जबाब में डिंग नें फ्रेंच ओपनिंग खेलकर नेपो को चौंकाने की कोशिश की ,डिंग अपनी इस चाल में कामयाब होते भी दिखे और खेल की 21 चाल के करीब वह बेहतर स्थिति में नजर आ रहे थे
और 24वीं चाल में एक अतिरिक्त प्यादा देकर हाथी का एक्स्चेंज देते हुए उन्होने एक रोचक स्थिति हासिल कर ली थी , खेल की 31 वीं चाल में उन्होने नेपो के राजा की स्थिति को कमजोर करने के लिए प्यादा कुर्बान कर दिया पर यहाँ उनके पास घड़ी में 1 मिनट से कम समय बचा था और ऐसे में वह लगातार 2 हाथी की गलत चाल खेल गए और
मुश्किल में लग रहे नेपो 37 चालों में जीत दर्ज करने में कामयाब रहे ।
इस जीत के साथ अब जबकि सात राउंड खेले जाने है रूस के यान नेपोमिनिशी अब 4-3 से आगे चल रहे है । अगला राउंड अब एक दिन के विश्राम के बाद खेला जाएगा ।
देखे इस मुक़ाबले का विडियो विश्लेषण
अब देखना होगा की क्या डिंग एक बार फिर से वापसी करेंगे
? या नेपो अपनी बढ़त को और मजबूत करेंगे ।