FRESH BOOK TITLES IN THE SHOP

NEW ARRIVALS

Checkout Now!

Books

दुबई ओपन 2022 : प्रज्ञानंधा ने अरम का छीना चैन ,जीता चौंथा मुक़ाबला

by Niklesh Jain - 31/08/2022

भारत के युवा ग्रांड मास्टर आर प्रज्ञानंधा विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन को मात देने के बाद गज़ब की लय में नजर आ रहे है और उन्होने इसी क्रम में दुबई ओपन में कल लगातार चौंथी जीत दर्ज करते हुए ना सिर्फ खुद को बढ़त में बनाए रखा है बल्कि अपनी लाइव रेटिंग को अब 2685 पर पहुंचा दिया है मतलब 2700 से सिर्फ 15 अंक दूर ! प्रज्ञानंधा नें इस राउंड में अर्मेनिया के अरम हकोबयन को बेहतरीन खेलकर पराजित किया । वहीं भारत के नंबर दो खिलाड़ी अर्जुन एरिगासी नें एक समय मुश्किल लग रहा मुक़ाबला सर्बिया के अलेक्ज़ेंडर से ड्रॉ खेला । भारत के  106 वरीय खिलाड़ी आयुष शर्मा नें लगातार दो ग्रांड मास्टरों को हराकर बड़ा उलटफेर करते हुए 3.5 अंक बनाकर सभी को बेहद प्रभावित किया है । पढे यह लेख 



 दुबई ओपन शतरंज : प्रज्ञानंधा की हकोबयन पर शानदार जीत 

22वे दुबई ओपन इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट के चौंथे दिन भारत के 17 वर्षीय ग्रांड मास्टर प्रज्ञानंधा नें अपनी लगातार चौंथी जीत दर्ज की ,इसके साथ ही अब वह कजाकिस्तान के रिनात जुमबाएव के साथ 4 अंक बनाने वाले अकेले खिलाड़ी है और अगले राउंड में दोनों की टक्कर टूर्नामेंट महत्वपूर्ण बन गयी है ।

सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए प्रज्ञानंधा नें अर्मेनिया के अरम हकोबयन को सिसिलियन नजडोर्फ ओपनिंग में 48 चालों में पराजित किया इस जीत के साथ अब प्रज्ञानंधा की लाइव रेटिंग 2685 अंको पर पहुँच गयी है और यह साफ है की 2700 अंको को छूने वाले भारत के वह आठवे खिलाड़ी जल्द ही बनेंगे ।

वहीं पहली टेबल पर खेल रहे अर्जुन एरिगासी नें सर्बिया के इंडजीक अलेक्ज़ेंडर से अपनी बाजी ड्रॉ खेली ।

वहीं तीसरे टेबल पर भारत के वैभव सूरी को रिनात जुमबाएव से हार का सामना करना पड़ा ।

भारत के युवा फीडे मास्टर आयुष शर्मा नें लगातार दो राउंड में दो उलटफेर किए है और उन्होने पहले एमएस तेजकुमार और फिर अर्जुन कल्याण को हराकर सयुंक्त दूसरा स्थान हासिल कर लिया है ।

Rank after Round 4

Rk.SNo NameFEDRtgPts. TB1  TB2  TB3 Krtg+/-
14
GMPraggnanandhaa RIND26614085109,5
212
GMJumabayev RinatKAZ2615407,54,5108,8
32
GMErigaisi ArjunIND26893,5095,5103,1
41
GMPredke AlexandrFID26923,508,55,5101,6
511
GMAkopian VladimirUSA26163,5084,5104,5
68
GMSethuraman S.P.IND26253,507,54,5103,1
720
GMMuradli MahammadAZE25523,507,54106
814
GMIndjic AleksandarSRB26133,507,54105,6
9106
FMAyush SharmaIND21583,506,542041
1015
GMHakobyan AramARM2612309,55,5100,0
1125
GMGrover SahajIND2505309,55,5102,4
1239
IMSrihari L RIND24363095,5109
139
GMTer-Sahakyan SamvelARM2625308,55,510-4,2
1468
IMViani Antonio DcunhaIND2327308,55,51014,6
1510
GMSadhwani RaunakIND2622308,55,510-2,2
1641
FMSamant Aditya SIND2430308,55,5105,3
50
FMPoormosavi Seyed KianIRI2404308,55,51014,5
187
GMGupta AbhijeetIND2631308,55,510-2,6
1928
IMVignesh N RIND2467308,55109,3
2013
GMAravindh Chithambaram Vr.IND2614308510-3,3

9 राउंड के इस टूर्नामेंट में 4 राउंड के बाद प्रज्ञानंधा और रिनात 4 अंक तो भारत के अर्जुन एरिगासी, एसपी सेथुरमन आयुष शर्मा ,सर्बिया के इंडजीक ,रूस के अलेक्ज़ेंडर प्रेडके यूएसए के वल्दिमीर अकोपियन  3.5 अंक बनाकर खेल रहे है । 

चौंथे दिन के खेल का सीधा विश्लेषण 





Contact Us