तीसरी बार होगा कार्लसन - वेसली के बीच फाइनल
चैम्पियन चैस टूर के छठे पड़ाव और अब तक के सबसे मजबूत ऑनलाइन टूर्नामेंट कहे जाने वाले क्रिप्टो कप का फाइनल मुक़ाबला एक बार फिर सभी के लिए बेहद खास बन गया है क्यूंकी नवंबर से शुरू हुए इस टूर मे यह तीसरा मौका है जब कार्लसन और वेसली सो दोनों खिलाड़ी फाइनल मे टकरा रहे है , बड़ी बात यह है की आमतौर पर फाइनल जीतने वाले कार्लसन इन दोनों ही मौको पर वेसली सो के हाथो पराजित हुए है । कल खेले गए सेमी फाइनल मुक़ाबले के दूसरे दिन कार्लसन नें तैमूर रद्जाबोव को 3-1 से मात दी तो वेसली सो नें जीत के लिए आवश्यक 2 अंक नेपोमनियची के खिलाफ आसानी से बना लिए । अब देखना होगा की क्या कार्लसन इस बार वेसली के खिलाफ हिसाब बराबर करने की ओर बढ़ेंगे । देखे विडियो और पढे यह लेख
क्रिप्टो कप शतरंज – कार्लसन और वेसली सो फाइनल में
3 लाख 20 हजार डॉलर इनामी राशि वाले चैम्पियन चैस टूर के छठे पड़ाव क्रिप्टो कप ऑनलाइन शतरंज टूर्नामेंट के फाइनल मे रेकॉर्ड तीसरी बार मौजूदा विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन और यूएसए के वेसली सो के बीच मुक़ाबला खेला जाएगा । इसके पहले दो बार इनके बीच फाइनल हुआ जिसमें वेसली सो नें जीत हासिल कर सभी को चौंका दिया था , सबसे पहले नवंबर 2020 मे वेसली सो नें स्किलिंग ओपेन तो फरबरी 2021 मे ओपेरा यूरो रैपिड मे कार्लसन को मात दी थी ।
सेमी फाइनल मुक़ाबले मे मेगनस कार्लसन और अजरबैजान के तैमूर रद्जाबोव के बीच पहले दिन स्कोर 2-2 रहने के बाद सबकी निगाहे दूसरे दिन के खेल पर थी और दूसरा दिन पूरी तरह कार्लसन के नाम रहा जहां उन्होने रद्जाबोव को 3-1 से हराकर फाइनल मे जगह बना ली ।
दूसरे सेमी फाइनल मे पहले दिन बढ़त बनाने वाले वेसली सो को रूस के इयान नेपोंनियची के सामने सिर्फ 2 अंक और जुटाने थे और उन्होने दूसरे दिन दो ड्रॉ और 1 जीत से दिन अपने नाम करते हुए फाइनल मे प्रवेश कर लिया ।
अब फाइनल वेसली कार्लसन तो तीसरे स्थान के लिए रद्जाबोव और नेपोंनियची मुक़ाबला खेलेंगे ।
हिन्दी चेसबेस इंडिया का सेमी फाइनल का लाइव विडियो विश्लेषण
देखे आज का सीधा प्रसारण