कैंडीडेट 2020 - कोरोनो के साये में कौन बनेगा विजेता ?
विश्व भर में कोरोना के संकट के बीच किसी तरह फीडे कैंडीडेट 2020 के सभी प्रतिभागी रूस के एकातेरिनबुर्ग पहुँच चुके है मतलब खिलाड़ी, निर्णायक और आयोजन समिति पूरी तरह से इस प्रतियोगिता के आयोजन के लिए तैयार है । अब तक प्रतियोगिता खेल के अलावा कोरोना वायरस के कारण बनी स्थितियों से ज्यादा चर्चित रही है । सबसे पहले चीन के दोनों खिलाड़ी डिंग लीरेन और वांग हाऊ के प्रतियोगिता में भाग लेने पर संशय के बादल छाए तो फिर कोरोना के कारण स्वास्थ्य कारणो से तैमूर रद्जाबोव के अपना नाम वापस ले लिया इसके कारण फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव का चौंकाने वाला नाम कैंडीडेट में अंतिम समय में शामिल हुआ तो फिर फिर कोरोना के चलते आपातकाल की वजह से करूआना की हवाई यात्रा मुश्किल में पड़ गयी । खैर इन सब कठनाइयों के बावजूद अंततः सभी खिलाड़ी प्रतियोगिता के लिए पहुँच गए है और 1 दिन बाद ही अब हमें शानदार शतरंज देखने को मिलेगा ऐसी उम्मीद है । पढे यह लेख
एकातेरिनबुर्ग ,रूस पूरे विश्व में कोरोना वाइरस के चलते कई बड़े शतरंज मुक़ाबले रद्द हो चुके है पर विश्व शतरंज का सबसे महत्वपूर्ण मुकाबलो में से एक फीडे कैंडीडेट 2020 का आयोजन 16 मार्च से 4 अप्रैल के दौरान होना अब लगभग तय हो चुका है । दरअसल फीडे कैंडीडेट में दुनिया के 8 दिग्गज खिलाड़ियो के बीच डबल राउंड रॉबिन मुक़ाबला खेला जाता है और विजेता खिलाड़ी ही मौजूदा विश्व चैम्पियन को चुनौती प्रस्तुत करता है ।
हालांकि दुनिया भर में फैल रहे कोरोना वाइरस के चलते इस प्रतियोगिता के आयोजन पर संशय के बादल हटाते हुए विश्व शतरंज संघ ( फीडे ) नें इसके आयोजन को हरी झंडी दे दी है । फीडे नें अपने विज्ञप्ति में कहा है की वह रूस की सरकार के साथ मिलकर इस आयोजन के लिए सुरक्षा और स्वास्थ्य संबंधी सभी आवश्यक कदम उठा रहा है ।
दरअसल प्रतियोगिता के 8 खिलाड़ियों में दो खिलाड़ी चीन के होने के कारण इसका आयोजन मुश्किल मे पड़ रहा था पर फीडे नें बताया की चीन के दो खिलाड़ियों में से एक डिंग लीरेन मार्च की शुरुआत में ही रूस पहुँच गए है और अंतर्राष्ट्रीय मानको के अनुसार उन्हे 14 दिनो के लिए डॉक्टर की निगरानी में अलग रखा गया है
We can confirm now that Ding Liren has been admitted through the Russian border control and his delegation is now on its way to a “dacha” on the outskirts of Moscow. https://t.co/QIagVnWGGe
— International Chess Federation (@FIDE_chess) March 2, 2020
जबकि दूसरे खिलाड़ी हाऊ वांग जापान में रहते है और वह भी विशेषज्ञ डॉक्टर की निगरानी में है और दोनों पूरी तरह से स्वस्थ्य है ।
प्रतियोगिता में इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा अमेरिका के फबियानों करूआना के चर्चे सबसे ज्यादा है,कारण दो है पहला वह खिताब के प्रबल दावेदार है दूसरा कुछ दिनो पहले ही कोरोना वाइरस की वजह से उनकी अमेरिका से रूस की यात्रा मुश्किल मे पड़ गयी थी पर वह वह मैच के लिए रूस पहुँच चुके है फीडे नें भी इसके बारे मे जानकारी साझा करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की ।
We are happy to confirm that Fabiano Caruana has already arrived in Yekaterinburg. https://t.co/RAff6Kl1ry
— International Chess Federation (@FIDE_chess) March 13, 2020
नीदरलैंड के अनीश गिरि भले ही दर्शको के फेवरेट ना हो पर अगर वह भी अपने पूरे शबाब मे खेले तो कम से कम कई खिलाड़ियों का खेल बिगाड़कर विजेता बन सकते है
क्या पता फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव को किस्मत अंतिम समय मे खिताब जीतने के लिए ही अंदर लेकर आई हो क्यूंकी अंतिम समय में तैमूर का हटना बड़ा आश्चर्य था
Teimour Radjabov has informed FIDE about his decision to withdraw from the Candidates Tournament, citing personal reasons. According to the regulations, he will be replaced by the French Grandmaster Maxime Vachier-Lagrave:https://t.co/rUgDOl40YA pic.twitter.com/YLeKQDZsEY
— International Chess Federation (@FIDE_chess) March 6, 2020
रूस के इयान नेपोंनियची युवा भी और एक ग्रां प्री जीतकर सभी को अपनी क्षमता का परिचय करा चुके है देखना होगा क्या कैंडीडेट में उनका पहला पड़ाव ही सफलता दिलाएगा और वह खिताब हासिल कर पाएंगे ।
अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक शायद इस सूची में सबसे अनुभवी खिलाड़ी है और अगर वह खिताब जीत भी ले तो किसी को आश्चर्य नहीं होना चाहिए यह उनका तीसरा कैंडीडेट होगा
फोटो - फीडे
वाइल्ड कार्ड के जरिये अलीक्सींकों किरिल अपना पहला कैंडीडेट खेल रहे है ,फीडे विश्व कप में उन्होने हरीकृष्णा को बाहर किया था ऐसे में वह कई उलटफेर कर सकते है
फोटो - फीडे विश्व कप
फीडे द्वारा जारी यह विडियो आपको प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देगा
2020 #FIDECandidates Tournament will open on March 16 in Yekaterinburg.
— International Chess Federation (@FIDE_chess) March 12, 2020
Vachier-Lagrave (2767 🇫🇷)
Ding (2805 🇨🇳)
Giri (2763 🇳🇱)
Grischuk (2777 🇷🇺)
Alekseenko (2698 🇷🇺)
Nepomniachtchi (2774 🇷🇺)
Wang (2762 🇨🇳)
Caruana (2842 🇺🇸)
Everything about the event: https://t.co/LTv6XgCHou pic.twitter.com/uQ0IPOSHlP
Rank | Country | Name | Rating | Score | ||||||||
1-8 | Maxime Vachier-Lagrave | 2767 | 0 | |||||||||
1-8 | Ding Liren | 2805 | 0 | |||||||||
1-8 | Anish Giri | 2763 | 0 | |||||||||
1-8 | Alexander Grischuk | 2777 | 0 | |||||||||
1-8 | Kirill Alekseenko | 2698 | 0 | |||||||||
1-8 | Ian Nepomniachtchi | 2774 | 0 | |||||||||
1-8 | Wang Hao | 2762 | 0 | |||||||||
1-8 | Fabiano Caruana | 2842 | 0 |
प्रतियोगिता में हर खिलाड़ी आपस में अलग रंगो से दो मुक़ाबले खेलेगा और इस प्रकार कुल मिलाकर 14 राउंड खेले जाएँगे । उदघाटन राउंड में मेक्सिम से फबियानों , डिंग से वांग ,अनीश से इयान और ग्रीसचुक से किरिल मुक़ाबला खेलेंगे । कुल पुरुष्कार राशि 5 लाख यूरो मतलब करीब 4 करोड़ रुपेय होगी ।
#FIDECandidates Tournaments
— International Chess Federation (@FIDE_chess) March 7, 2020
1950 Budapest (Bronstein)
1953 Zurich (Smyslov)
1956 Amsterdam (Smyslov)
1959 Yugoslavia (Tal)
1962 Curaçao (Petrosian)
1985 Montpellier (Yusupov, Sokolov, Vaganian)
2013 London (Carlsen)
2014 Khanty (Anand)
2016 Moscow (Karjakin)
2018 Berlin (Caruana) pic.twitter.com/UYgyeVWyUF
फीडे नें कुछ दिन पहले ही अब तक के फीडे कैंडीडेट टूर्नामेंट और उनके विजेता के नाम सबसे सामने रखे थे