फीडे नेशन्स कप :R-7&8 भारत की मिली पहली जीत
फीडे नेशन्स कप का चौंथा दिन आखिरकार भारत के लिए जीत की खबर लेकर आया । पहले छह मैच में चार हार और दो ड्रॉ हासिल करने वाली भारतीय टीम नें आखिरकार सातवे राउंड में रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड की टीम को मात देते हुए प्रतियोगिता में पहली बार जीत का स्वाद चखा ,भारत नें इस मैच को 2.5-1.5 के अंतर से जीता और इस मैच में विश्वनाथन आनंद और पेंटाला हरिकृष्णा नें खास योगदान दिया । आठवे राउंड में भी भारत जीत के बेहद करीब पहुँच गया जब विदित की जीत के सहारे भारत यूरोप से 2-1 से आगे चल रहा था पर दुर्भाग्य से हरिकृष्णा जान डूड़ा से ड्रॉ मैच हार गए और स्कोर 2-2 रहा । इस परिणाम से भारत अब सयुंक्त चौंथे स्थान पर पहुँच गया है और नौवे और दसवें राउंड में जीत भारत को और आगे ले जा सकते है । पढे यह लेख
फीडे नेशन्स कप - आनंद हरिकृष्णा के बेहतरीन प्रदर्शन से भारत नें शेष विश्व को किया पराजित
देखे तीसरे दिन के खेल का लाइव विडियो विश्लेषण
हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल के सौजन्य से
फीडे ऑनलाइन नेशंस कप में भारत नें आखिरकार जीत का स्वाद चख ही लिया । भारत नें प्रतियोगिता के सातवे राउंड में रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड को पराजित कर दिया ।
पहले बोर्ड पर सफ़ेद मोहरो से खेल रहे विश्वनाथन आनंद नें एक बार फिर भारत को अच्छी शुरुआत दी और फीडे विश्व कप विजेता तैमूर रद्जाबोव की ओपेनिंग की एक गलती का फायदा उठाते हुए उन्हे वापसी का कोई मौका नहीं दिया और मैच जीतकर भारत को 1-0 से आगे कर दिया
देखे इस जीत का विडियो विश्लेषण हिन्दी चेसबेस इंडिया के सौजन्य से
तीसरे बोर्ड पर सफ़ेद मोहरो से खेल रहे पेंटाला हरिकृष्णा नें कल ही हार से उबरते हुए कोरी जॉर्ज को मात देते हुए भारत को 2-0 से आगे कर दिया
ऐसे में काले मोहरो से चौंथे बोर्ड पर खेल रही हरिका द्रोणावल्ली नें मारिया मुजयचूक से ड्रॉ खेलते हुए बढ़त को 2.5-0.5 करते हुए जीत तय कर दी
हालांकि दूसरे बोर्ड पर काले मोहरो से खेल रहे विदित गुजराती की अलीरेजा फिरौजा के खिलाफ एक जीते मैच में हार से भारत के जीत का अंतर 2.5-1.5 रहा ।
आठवे राउंड में भारत के सामने थी दूसरे स्थान पर चल रही यूरोप की टीम और ऐसे में भारत के सामने अपनी पिछली हार का हिसाब बराबर करने का उद्देश्य था ।
पहले बोर्ड पर विश्वनाथन आनंद एक बार फिर काले मोहरो से अभेद्य दीवार बने रहे और विश्व नंबर 4 मकसीम लागरेव से उन्होने एक अच्छा ड्रॉ खेला
तो दूसरे बोर्ड पर विदित गुजराती नें पूर्व विश्व कप विजेता लेवान आरोनियन को हराकर भारत को 1.5-0.5 से आगे कर दिया ।विदित की आरोनियन के उपर ये किसी भी फॉर्मेट में पहली जीत रही । विदित के खेल का स्तर लाजबाब रहा और करूआना की ओपेनिंग से प्रेरित उनका यह मुक़ाबला काफी कुछ सिखाता है
चौंथे बोर्ड पर कोनेरु हम्पी नें अन्ना मुजयचूक से ड्रॉ खेलते हुए स्कोर 2-1 कर दिया
एक बार फिर नजर थी हरिकृष्णा के मैच में जो बहुत अच्छा खेलने के बाद भी जान दूड़ा से मुक़ाबला हार गए और इस तरह भारत और यूरोप के बीच मुक़ाबला 2-2 से ड्रॉ रहा
राउंड 8 के बाद चीन की टीम अब चीन की टीम अपराजित ढंग से 15 अंको के साथ पहले ही सुपर फ़ाइनल पहुँच गयी है । जबकि दूसरे स्थान पर काबिज अमेरिका 11 अंक और तीसरे स्थान पर काबिज यूरोप 10 अंको के साथ फ़ाइनल पहुँचने की दौड़ में है । रूस और भारत 5 अंको के साथ क्रमशः चौंथे स्थान पर है जबकि 2 अंक के साथ रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड अंतिम स्थान पर है ।
देखे फीडे नेशन्स कप पांचवे दिन का सीधा प्रसारण
जुड़े हिन्दी चेसबेस इंडिया चैनल से