क्रिप्टो कप : कार्लसन और नेपो की टक्कर पर है नजर
कल से शुरू हो रहे क्रिप्टो कप शतरंज मे दुनिया के शीर्ष 10 खिलाड़ियों समेत कुल 16 खिलाड़ी भाग लेने जा रहे है पर सबकी नजरे लगी हुई विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन और उनके ताज को चुनौती देने जा रहे इयान नेपोंनियची के मुक़ाबले मे । नेपोंनियची के फीडे कैंडीडेट टूर्नामेंट जीतने के बाद यह पहला मौका होगा जब यह दोनों खिलाड़ी एक दूसरे के आमने सामने होंगे , ऐसे मे देखना है की अब दोनों का खेल के प्रति नजरिया और ओपनिंग का चुनाव कैसा रहेगा , साथ ही एक दूसरे के खिलाफ दोनों ही एक मनोवैज्ञानिक बढ़त बनाने की कोशिश तो करेंगे ही । पढे यह लेख
क्रिप्टो कप शतरंज – कार्लसन और नेपोम्नियची मुक़ाबले पर नजर
चैम्पियन चैस टूर के सातवें पड़ाव और अब तक के सबसे मजबूत टूर्नामेंट माने जा रहे क्रिप्टो कप शतरंज मे रविवार रात विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन और आने वाली विश्व चैम्पियनशिप मे उनके ताज को चुनौती देने जा रहे रूस के नेपोंनियची के बीच दूसरे राउंड मे मुक़ाबला होगा जिस पर सबकी नजरे टिकी है
क्यूंकी नेपोंनियची के चैलेंजर बनने के बाद यह पहला मौका है जब दोनों खिलाड़ी आमने सामने होंगे ।
इस वर्ष नवंबर के अंतिम सप्ताह से दोनों खिलाड़ी दुबई एक्स्पो मे विश्व चैंपियनशिप खेलेंगे
प्रतियोगिता मे इस बार दुनिया के सभी टॉप 10 खिलाड़ी खेल रहे है साथ ही 6 अन्य खिलाड़ियों को मौका दिया गया है । रैपिड मुकाबलों मे 10 मिनट +15 सेकंड प्रति चाल के हिसाब से सभी खिलाड़ी राउंड रॉबिन आधार पर 15 राउंड खेलेंगे और इसके बाद शीर्ष 8 खिलाड़ी अगले दौर मे पहुँच जाएँगे । अगले माह जून मे जहां इंडियन ओपन मे चार भारतीय टूर मे नजर आएंगे तो इस टूर्नामेंट मे कोई भी भारतीय खिलाड़ी नहीं खेल रहे है ।
कार्लसन और नेपोम्नियची के अलावा ,यूएस के फबियानों करूआना ,लेवोन अरोनियन , वेसली सो और हिकारु नाकामुरा , रूस के अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक ,डेनियल डुबोव ,पीटर स्वीडलर , नीदरलैंड के अनीश गिरि ,अजरबैजान के ममेद्यारोव और तैमूर रद्जाबोव ,फ्रांस के मकसीम लागरेव ,फीडे के अलीरेजा फिरौजा और अर्जेन्टीना के आलोन पीचोट भी प्ले ऑफ मे जगह बनाने की भरपूर कोशिश करेंगे ।
हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर होगा सीधा विश्लेषण
कल रात 8.30 बजे से देखे सीधा प्रसारण