chessbase india logo

फीडे ऑनलाइन नेशन्स कप - विश्वनाथन आनंद के नेत्तृत्व में खेलगी मजबूत भारतीय टीम

by Niklesh Jain - 24/04/2020

अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ और ने जब से ऑनलाइन नेशन कप की घोषणा की है तभी से शतरंज प्रेमी यह जानना चाह रहे है की आखिर भारतीय टीम मे कौन कौन खिलाड़ी खेलेगा । तो आपको बता दे की इस पाने तरह की पहली ऑनलाइन प्रतियोगिता मे भारत की ओर से उसकी सबसे अनुभवी और मजबूत टीम उतरने जा रही है । पाँच बार के विश्व विजेता विश्वनाथन आनंद का नाम तो पहले ही सामने आ गया था आज बाकी के नामों से भी पर्दा उठ गया । आनंद के अलावा विदित गुजराती ,पेंटाला हरिकृष्णा और कोनेरु हम्पी को शामिल किया गया जबकि अतिरिक्त खिलाड़ी के तौर पर अधिबन भास्करन और हरिका द्रोणावल्ली को शामिल किया गया है ।पढे यह लेख 

भारतीय टीम के सलाहकार के तौर पर पूर्व विश्व चैम्पियन रूस के ब्लादिमीर क्रामनिक भी टीम से जुड़े रहेंगे । भारत के अलावा तीन अन्य देश रूस ,चीन और अमेरिका की टीम को प्रतियोगिता के लिए चुना गया है । जबकि एक टीम सभी यूरोप के देशो का तो एक टीम रेस्ट ऑफ थे वर्ल्ड का प्रतिनिधित्व करेगी । यह एक टीम चैंपियनशिप होगी जो की 5 से 10 मई, 2020 के दौरान आयोजित की जाएगी । 

( सभी फोटो - फीडे प्रेस रिलीज )

फीडे प्रेस रिलीज - विश्व शतरंज संघ नें अपनी प्रेस रिलीज में सभी छह टीम की घोषणा कर दी है 

2717 औसत रेटिंग वाली रैपिड चीन की टीम को प्रतियोगिता में टॉप सीड मिली है ,टीम में डिंग लीरेन ,वाङ हाउ ,वे यी ,हाउ ईफ़ान मुख्य चार में होंगे जबकि यू यांगी और जू  वेंजून अतिरिक्त खिलाड़ी के तौर पर टीम में होंगे ।

 

2687 औसत रेटिंग के साथ सयुंक्त यूरोप की टीम को दूसरी सीड मिली है । टीम में मेक्सिम लाग्रेव ,लेवान आरोनियन ,अनीश गिरि ,अन्ना मुयज्यचुक मुख्य चार स्थानो पर तो जान डुड़ा और नाना दगनिडजे अतिरिक्त खिलाड़ी के तौर पर शामिल किए गए है । 

 

2662 औसत रेटिंग वाली रूस की की टीम को तीसरी वरीयता मिली है टीम में प्रमुख खिलाड़ियो के तौर पर इयान नेपोमनियची ,आर्टेमिव ब्लादिस्लाव ,सेरगी कार्याकिन ,आलेक्सान्द्रा गोरयाचकिना है जबकि आन्द्रे दिमित्रकीन और गिरया ओलगा अतिरिक्त खिलाड़ियों की जगह शामिल किए गए है 

 

2641 औसत रेटिंग के साथ अमेरिका की टीम को चौंथी वरीयता मिली है टीम में फबियानों करूआना ,हिकारु नाकामुरा ,वेसली सो ,इरिना कृष प्रमुख खिलाड़ियों के तौर पर शामिल है जबकि दोमिंगेज पेरेज और अन्ना ज़्हतोंसिख अतिरिक्त खिलाड़ी के तौर पर टीम में है 

 

इसके बाद है हमारी टीम का नंबर ,भारत की टीम को भले ही 2605 औसत रेटिंग के साथ पाँचवी सीड है पर यह टीम दरअसल खिताब हासिल करने की भी क्षमता रखती है , टीम में 5 बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद ,विदित गुजराती ,पेंटाला हरिकृष्णा और वर्तमान विश्व रैपिड चैम्पियन कोनेरु हम्पी मुख्य खिलाड़ी के तौर पर शामिल है जबकि अधिबन भास्करन और हरिका को अतिरिक्त खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया गया है 

 


2597 औसत रेटिंग वाली

रेस्ट ऑफ थे वर्ल्ड टीम में अजरबैजान के  तिमूर रद्जाबोव शीर्ष खिलाड़ी होंगे उनके अलावा ,फीडे के अलीरेजा फिरौजा ,मिश्र के अमीन बासेम ,उक्रेन की मारिया मुजयचूक मुख्य खिलाड़ी होंगे जबकि पेरु के जॉर्ज कोरी और कजाकिस्तान की सदुकास्सोवा दिनारा अतिरिक्त खिलाड़ी के तौर पर होंगे 

 

इस पूरी खबर को सुनने के लिए देखे शतरंज समाचार 

 

 



Contact Us