इयान नेपोंनियची बने मेगनस कार्लसन के चैलेंजर !
एक बार फिर रूस विश्व शतरंज चैंपियनशिप की जंग मे शामिल हो गया है , जी हाँ रूस के युवा इयान नेपोंनियची नें सभी दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए अनीश गिरि का सपना तोड़ते हुए इतिहास का सबसे लंबा चलने वाला फीडे कैंडीडेट टूर्नामेंट एक राउंड पहले ही जीत लिया है और इसके साथ अब उन्होने विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन से खेलने का अधिकार हासिल कर लिया है मतलब कार्लसन को हराकर उनके पास विश्व चैम्पियन बनने का एक जीवनपर्यंत मौका होगा । खैर उनकी इस कैंडीडेट जीत की पटकथा उनके ही हमवतन अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक नें नीदरलैंड के अनीश गिरि को पराजित करके लिख दी । पढे यह लेख
नेपोंनियची नें जीता फीडे कैंडीडेट शतरंज टूर्नामेंट
रूस के इयान नेपोंनियची नें वह मौका हासिल कर लिया है जिसका सपना हर शतरंज खिलाड़ी देखता है , जी हाँ अब वह अधिकृत तौर पर विश्व चैंपियनशिप चैलेंजर बन गए और इस वर्ष के अंत मे मौजूदा विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन के ताज को चुनौती देने के लिए कमर कस चुके है । 13 राउंड के बाद नेपो के 8.5 अंक है जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी अनीश के 7.5 अंक है ऐसे मे टाईब्रेक के नियमो के अनुसार क्यूंकी अनीश को नेपो नें 1.5-0.5 के व्यक्तिगत स्कोर से पीछे किया हुआ है नेपो का खिताब जीतना तय हो गया है !
आज उनके सामने थे फ्रांस के मकसीम लागरेव और इस मुक़ाबले को उन्होने ड्रॉ करते हुए अपनी बढ़त को बनाए रखा
लेकिन नेपो का रास्ता एक राउंड पहले ही साफ करने मे मुख्य भूमिका निभाई हमवतन रूस के अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक नें जिन्होने उनके निकटतम प्रतिद्वंदी नीदरलैंड के अनीश गिरि को मात दी
Ian Nepomniachtchi 🇷🇺 is the winner of the FIDE Candidates Tournament with a round to spare and a new Challenger for the world championship against Magnus Carlsen.https://t.co/vzqI0UtJU0#FIDECandidates #chess pic.twitter.com/U4IJwSZnoo
— International Chess Federation (@FIDE_chess) April 26, 2021
विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन नें कहा समय है दुबई कहने का नेपो !
Time to say Dubai @lachesisq 👏👏
— Magnus Carlsen (@MagnusCarlsen) April 26, 2021
दुबई एक्स्पो मे इस वर्ष खेली जाएगी विश्व चैंपियनशिप !