FRESH BOOK TITLES IN THE SHOP

NEW ARRIVALS

Checkout Now!

Books

फीडे कैंडीडेट्स:R2&3 : विदित , गुकेश , प्रज्ञानन्दा सबने दिखाया दम

by Niklesh Jain - 07/04/2024

वैसे तो फीडे कैंडीडेट्स शतरंज में अब तक सिर्फ तीन ही राउंड खेले गए है पर इन तीन राउंड में ही पुरुष खिलाड़ियों में भारतीय खिलाड़ियों नें बेहतरीन मुक़ाबले खेले है और फिलहाल सबकी नजर तीनों भारतीय गुकेश ,प्रज्ञानन्दा और विदित पर लगी हुई है । दूसरे राउंड में विदित गुजराती नें हिकारु नाकामुरा को मात देकर सभी को चौंकाया तो ,गुकेश नें अपनी पुरानी प्रतिद्वंदिता कायम रखते हुए प्रज्ञानन्दा को मात दी ,फिर तीसरे राउंड में प्रज्ञानन्दा नें विदित को पराजित करते हुए शानदार वापसी की ,कुलमिलाकर पहले तीन राउंड से ही यह बात साबित हो रही है की पहली बार कैंडिडैट खेल रहे भारतीय खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में बिना दबाव के खुलकर शतरंज खेलने के इरादे से यहाँ आए है और अगर किसी भारतीय नें ही इस खिताब को जीत लिया तो यह एक नया इतिहास होगा । पढे यह लेख Photo : FIDE/Michal Walusza



फीडे कैंडिडैट : 3 राउंड के बाद गुकेश सयुंक्त बढ़त पर , विदित और प्रज्ञानन्दा नें हासिल किए तीनों परिणाम 

सबसे पहले दोस्तो इस लेख को देरी से लिखने के लिए मैं आपसे क्षमा चाहता हूँ और अब से आपको राउंड के तत्काल बाद ही लेख पढ़ने को मिले ऐसा प्रयास रहेगा 

सबसे पहले जानते है की राउंड 2 में क्या हुआ था 

फीडे कैंडिडैट शतरंज का दूसरा राउंड पुरुष वर्ग में एक तूफान लेकर आया और चारो मुक़ाबले के परिणाम जीत या हार के तौर पर सामने आए ।

सबसे बड़ा उलटफेर किया भारत के विदित गुजराती नें जिन्होने दूसरे वरीय और खिताब के प्रबल दावेदार यूएसए के हिकारु नाकामुरा को पराजित करते हुए सयुंक्त बढ़त में स्थान बना लिया है । विदित नें काले मोहरो से राय लोपेज ओपनिंग में शानदार खेल दिखाते हुए मात्र 29 चालों में जीत दर्ज की ।

भारत के दो अन्य खिलाड़ी आर प्रज्ञानन्दा और डी गुकेश के बीच मुक़ाबला खेला गया जिसमें एक बार फिर गुकेश नें क्लासिकल शतरंज में प्रज्ञानन्दा पर जीत दर्ज की , गुकेश नें बोगो इंडियन ओपनिंग में प्रज्ञानन्दा को 33 चालों में पराजित करते हुए जीत दर्ज की और गुकेश भी सयुंक्त बढ़त में शामिल हो गए ।

अन्य दो मुकाबलों में यूएसए के फबियानों करूआना नें अजरबैजान के निजत अबासोव को मात दी 

और रूस के यान नेपोमनिशी नें फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा को पराजित किया 

वहीं महिला वर्ग में भारत की कोनेरु हम्पी नें रूस की लागनों काटेरयना से बाजी ड्रॉ खेली

तो चीन की तान ज़्होंगाई नें भारत की आर वैशाली को मात देते हुए एकल बढ़त बना ली ।

तीसरा राउंड 

फीडे कैंडीडेट्स शतरंज : भाई बहन की जोड़ी - प्रज्ञानन्दा – वैशाली की जीत से वापसी 

फीडे कैंडिडैट शतरंज का तीसरे राउंड में एक बार फिर भारतीय खिलाड़ियों नें कई रोमांचक मुक़ाबले खेले । सबसे ज्यादा चर्चा रही भाई बहन की जोड़ी प्रज्ञानन्दा और वैशाली की जिन्हे दूसरे राउंड में हार का सामना करना पड़ा था । प्रज्ञानन्दा नें तीसरे राउंड में हमवतन विदित गुजराती को पराजित करते हुए शानदार वासपी की ,

राय लोपेज ओपनिंग में प्रज्ञानन्दा नें विदित को काले मोहरो से 45 चालों में पराजित करते हुए शानदार वापसी की ।

अन्य मुकाबलों में भारत के डी गुकेश नें रूस के यान नेपोमनिशी से ,

यूएसए के फबियानों करूआना नें फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा से

और यूएसए के हिकारु नाकामुरा नें अजरबैजान के निजत अबासोव से बाजी ड्रॉ खेली ।

फिलहाल तीन राउंड के बाद गुकेश , करूआना और नेपोमनिशी दो अंक बनाकर सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है । 

Rank after Round 3

Rk.SNo NameFEDRtgPts. TB1  TB2  TB3 
14
GMGukesh, DIND274323,2510
7
GMNepomniachtchi, IanFID275822,5010
1
GMCaruana, FabianoUSA280322,0010
46
GMPraggnanandhaa, RIND27471,52,0011
5
GMVidit, Santosh GujrathiIND27271,52,0010
63
GMFirouzja, AlirezaFRA276011,7500
2
GMAbasov, NijatAZE263211,5000
8
GMNakamura, HikaruUSA278911,5000

महिला वर्ग में भारत की आर वैशाली नें शानदार वापसी की और उन्होने बुल्गारिया की नुर्गयुल शालिमोवा को पराजित किया

जबकि भारत की शीर्ष खिलाड़ी कोनेरु हम्पी ने सबसे आगे चल रही चीन की तान ज़्होंगाई से बाजी ड्रॉ खेली । 

Rank after Round 3

Rk.SNo NameFEDRtgPts. TB1  TB2  TB3 
16
GMTan, ZhongyiCHN25212,53,2520
21
GMGoryachkina, AleksandraFID255322,2510
35
GMKoneru, HumpyIND25461,52,7500
8
GMLagno, KaterynaFID25421,52,2500
4
IMVaishali, RameshbabuIND24751,51,7510
63
GMLei, TingjieCHN255011,5000
2
GMMuzychuk, AnnaUKR252011,2500
7
IMSalimova, NurgyulBUL243211,0000

 





Contact Us