FRESH BOOK TITLES IN THE SHOP

NEW ARRIVALS

Checkout Now!

Books

दुबई ओपन 2022 : अर्जुन जीते ,प्रज्ञानंधा हारे ,आयुष का बड़ा उलटफेर

by Niklesh Jain - 01/09/2022

दुबई ओपन इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट में  भारत के लिए पाँचवाँ दिन मिला जुला रहा एक और जहां लगभग ड्रॉ लग रही बाजी में प्रज्ञानंधा को रिनात के हाथो अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा तो दूसरी और अर्जुन नें सिर्फ 20 चालों में मुरादली को मात देकर समां बांध दिया । इस जीत से अर्जुन अब लाइव विश्व रैंकिंग में 18वें स्थान पर पहुँच गए है । हालांकि दिन की सबसे बड़ी सुर्खियां भारत के 17 वर्षीय ,106 वरीय आयुष शर्मा की जर्मनी के दिग्गज ग्रांड मास्टर निसीपियानु पर जीत रही ,आयुष नें लगातार तीसरे ग्रांड मास्टर को हराकर अपनी प्रतिभा से सभी को चौंका दिया है । अब राउंड 6 में अर्जुन सफ़ेद मोहरो से रिनात के खिलाफ महत्वपूर्ण मुक़ाबला खेलेंगे तो आयुष का सामना टॉप सीड अलेक्ज़ेंडर प्रेडके से होगा पढे  यह लेख 



 

 दुबई ओपन शतरंज : अर्जुन नें मुरादिल को सिर्फ 20 चाल में दी मात , रिनात से हारे प्रज्ञानंधा,

दुबई ,यूएई ( निकलेश जैन ) 22वे दुबई ओपन इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट के पांचवें दिन भारतके लिए मिले जुले परिणाम आए ।

पहले बोर्ड पर सबसे आगे चल रहे प्रज्ञानंधा को कजाकिस्तान के रिनात जुमबाएव से हार का सामना करना पड़ा । काले मोहरो से खेल रहे प्रज्ञानंधा को सिसिलियन ओपनिंग में लगभग ड्रॉ लग रही बाजी में 49 चालों में हार का सामना करना पड़ा ,इस जीत से रिनात अब 5 अंक बनाकर एकल बढ़त पर आ गए है

खैर तीसरे बोर्ड पर भारत के नंबर 2 खिलाड़ी अर्जुन एरिगासी नें अजरबैजान के मुरादली मोहम्मद को सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए सिसिलियन ओपनिंग में सिर्फ 20 चालों में पराजित कर दिया । इस जीत से अर्जुन नें 28 मैच से अपने अपराजेय क्रम को बरकरार रखा है और अपनी फीडे रेटिंग को 2731 पहुंचाते हुए लाइव विश्व रैंकिंग में 18वां स्थान हासिल कर लिया है ।

दूसरे बोर्ड पर टॉप सीड रूस के अलेक्ज़ेंडर प्रेडके नें सर्बिया अलेक्ज़ेंडर इंडिक को पराजित किया और प्रतियोगिता में जोरदार वापसी कर ली है 

जबकि भारत के 17 वर्षीय 106 वरीय फीडे मास्टर आयुष शर्मा नें छठे वरीय जर्मनी के निसीपियानु डिएटर को पराजित करते हुए प्रतियोगिता का सबसे बड़ा उलटफेर कर दिया है और ग्रांड मास्टर नार्म हासिल करने की दौड़ में सबसे आगे चल रहे है ।

आयुष नें इससे पहले ग्रांड मास्टर तेजकुमार और अर्जुन कल्याण को पराजित किया था इस समय उनका रेटिंग प्रदर्शन अविश्वसनीय तौर पर 2840 चल रहा है 

Pairings/Results

Round 6 on 2022/09/01 at 17:00

Bo.No. NameFEDRtgPts.ResultPts.NameFEDRtg No.
12
GMErigaisi ArjunIND26895GMJumabayev RinatKAZ2615
12
2106
FMAyush SharmaIND2158GMPredke AlexandrFID2692
1
33
GMTabatabaei M. AminIRI26644GMAkopian VladimirUSA2616
11
44
GMPraggnanandhaa RIND266144GMGagare ShardulIND2521
23
515
GMHakobyan AramARM261244GMGupta AbhijeetIND2631
7
618
GMHarsha BharathakotiIND255744GMTer-Sahakyan SamvelARM2625
9
710
GMSadhwani RaunakIND262244GMGrover SahajIND2505
25
813
GMAravindh Chithambaram Vr.IND261444Vaibhav Jayant RautIND2217
94
98
GMSethuraman S.P.IND2625IMTahbaz ArashIRI2449
35
1014
GMIndjic AleksandarSRB2613IMRathanvel V SIND2455
34

अब राउंड छह में अर्जुन का सामना रिनात से तो आयुष का सामना टॉप सीड प्रेडके से होगा । प्रज्ञानंधा का सामना अब हमवतन शार्दूल गागरे से होगा । 

देखे पांचवें दिन के खेल का सीधा प्रसारण 

पांचवें दिन के सभी मुक़ाबले 

 

 




Contact Us