chessbase india logo

विश्व चैंपियनशिप R12: नेपो की चूक, डिंग की जीत

by Niklesh Jain - 26/04/2023

कज़ाकिस्तान के अस्ताना में चल रही विश्व शतरंज चैंपियनशिप का विजेता कौन बनेगा यह कहना एक बार फिर से मुश्किल हो गया है क्यूंकी लगातार चार राउंड की शांति के बाद आज चीन के डिंग लीरेन नें शानदार वापसी करते हुए स्कोर बराबर करते हुए विश्व खिताब की दौड़ को बेहद रोमांचक बना दिया है । सफ़ेद मोहरो से खेल रहे डिंग के खिलाफ एक समय नेपो जीत के नजदीक पहुँच गए थे पर उसके बाद उन्होने डिंग को लगातार मौके दिये और डिंग नें टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत दर्ज करते हुए स्कोर 6-6 कर दिया है । अब जबकि दोनों खिलाड़ियों के पास एक एक सफ़ेद मोहरो से मैच बाकी है अब अगले दो मैच के दौरान कौन अपनी भावनाओं पर काबू रखता है यह बात अगला विश्व चैम्पियन तय करेगी । पढे यह लेख ........ Photo 📸  Stev Bonhage

विश्व शतरंज चैंपियनशिप: राउंड 12: डिंग की शानदार वापसी 6-6 हुआ स्कोर

विश्व शतरंज चैंपियनशिप 2023 के 12वे राउंड के पहले ऐसा लग रहा था की रूस के यान नेपोमनिशी विश्व खिताब आसानी से जीत जाएँगे लेकिन लगातार तीन ड्रॉ के बाद उनके प्रतिद्वंदी चीन के डिंग लीरेन नें आखिरकार जीत दर्ज करते हुए ना सिर्फ शानदार वापसी की बल्कि अब विश्व चैम्पियन कौन बनेगा यह कहना बहुत मुश्किल हो चुका है क्यूंकी सिर्फ दो राउंड बाकी रहते स्कोर 6-6 से बराबर हो चुका है । 

सफ़ेद मोहरो से खेल रहे डिंग नें आज कोले सिस्टम ओपनिंग खेलकर नेपो को उनकी तैयारी से दूर रखने की रणनीति अपनाई जो उनके लिए सही भी साबित हुई बावजूद इसके खेल की स्थिति संतुलित थी पर खेल की 11वीं चाल मे डिंग नें अपने ऊंट से नेपो के घोड़े को मारते हुए दोनों राजा की स्थिति को कमजोर करने का निर्णय लिया पर इसका ज्यादा फायदा नेपो को मिला और उन्होने अपनी स्थिति मजबूत कर ली ऐसे मे डिंग नें अपने वजीर को सक्रिय करने का निर्णय लिया 

खेल की 27 से लेकर 29 चाल तक नेपो के पास डिंग के राजा पर आक्रमण करने के तीन मौके थे और उन्होने यह तीनों मौके खो दिये

और इसके बाद डिंग नें उनके राजा पर आक्रमण करते हुए 38 चालों में बाजी अपने नाम कर ली ।

चेसबेस हिन्दी विडियो विश्लेषण 

देखे आदित्य सुर रॉय का विडियो - कैसे जीत के बाद खुश थे डिंग 

 

 

 

 

 


Related news:
डिंग इज किंग ! डिंग लीरेन बने 17वें विश्व चैम्पियन

@ 30/04/2023 by Niklesh Jain (hi)
विश्व चैम्पियनशिप R14 :टाईब्रेक बनाएगा विश्व विजेता

@ 30/04/2023 by Niklesh Jain (hi)
विश्व चैंपियनशिप : R13 : अब अंतिम राउंड पर सब निर्भर

@ 28/04/2023 by Niklesh Jain (hi)
विश्व चैंपियनशिप R11 : नेपो के बढ़ते कदम क्या डिंग करेंगे वापसी ?

@ 25/04/2023 by Niklesh Jain (hi)
विश्व चैंपियनशिप R 9 & 10 : बढ़ता रोमांच ,घटते राउंड , नेपो की बढ़त कायम

@ 23/04/2023 by Niklesh Jain (hi)
विश्व चैंपियनशिप R8 : डिंग नें गंवाया बड़ा मौका, नेपो की बढ़त कायम

@ 21/04/2023 by Niklesh Jain (hi)
विश्व चैंपियनशिप R7 : समय के दबाव में हारे डिंग नेपो फिर आगे

@ 19/04/2023 by Niklesh Jain (hi)
विश्व चैंपियनशिप R6: डिंग नें फिर किया नेपो से हिसाब बराबर

@ 16/04/2023 by Niklesh Jain (hi)
विश्व चैंपियनशिप R5: नेपोमनिशी की वापसी , 3-2 से बनाई बढ़त

@ 15/04/2023 by Niklesh Jain (hi)
विश्व चैंपियनशिप R4 : डिंग ने किया हिसाब बराबर

@ 13/04/2023 by Niklesh Jain (hi)
विश्व चैंपियनशिप : R3: हार के बाद डिंग सम्हले डिंग , ड्रॉ रहा मुक़ाबला

@ 12/04/2023 by Niklesh Jain (hi)
विश्व चैंपियनशिप R 2:डिंग की करारी हार, नेपो को बढ़त

@ 10/04/2023 by Niklesh Jain (hi)
विश्व चैंपियनशिप R 1 : क्या नेपो के पास था मौका?

@ 09/04/2023 by Niklesh Jain (hi)
विश्व शतरंज चैंपियनशिप का आगाज , नेपो - डिंग पर दुनिया की नजरे

@ 08/04/2023 by Niklesh Jain (hi)

Contact Us