रोमांचक फाइनल में कार्लसन बने क्रिप्टो कप विजेता
विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन नें एक बार फिर यह साबित किया की जीत उनके लिए कितने मायने रखती है । एफ़टीएक्स क्रिप्टो कप के फाइनल मुक़ाबले मे उन्होने वेसली सो को सांसरोधक मुक़ाबले मे 4-3 से पराजित करते हुए लगातार दूसरी बार चैम्पियन चैस टूर का खिताब अपने नाम कर लिया । वेसली सो के खिलाफ दो फाइनल हार चुके मेगनस नें इस बार खिताब तो जीता पर यह भी उनके लिए आसानी से नहीं आया । रैपिड मुक़ाबले मे एक बार फिर परिणाम नहीं निकला और टाईब्रेक से विजेता का निर्णय हुआ , ब्लिट्ज़ टाईब्रेक के पहले मैच मे कार्लसन वेसली से हार गए और लगा तीसरी बार वेसली खिताब जीत जाएँगे पर कार्लसन नें इसके बाद शानदार वापसी करते हुए पहले ब्लिट्ज़ जीत स्कोर बराबर किया और फिर उसके बाद अरमागोदेन मुक़ाबला जीत आखिरकार वेसली को फाइनल मे हराकर एक बार फिर अपना वर्चस्व स्थापित किया । देखे विडियो पढे यह लेख
क्रिप्टो कप शतरंज – वेसली सो को हराकर मेगनस कार्लसन बने विजेता
विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन नें एक बेहद रोमांचक और कांटे के मुक़ाबले मे यूएसए के वेसली सो को पराजित करते हुए 3 लाख 20 हजार डॉलर इनामी राशि वाले क्रिप्टो कप इंटरनेशनल शतरंज का खिताब अपने नाम कर लिया ।
वेसली सो से इससे पहले नवंबर मे स्किलिंग ओपन और फिर फरबरी मे ओपरा कप का फाइनल हार चुके मेगनस कार्लसन के उपर जीत का दबाव था और फाइनल मे एक समय ऐसा भी आया जब लगा की कार्लसन तीसरी बार ख़िताबी हार के करीब है पर उन्होने शानदार वापसी करते हुए टाईब्रेक मे खिताब अपने नाम किया
। दोनों के बीच चार रैपिड मुकाबलों मे पहले मुक़ाबले मे सफ़ेद मोहरो से कार्लसन नें क्यूजीडी ओपनिंग मे अपने बेहतरीन एंडगेम के दम पर 39 चालों मे वेसली को हराकर 1-0 से बढ़त हासिल कर ली पर अगले ही मुक़ाबले मे काले मोहरो से सिसिलियन ओपनिंग मे उन्हे वेसली से 40 चालों मे हार का सामना करना पड़ा और स्कोर 1-1 हो गया इसके बाद दोनों खिलाड़ी बेहद सम्हलकर खेले और अगले दोनों रैपिड ड्रॉ रहने से स्कोर 2-2 हो गया और परिणाम टाईब्रेक पर निर्भर हो गया ।
टाईब्रेक मे पहले 5 मिनट प्रति खिलाड़ी के दो ब्लिट्ज़ मुक़ाबले हुए । पहले मुक़ाबले मे वेसली सो नें कार्लसन को गलत ओपनिंग के चुनाव और फिर खेल की 26वीं चाल मे वजीर खोने की गलती के चलते 39 चालों मे मात देते हुए 1-0 की बढ़त हासिल कर ली और 3-2 से आगे हो गए ऐसे मे कार्लसन के पास वापस जीतने के अलावा कोई उपाय नहीं था और उन्होने सिसिलियन ओपेनिंग मे काले मोहरो से वापसी करते हुए 36 चालों मे खेल जीत एक बार फिर स्कोर बराबर कर दिया ।
ऐसे मे खिताब का निर्धारण हुए अरमागोदेन टाईब्रेक से जिसमें कार्लसन नें वेसली सो को इटेलिअन ओपनिंग मे शानदार आक्रमण से 44 चालों मे पराजित करते हुए 4-3 से खिताब अपने नाम कर लिया
YES!! YES!! YESSS!! pic.twitter.com/KgSfUEH2wE
— Magnus Carlsen (@MagnusCarlsen) May 31, 2021
देखे हिन्दी चेसबेस इंडिया पर इस अरमागोदेन मुक़ाबले के लाइव विश्लेषण को
और वेसली सो को उपविजेता के स्थान से संतोष करना पड़ा ।
रूस के इयान नेपोंनियची अजरबैजान के तैमूर रद्जाबोव को हराकर तीसरा स्थान हासिल किया ।
देखे फाइनल मुक़ाबले का पूरा लाइव विडियो विश्लेषण
अंतिम परिणाम
टूर की अंक तालिका