chessbase india logo

कैंडीडेट 2020 - कोरोनो के साये में कौन बनेगा विजेता ?

by Niklesh Jain - 14/03/2020

विश्व भर में कोरोना के संकट के बीच किसी तरह फीडे कैंडीडेट 2020 के सभी प्रतिभागी रूस के एकातेरिनबुर्ग पहुँच चुके है मतलब खिलाड़ी, निर्णायक और आयोजन समिति पूरी तरह से इस प्रतियोगिता के आयोजन के लिए तैयार है । अब तक प्रतियोगिता खेल के अलावा कोरोना वायरस के कारण बनी स्थितियों से ज्यादा चर्चित रही है । सबसे पहले चीन के दोनों खिलाड़ी डिंग लीरेन और वांग हाऊ के प्रतियोगिता में भाग लेने पर संशय के बादल छाए तो फिर कोरोना के कारण स्वास्थ्य कारणो से  तैमूर रद्जाबोव के अपना नाम वापस ले लिया इसके  कारण फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव का चौंकाने वाला नाम कैंडीडेट में अंतिम समय में शामिल हुआ  तो फिर फिर कोरोना के चलते आपातकाल की वजह से करूआना की हवाई यात्रा मुश्किल में पड़ गयी । खैर इन सब कठनाइयों के बावजूद अंततः सभी खिलाड़ी प्रतियोगिता के लिए पहुँच गए है और 1 दिन बाद ही अब हमें शानदार शतरंज देखने को मिलेगा ऐसी उम्मीद है । पढे यह लेख 

एकातेरिनबुर्ग ,रूस पूरे विश्व में कोरोना वाइरस के चलते कई बड़े शतरंज मुक़ाबले रद्द हो चुके है पर विश्व शतरंज का सबसे महत्वपूर्ण मुकाबलो में से एक फीडे कैंडीडेट 2020 का आयोजन 16 मार्च से 4 अप्रैल के दौरान होना अब लगभग तय हो चुका है । दरअसल फीडे कैंडीडेट में दुनिया के 8 दिग्गज खिलाड़ियो के बीच डबल राउंड रॉबिन मुक़ाबला खेला जाता है और विजेता खिलाड़ी ही मौजूदा विश्व चैम्पियन को चुनौती प्रस्तुत करता है ।

हालांकि दुनिया भर में फैल रहे कोरोना वाइरस के चलते इस प्रतियोगिता के आयोजन पर संशय के बादल हटाते हुए विश्व शतरंज संघ ( फीडे ) नें इसके आयोजन को हरी झंडी दे दी है । फीडे नें अपने विज्ञप्ति में कहा है की वह रूस की सरकार के साथ मिलकर इस आयोजन के लिए सुरक्षा और स्वास्थ्य संबंधी सभी आवश्यक कदम उठा रहा है ।

दरअसल प्रतियोगिता के 8 खिलाड़ियों में दो खिलाड़ी चीन के होने के कारण इसका आयोजन मुश्किल मे पड़ रहा था पर फीडे नें बताया की चीन के दो खिलाड़ियों में से एक डिंग लीरेन मार्च की शुरुआत में ही रूस पहुँच गए है और अंतर्राष्ट्रीय मानको के अनुसार उन्हे 14 दिनो के लिए डॉक्टर की निगरानी में अलग रखा गया है

जबकि दूसरे खिलाड़ी हाऊ वांग जापान में रहते है और वह भी विशेषज्ञ डॉक्टर की निगरानी में है और दोनों पूरी तरह से स्वस्थ्य है ।

प्रतियोगिता में इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा अमेरिका के फबियानों करूआना के चर्चे सबसे ज्यादा है,कारण दो है पहला वह खिताब के प्रबल दावेदार है दूसरा कुछ दिनो पहले ही कोरोना वाइरस की वजह से उनकी अमेरिका से रूस की यात्रा मुश्किल मे पड़ गयी थी पर वह वह मैच के लिए रूस पहुँच चुके है फीडे नें भी इसके बारे मे जानकारी साझा करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की । 

 

नीदरलैंड के अनीश गिरि भले ही दर्शको के फेवरेट ना हो पर अगर वह भी अपने पूरे शबाब मे खेले तो कम से कम कई खिलाड़ियों का खेल बिगाड़कर विजेता बन सकते है 

क्या पता फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव को किस्मत अंतिम समय मे खिताब जीतने के लिए ही अंदर लेकर आई हो क्यूंकी अंतिम समय में तैमूर का हटना बड़ा आश्चर्य था 

रूस के इयान नेपोंनियची युवा भी और एक ग्रां प्री जीतकर सभी को अपनी क्षमता का परिचय करा चुके है देखना होगा क्या कैंडीडेट में उनका पहला पड़ाव ही सफलता दिलाएगा और वह खिताब हासिल कर पाएंगे । 

अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक शायद इस सूची में सबसे अनुभवी खिलाड़ी है और अगर वह खिताब जीत भी ले तो किसी को आश्चर्य नहीं होना चाहिए यह उनका तीसरा कैंडीडेट होगा 

फोटो - फीडे 

वाइल्ड कार्ड के जरिये अलीक्सींकों किरिल अपना पहला कैंडीडेट खेल रहे है ,फीडे विश्व कप में उन्होने हरीकृष्णा को बाहर किया था ऐसे में वह कई उलटफेर कर सकते है 

फोटो - फीडे विश्व कप 

फीडे द्वारा जारी यह विडियो आपको प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देगा 

RankCountryNameRatingMaxime Vachier-Lagrave .Ding Liren .Anish Giri .Alexander Grischuk .Kirill Alekseenko .Ian Nepomniachtchi .Wang Hao .Fabiano Caruana .Score
1-8Maxime Vachier-Lagrave27670
1-8Ding Liren28050
1-8Anish Giri27630
1-8Alexander Grischuk27770
1-8Kirill Alekseenko26980
1-8Ian Nepomniachtchi27740
1-8Wang Hao27620
1-8Fabiano Caruana28420

प्रतियोगिता में हर खिलाड़ी आपस में अलग रंगो से दो मुक़ाबले खेलेगा और इस प्रकार कुल मिलाकर 14 राउंड खेले जाएँगे । उदघाटन राउंड में मेक्सिम से फबियानों , डिंग से वांग ,अनीश से इयान और ग्रीसचुक से किरिल मुक़ाबला खेलेंगे । कुल पुरुष्कार राशि 5 लाख यूरो मतलब करीब 4 करोड़ रुपेय होगी ।

फीडे नें कुछ दिन पहले ही अब तक के फीडे कैंडीडेट टूर्नामेंट और उनके विजेता के नाम सबसे सामने रखे थे 

 

 


Related news:
इयान नेपोंनियची बने मेगनस कार्लसन के चैलेंजर !

@ 26/04/2021 by Niklesh Jain (hi)
फीडे कैंडीडेट R12 - अनीश नें फबियानों को दी मात

@ 25/04/2021 by Niklesh Jain (hi)
फीडे कैंडीडेट R 11 - क्या अनीश गिरि रंचेंगे इतिहास ?

@ 24/04/2021 by Niklesh Jain (hi)
फीडे कैंडीडेट R 10 - नेपोंनियची की मजबूत बढ़त

@ 22/04/2021 by Niklesh Jain (hi)
फीडे कैंडीडेट R9 - अनीश गिरि नें भी दिखाया दम

@ 21/04/2021 by Niklesh Jain (hi)
फीडे कैंडीडेट R8 - करूआना जीते: समीकरण बदले

@ 20/04/2021 by Niklesh Jain (hi)
अभी नहीं होगा फीडे कैंडीडेट टूर्नामेंट

@ 20/10/2020 by Niklesh Jain (hi)
फिर शुरू होगा फीडे कैंडीडेट टूर्नामेंट 2020 !

@ 09/09/2020 by Niklesh Jain (hi)
"हम खिलाड़ियों की सुरक्षित घर वापसी सुनिश्चित कर रहे हैं"- फीडे प्रेसिडेंट आर्कादी द्वारकोविच

@ 27/03/2020 by Niklesh Jain (hi)
फीडे कैंडीडेट R7 - मेक्सिम की जीत से बढ़ा रोमांच पर कोरना के चलते टूर्नामेंट रोका गया

@ 26/03/2020 by Niklesh Jain (hi)
फीडे कैंडीडेट R6 - नेपोमनियाची नें तोड़ी चीन की दीवार

@ 23/03/2020 by Niklesh Jain (hi)
फीडे कैंडीडेट R4&5 - नेपोमनियाची नें बनाई बढ़त

@ 22/03/2020 by Niklesh Jain (hi)
Out-Preparing the Candidates with Fat Fritz Part 1

@ 21/03/2020 by Tanmay Srinath (en)
कैंडीडेट R3: दो हार के बाद डिंग लीरेन का पलटवार

@ 20/03/2020 by Niklesh Jain (hi)
कैंडीडेट R2: फबियानों और मेक्सीम की पहली जीत

@ 19/03/2020 by Niklesh Jain (hi)
कैंडीडेट R1: इयान और वांग की जीत जीत से शुरुआत

@ 18/03/2020 by Niklesh Jain (hi)
फीडे कैंडीडेट 2020 का हुआ शुभारंभ:देखे LIVE

@ 17/03/2020 by Niklesh Jain (hi)
फीडे कैंडीडेट - 1950 से 2020 तक का सफर

@ 15/03/2020 by Niklesh Jain (hi)

Contact Us