फीडे नेशन्स कप:R-5&6: आनंद की दहाड़ पर फिर भी नहीं जीते हम
कहते है की टीम चैंपियनशिप में किसी एक खिलाड़ी की लय से ज्यादा महत्वपूर्ण यह होता है की कुल मिलाकर आपकी टीम कैसा प्रदर्शन कर रही है मतलब हर खिलाड़ी का योगदान अहम होता है । फीडे नेशंस कप में भारत के लिए कुछ ऐसा ही अब तक देखने को मिला है ,टीम इंडिया अभी तक हुए छह राउंड में एक भी मुक़ाबला जीत नहीं सकी है ,दो मुक़ाबले ड्रॉ रहे है जबकि चार में भारत को हार का सामना करना पड़ा है । तीसरे दिन राउंड 5 में जहां भारत विश्वनाथन आनंद की नेपोमनियाची पर शानदार जीत से रूस के खिलाफ आगे बढ़ रहा था हरिकृष्णा की अप्रत्याशित हार से ड्रॉ पर रुक गया तो राउंड 6 में अमेरिका के खिलाफ अधिबन की हार से सम्हल नहीं पाया और हार गया । भारतीय टीम में अब तक विश्वनाथन आनंद और कोनेरु हम्पी ही जीत हासिल कर पाये है ,जबकि टीम के रूप में प्रदर्शन नहीं कर पाना ही हमारी समस्या बनी हुई है । क्या भारत अपने अंतिम चार राउंड में अपनी स्थिति में सुधार करेगा इस पर नजर रहेगी ।
फीडे नेशन्स कप शतरंज – सिर्फ 17 चालों में जीते आनंद ,फिर भी नहीं जीता भारत
देखे राउंड 5 और 6 के सीधे विश्लेषण का विडियो
हिन्दी चेसबेस इंडिया के सौजन्य से
राउंड 5 - भारत vs रूस
कोरोना वायरस के कारण जर्मनी में फसे आनंद वहाँ बैठकर भी देश के लिए ऑनलाइन शतरंज मुक़ाबले जीतकर देश को गौरान्वित कर रहे है । फीडे ऑनलाइन नेशन्स कप में भारत के निराशाजनक प्रदर्शन जारी है और टीम तीसरे दिन भी कोई जीत हासिल नहीं कर सकी टीम नें रूस के साथ 2-2 से ड्रॉ खेला तो अमेरिका के खिलाफ उसे 1.5-2.5 से हार झेलनी पड़ी ।
तीसरे दिन हुए पांचवे राउंड में मात्र शुरुआती 10 मिनट के खेल में भी पहले बोर्ड पर खेल रहे भारत के 5 बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद नें रूस के दिग्गज खिलाड़ी विश्व नंबर 5 इयान नेपोमनियची को मात्र 17 चालों में हराते हुए तहलका मचा दिया ,अब तक यह इस टूर्नामेंट की सबसे तेज जीत थी ।
देखे इस मैच का विडियो विश्लेषण
तीसरे बोर्ड पर अधिबन भास्करन नें दिग्गज सेरगी कार्याकिन को ड्रॉ पर रोकते हुए स्कोर 1.5-0.5 कर दिया ।
चौंथे बोर्ड पर टूर्नामेंट में अपना पहला मुक़ाबला खेल रही हरिका द्रोणावल्ली नें गिरिया ओलगा से ड्रॉ खेलते हुए स्कोर 2-2 कर दिया
ऐसे में नजरे थी जीत के आधा अंक के लिए पेंटाला हरीकृष्णा पर जो आर्टेमिव ब्लादिस्लाव से बेहतर स्थिति में थे पर अंत में भारत जोरदार झटका लगा जब एक बार फिर समय के दबाव में हरिकृष्णा गलतियाँ करते गए और मुक़ाबला हार गए । हालांकि अंत मे हरिकृष्णा माऊस स्लिप की वजह से घोड़े को गलत चल गए पर कारण उनका समय के दबाव मे आना ही था ।
राउंड 6 भारत vs अमेरिका
छठे राउंड में भारत के सामने अमेरिका था और इस बार पहले परिणाम आए दूसरे बोर्ड पर जहां विदित नें विश्व नंबर 2 फबियानों करूआना को ड्रॉ पर रोक कर आधा अंक दिलाया तो कोनेरु हम्पी नें चौंथे बोर्ड पर इरिना कृश से मुक़ाबला ड्रॉ खेलकर स्कोर 1-1 कर दिया ।
तीसरे बोर्ड पर अधिबन भास्करन को वेसली सो के हाथो पराजय का सामना करना पड़ा
ऐसे में सबकी नजरे पहले बोर्ड पर विश्वनाथन आनंद और हिकारु नाकामुरा के मुक़ाबले पर थी जहां आनंद जीत के लिए बहुत ज़ोर लगा रहे थे पर आखिरकार मुक़ाबला ड्रॉ रहा और भारत 1.5-2.5 से अमेरिका के खिलाफ हार गया ।
राउंड 6 की समाप्ती पर चीन 11 अंक लेकर पहले ,यूरोप 9 अंक लेकर दूसरे तो अमेरिका 7 अंक लेकर तीसरे स्थान पर चल रहा है ,जबकि रूस 5 अंक के साथ चौंथे स्थान पर है ,भारत फिलहाल 2 अंक के साथ पांचवे तो रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड 2 अंको के साथ ही अंतिम स्थान पर है ।
देखे राउंड 7 और 8 का लाइव विश्लेषण
देखे अभी तक के सभी मुक़ाबले