chessbase india logo

फीडे कैंडीडेट्स R4 &5 : गुकेश सयुंक्त बढ़त पर

by Niklesh Jain - 10/04/2024

फीडे कैंडिडैट शतरंज में अब तक खेले गए पाँच राउंड के बाद दो खिलाड़ी भारत के डी गुकेश और रूस के यान नेपोमनिशी 2 जीत और 3 ड्रॉ के साथ कुल 3.5 अंक बनाकर सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है जबकि उनके अलावा फबियानों करूआना भी अपराजित रहते हुए 3 अंक बनाकर खेल रहे है , वैसे तो इन तीनों नें एक अच्छी शुरुआत कर ली है पर अभी भी टूर्नामेंट में 9 राउंड और खेले जाने है और ऐसे में समीकरण बदलने में  कुछ राउंड ही बहुत होंगे , पांचवें राउंड में गुकेश नें निजत अबासोव के खिलाफ एक मैराथन बाजी वजीर के एंडगेम में जीती जबकि एक राउंड पहले उन्होने इसी एंडगेम में बचाव करते हुए फबियानों करूआना को ड्रॉ पर रोका था । पांचवें राउंड में  विदित दो हार के बाद जीत के करीब पहुँच कर भी ड्रॉ का परिणाम हासिल कर सके और प्रज्ञानन्दा नें नेपोमनिशी से बाजी ड्रॉ खेली । अब छठे राउंड में गुकेश नाकामुरा से ,विदित अलीरेजा फिरौजा से और प्रज्ञानन्दा निजत अबासोव से बाजी खेलेंगे । पढे यह लेख  Photo : FIDE/Michal Walusza

फीडे कैंडीडेट्स शतरंज : अबासोव को हराकर गुकेश सयुंक्त बढ़त पर

टोरंटो,कनाडा । फीडे कैंडिडैट शतरंज में एक दिन के विश्राम के बाद वापसी करते हुए भारत के ग्रांड मास्टर डी गुकेश नें अजरबैजान के निजत अबासोव को पराजित करते हुए भारत के डी गुकेश नें ना सिर्फ टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की बल्कि उन्होने अब टूर्नामेंट में एक बार फिर सयुंक्त बढ़त हासिल कर ली है । 5 राउंड के बाद गुकेश रूस के यान नेपोमनिशी के साथ 3.5 अंक बनाकर खेल रहे है ।

सफ़ेद मोहरो से खेल रहे गुकेश नें अबासोव के खिलाफ पेट्रोफ ओपनिंग में खेल के मध्य में 30 चालों के बाद ही अच्छी बढ़त हासिल कर ली थी पर उन्हे इस मैच में जीत दर्ज करने के लिए 87 चाले खेलनी पड़ी ।

अन्य भारतीय खिलाड़ियों में लगातार दो हार के बाद विदित गुजराती नें आज टॉप सीड यूएसए के फबियानों करूआना से ड्रॉ खेला , हालांकि विदित इस मैच में जीत के बहुत करीब जाकर जीत दर्ज नहीं कर सके 

जबकि प्रज्ञानन्दा नें रूस के यान नेपोमनिशी से ड्रॉ खेला ।

एक अन्य मुक़ाबले में यूएसए के हिकारु नाकामुरा नें फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा को पराजित करते हुए अपनी दूसरी जीत दर्ज की ।

महिला वर्ग में पांचवें राउंड के सभी मुक़ाबले ड्रॉ रहे और भारत की कोनेरु हम्पी नें रूस की आलेक्सान्द्रा गोरयाचकिना से

और आर वैशाली नें उक्रेन के अन्ना मुज्ज़्यचुक से आधा अंक बांटा ।

इससे पहले फीडे कैंडिडैट शतरंज का चौंथे राउंड में भारतीय खिलाड़ियों के लिए मिला जुला दिन रहा क्यूंकी एक ओर जहाँ दोनों युवा भारतीय खिलाड़ियों

डी गुकेश नें टूर्नामेंट के शीर्ष वरीय यूएसए के फबियानों करूआना से

और आर प्रज्ञानन्दा नें दूसरे वरीय यूएसए के हिकारु नाकामुरा को ड्रॉ पर रोका तो

भारत के अनुभवी खिलाड़ी विदित गुजराती को टूर्नामेंट में अपनी लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा उन्हे पिछले बार के कैंडीडेट विजेता रूस के यान नेपोमनिशी नें पराजित किया और इस जीत के साथ नेपोमनिशी 4 राउंड के बाद 3 अंक बनाकर एकल बढ़त पर आ गए थे

 महिला वर्ग में भारत को उस समय बड़ा झटका लगा जब भारत की शीर्ष खिलाड़ी कोनेरु हम्पी को बुल्गारिया की नुर्गयुल शालिमोवा से अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा

जबकि आर वैशाली नें रूस की आलेक्सान्द्रा गोरयाचकिना को ड्रॉ पर रोका ।

देखे पुरुष वर्ग के सभी मुक़ाबले 

देखे महिला वर्ग के सभी मुक़ाबले 

 

 


Related news:
गुकेश नें तोड़ा विश्व रिकॉर्ड , बने सबसे कम उम्र के कैंडिडैट विजेता

@ 22/04/2024 by Niklesh Jain (hi)
फीडे कैंडीडेट्स R13 : अलीरेजा को हराकर गुकेश इतिहास रचने के करीब

@ 21/04/2024 by Niklesh Jain (hi)
फीडे कैंडीडेट्स : 11वां राउंड थोड़ी देर में शुरू ! गुकेश , प्रज्ञानन्दा , विदित सबके पास है मौका

@ 17/04/2024 by Niklesh Jain (hi)
फीडे कैंडीडेट्स R8 : विदित को हराकर गुकेश की शीर्ष पर वापसी

@ 14/04/2024 by Niklesh Jain (hi)
फीडे कैंडीडेट्स R6 : विदित नें अलीरेजा को हराया

@ 11/04/2024 by Niklesh Jain (hi)
फीडे कैंडीडेट्स:R2&3 : विदित , गुकेश , प्रज्ञानन्दा सबने दिखाया दम

@ 07/04/2024 by Niklesh Jain (hi)
फीडे कैंडीडेट्स R1 – तूफान के पहले की शांति, महिलाओं मे तान नें खोला खाता

@ 05/04/2024 by Niklesh Jain (hi)
बस थोड़ी देर में शुरू हो जाएँगे फीडे कैंडिडैट मुक़ाबले

@ 04/04/2024 by Niklesh Jain (hi)

Contact Us