विश्व शतरंज चैंपियनशिप का आगाज , नेपो - डिंग पर दुनिया की नजरे
तो बस अब से 22 दिन और उसके बाद हमें नया विश्व शतरंज चैम्पियन मिल जाएगा जो की रूस के यान नेपोमनिशी और चीन के डिंग लीरेन में से कोई होगा । मौजूदा विश्व चैम्पियन मैगनस कार्लसन के व्यक्तिगत निर्णय के चलते अब विश्व शतरंज को नया क्लासिकल विश्व शतरंज चैम्पियन मिलने जा रहा है । कज़ाकिस्तान के अस्ताना में विश्व शतरंज चैंपियनशिप का उदघाटन एक रंगारंग समारोह में सम्पन्न हुआ । पहली बार रंग का निर्धारण एक रोबट के माध्यम से किया गया और 14 राउंड के इस मुक़ाबले में पहले गेम में नेपोमनिशी सफ़ेद मोहरो से मुक़ाबला खेलेंगे । देखे भारतीय समयानुसार कब शुरू होंगे यह मुक़ाबले । पढे यह लेख
विश्व शतरंज चैंपियनशिप का हुआ आगाज , नेपोमनिशी और डिंग में कौन बनेगा विजेता
अस्ताना, कज़ाकिस्तान । विश्व शतरंज चैंपियनशिप का औपचारिक उदघाटन हो गया है और इसके साथ ही अब आने वाले 22 दिन में दुनिया को नया विश्व शतरंज चैम्पियन भी मिल जाएगा । रूस के यान नेपोमनिशी चीन के डिंग लीरेंन के बीच 9 अप्रैल को विश्व शतरंज चैंपियनशिप का पहला मुक़ाबला खेला जाएगा । नेपोमनिशी जहां एक बार विश्व चैंपियनशिप खेल चुके है तो डिंग के लिए यह पहला मौका है ।
ओपेनिंग कार्यक्रम मे रंगो का भी निर्धारण एक रोबोट के माध्यम से किया गया
और रूस यान नेपोमनिशी अब पहले राउंड मे सफ़ेद मोहरो से शुरुआत करेंगे ।
14 राउंड का यह क्लासिकल मुक़ाबला 29 अप्रैल तक खेला जाएगा और परिणाम नहीं निकलने पर 30 अप्रैल को टाईब्रेक खेला जाएगा । और नए विजेता को ताज 1 मई को मिलेगा । सभी मुक़ाबले भारतीय समय अनुसार दोपहर 2.30 बजे से खेले जाएँगे ।
ओपनिंग कार्यक्रम में कज़ाकिस्तान नें अपनी संस्कृति की झलक भी दिखलाई
देखे हिन्दी चेसबेस इंडिया का यह खास विडियो
विश्व चैंपियनशिप की आधिकारिक प्रेस वार्ता में दोनों प्रतिद्वंदी के अलावा फीडे प्रेसिडेंट अरकादी द्वारकोविच भी मौजूद रहे
खूबसूरत मैच स्थल एसिल नदी के किनारे स्थित है जिसे अस्ताना के सबसे खूबसूरत जगह में से एक माना जाता है
दोनों खिलाड़ियों से हार को कैसे लेते है यह सवाल किया गया तो नेपो नें कहा: "सच कहूं तो यह हमेशा अप्रिय होता है लेकिन यह काम का हिस्सा है। मैं चार या पांच साल की उम्र से शतरंज खेल रहा हूं। यदि आप अपने नुकसान को नहीं संभाल सकते तो आप शतरंज नहीं खेल सकते। लेकिन कुंजी यह है की कोशिश करें और अपने नुकसान को कम करें"।
तो डिंग लिरेन का कहना था की : "हारना बहुत कठिन है। कभी-कभी मुझे प्रशंसकों के साथ ऑटोग्राफ देना या फोटो लेना पसंद नहीं है। मैं बस जल्द से जल्द खेल हॉल छोड़ना चाहता हूं ताकि कोई मुझे देख न सके। मुझे अकेले रहना पसंद है और ठीक होने के लिए समय
Ian Nepomniachtchi: "When I was 5-6 years old, I was very much fond of Alexander Alekhine, but the older I become, I tend to think that you can learn from any chess player, of course, including world champions but not only from them. Just trying to learn; that's what I'm doing."… pic.twitter.com/bULyEAXLcF
— International Chess Federation (@FIDE_chess) April 8, 2023
"जब मैं पांच या छह साल का था, तो मैं पहली बार रूसी विश्व चैंपियन एलेखिन को बहुत पसंद करता था। मुझे लगता है कि आप मूल रूप से किसी भी शतरंज खिलाड़ी से सीख सकते हैं, जिसमें विश्व चैंपियन भी शामिल हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि केवल उनसे ही उन्हें"।
In the question, "Who is your chess role model?" Ding Liren mentioned four players: Garry Kasparov, Francisco Vallejo Pons, Veselin Topalov and Magnus Carlsen.
— International Chess Federation (@FIDE_chess) April 8, 2023
Watch the video to find out why: https://t.co/gyggh1GZMN pic.twitter.com/T3Y7fwKz64
डिंग ने अधिक विस्तृत प्रतिक्रिया दी: "मैं कह सकता हूं कि मेरे पास चार हैं। कास्परोव, जब मैं बहुत छोटा था, मैंने उनके खेल और किताबों का आनंद लिया। दूसरा [स्पेनिश खिलाड़ी] फ्रांसिस्को वैलेजो पोंस है। तीसरा, वेसेलिन टोपालोव। मैंने वास्तव में आनंद के खिलाफ मैच का लुत्फ उठाया। यह तब की बात है जब मैं किशोर था। और आखिरी मैग्नस कार्लसन हैं क्योंकि वह हमारी पीढ़ी में सर्वश्रेष्ठ हैं और मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है।"
आपको क्या लगता है कौन जीतेगा ?