chessbase india logo

फीडे कैंडीडेट्स : 11वां राउंड थोड़ी देर में शुरू ! गुकेश , प्रज्ञानन्दा , विदित सबके पास है मौका

by Niklesh Jain - 17/04/2024

बस कुछ ही देर में फीडे कैंडिडैट शतरंज का ग्यारहवाँ राउंड शुरू हो जाएगा अब तक इस टूर्नामेंट में दस राउंड सम्पन्न हो चुके है और अब यह प्रतिष्ठित खिताब कौन जीतेगा इसकी दौड़ और रोमांचक हो गयी है , फिलहाल भारत के डी गुकेश और रूस के यान नेपोमनिशी 6 अंक बनाकर सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है पर उनके ठीक पीछे आर प्रज्ञानन्दा , हिकारु नाकामुरा और फबियानों करूआना 5.5 अंको पर है ऐसे में इन पाँच खिलाड़ियों में कोई भी खिताब जीत सकता है वहीं 5 अंको पर खेल रहे  विदित गुजराती भी अगर लगातार दो जीत दर्ज करे तो वह भी इतिहास बनाने में सक्षम है । दसवें राउंड में गुकेश नें नेपोमनिशी से और प्रज्ञानन्दा नें विदित गुजराती से बाजी ड्रॉ खेली जबकि नाकामुरा और करूआना नें जीत दर्ज की । पढे यह लेख Photo : FIDE/Michal Walusza

फीडे कैंडीडेट्स शतरंज : गुकेश और नेपोमनिशी नें खेला ड्रॉ , दोनों सयुंक्त बढ़त पर 

टोरंटो,कनाडा फीडे कैंडिडैट शतरंज में दसवें राउंड के मुकाबलों के बाद भारत के डी गुकेश और रूस के यान नेपोमनिशी 6 अंक बनाकर सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है। दसवें राउंड में सबकी नजरे थी गुकेश और नेपोमनिशी के बीच होने वाले मुक़ाबले पर , काले मोहरो से खेल रहे गुकेश नें नेपोमनिशी के खिलाफ राय लोपेज ओपनिंग में संतुलित खेल दिखाया और लगातार मोहरो की अदला बदली के बीच 39 चालों में बाजी ड्रॉ रही ।

वहीं इस टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों के बीच होने वाला आखिरी मुक़ाबला था प्रज्ञानन्दा आर और विदित गुजराती के बीच, इटेलिअन ओपनिंग में खेली गयी यह बाजी भी 39 चालों में बेनतीजा रही । 

अन्य दो मुक़ाबले यूएसए के खिलाड़ियों के नाम रहे और यूएसए के हिकारु नाकामुरा नें अजरबैजान के निजत अबासोव को

और फबियानों करूआना नें फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा को पराजित करते हुए टूर्नामेंट में अभी भी अपनी ख़िताबी उम्मीद को कायम रखा है । 

दस राउंड के बाद गुकेश और नेपोमनिशी 6 अंको पर , प्रज्ञानन्दा , नाकामुरा और करूआना 5.5 अंको पर , विदित गुजराती 5 अंको पर, अलीरेज़ा 3.5 अंको पर और अबासोव 3 अंको पर खेल रहे है । 14 राउंड के इस टूर्नामेंट में अब एक दिन के विश्राम के बाद मुक़ाबले खेले जाएँगे । 

Rank after Round 10

Rk.SNo NameFEDRtgPts. TB1  TB2  TB3 
14
GMGukesh, DIND2743630,2530
27
GMNepomniachtchi, IanFID2758627,5020
36
GMPraggnanandhaa, RIND27475,525,5020
48
GMNakamura, HikaruUSA27895,525,0030
51
GMCaruana, FabianoUSA28035,523,7520
65
GMVidit, Santosh GujrathiIND2727524,5030
73
GMFirouzja, AlirezaFRA27603,518,7510
82
GMAbasov, NijatAZE2632315,7500


इससे पहले नौवे राउंड में भारत के विदित गुजराती एक बार फिर से हार के बाद जीत से वापसी करते नजर आए और उन्होने इस टूर्नामेंट में दूसरी बार भी विश्व के नंबर 3 खिलाड़ी यूएसए के हिकारु नाकामुरा को पराजित कर दिया । सफ़ेद मोहरो से इटेलिअन ओपनिंग में आई इस जीत के साथ ही विदित अब 4.5 अंक बनाकर नाकामुरा और उनके हमवतन फबियानों करूआना के साथ सयुंक्त तीसरे स्थान पर पहुँच गए है , इस राउंड में शीर्ष वरीय करूआना को अंतिम वरीय अजर बैजान के निजत अबासोव नें ड्रॉ पर रोक लिया ।

राउंड 10 के मुक़ाबले का पूरा हिन्दी में आंखो देखा हाल 

देखे राउंड 11 का विश्लेषण अब से थोड़ी देर में 




Contact Us