फीडे कैंडीडेट R4&5 - नेपोमनियाची नें बनाई बढ़त
फीडे कैंडीडेट शतरंज जैसे जैसे आगे बढ़ रहा है वैसे वैसे खिलाड़ी अब बेहद सम्हल कर खेल रहे है और ऐसे मे किसी भी एक लिए पूरा एक अंक बड़ा कारण बन सकता है उसके विजेता बनने की दौड़ मे । फिलहाल राउंड 5 के बाद रूस के इयान नेपोमनियाची 5 मैच में से 3.5 अंक बनाकर सबसे आगे चल रहे है । विश्राम के बाद हुए आठ मैच में से सिर्फ एक जीत दर्ज हुई है और वह भी नेपोमनियाची के ही खाते में आई है उन्होने राउंड 5 में चीन के वांग हाओ को पराजित करते हुए प्रतियोगिता में अपनी दूसरी जीत दर्ज की इससे पहले शुरुआती राउंड में ही उन्होने अनीश गिरि को मात दी थी । फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव 3 अंक के साथ दूसरे स्थान पर चल रहे है जबकि करूआना और डिंग लीरेन को अभी भी अपनी बेहतर लय की तलाश है ।
राउंड 4 पर एक नजर
एकातेरिनबुर्ग ,रूस में चल रही फीडे कैंडीडेट शतरंज में एक दिन के विश्राम के बाद हुए राउंड 4 के मुक़ाबले में चारों मुक़ाबले बराबरी पर छूटे और अंक तालिका की स्थिति में कोई परिवर्तन नहीं हुआ ।
पहले बोर्ड पर अमेरिका के फबियानों करूआना सफ़ेद मोहरो से रूस के इयान नेपोमनियाची का सामना किया । गुर्न्फ़ील्ड ओपनिंग में लगातार मोहरो की अदला बदली के बीच ऊंट के एंडगेम में मुक़ाबला ड्रॉ रहा ।
दूसरे बोर्ड पर रूस के अलेक्सींकों किरिल नें चीन के वांग हाउ को काले मोहरो से ओपन केटलन में 41 चालों में ड्रॉ खेला ।
तीसरे बोर्ड पर पिछले राउंड के विजेता चीन के डिंग लीरेन का सामना था नीदरलैंड के अनीश गिरि से और एक बार फिर डिंग काफी ज़ोर लगाते नजर आए पर बोगो इंडियन ओपनिग में अनीश नें उन्हे 42 चालों में ड्रॉ पर रोक लिया ।
चौंथे बोर्ड पर फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव और रूस के अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक के बीच राय लोपेज ओपनिंग में 53 चालों में सिर्फ जब राजा बोर्ड पर रह गया मुक़ाबला ड्रॉ रहा ।
राउंड 5
राउंड 4 के शांतिपूर्ण निकलने के बाद राउंड 5 में भी तीन मुक़ाबले ड्रॉ रहे पर एकमात्र परिणाम लेकर आए रूस के इयान नेपोमनियाची जिन्होंने चीन के हाउ वांग को पराजित करते हुए ना सिर्फ प्रतियोगिता में अपनी दूसरी जीत दर्ज की बल्कि साथ ही साथ एकल बढ़त भी हासिल कर ली
पेट्रोफ डिफेंस में सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए 13 वीं चाल में नेपोमनियाची नें h4 क नयी चाल चलकर वांग को चौंकाने की कोशिश की ,वैसे तो वांग नें लगातार सही चाले चलते हुए मैच को ड्रॉ की तरफ मोड दिया था पर खेल के अंत में उनकी एक गलत चाल के बाद वही h प्यादा उनकी हार का कारण बना
वही एक बार फिर अनीश गिरि फबियानों के खिलाफ बेहद मजबूत स्थिति के बाद भी आधा अंक ही बना सके
तो डिंग लीरेन भी अब दो हार के बाद एक जीत और दो ड्रॉ के साथ धीरे धीरे वापसी की कोशिश कर रहे है आज उन्होने अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक से अपना मुक़ाबला ड्रॉ खेला ।
मेक्सिम लाग्रेव अलेक्सींकों किरिल से पार नहीं पा सके और उन्हे आधा अंक बांटना पड़ा साथ ही अपनी बढ़त गवाना पड़ी और अब वह दूसरे स्थान पर चल रहे है जबकि किरिल के लिए यह टूर्नामेंट उनकी 2700 क्लब में वापसी करने के करीब पहुँच गया है
अंक तालिका
देखे अब तक के सभी मुक़ाबले