FRESH BOOK TITLES IN THE SHOP

NEW ARRIVALS

Checkout Now!

Books

दुबई ओपन 2022 : अर्जुन -प्रज्ञानंधा की लगातार तीसरी जीत

by Niklesh Jain - 30/08/2022

भारत के अर्जुन एरिगासी और आर प्रज्ञानंधा की जोड़ी नें दुबई ओपन के पहले तीनों राउंड में आसान जीत के साथ अच्छी शुरुआत की है । अर्जुन नें तीसरे राउंड में हमवतन ऋत्विक राजा को तो प्रज्ञानंधा नें  निखिलश्याम पी को पराजित किया । टॉप सीड अलेक्ज़ेंडर प्रेडके को भारत के विघ्नेश नें ड्रॉ पर रोका तो अभिजीत गुप्ता , रौनक साधवानी और सेथुरमन एक समय बेहद मुश्किल लग रहा मैच बचाकर ड्रॉ करने में कामयाब रहे । तीसरे राउंड के परिणाम के बाद जहां अर्जुन 2729 रेटिंग के साथ विश्व के टॉप 20 में प्रवेश कर गए है तो प्रज्ञानंधा नें अपने कदम 2700 की ओर बढ़ाते हुए 2681 अंक तक अपनी रेटिंग पहुंचा दी है । पढे यह लेख 



 दुबई ओपन शतरंज : लगातार तीसरी जीत से अर्जुन और प्रज्ञानंधा सयुंक्त बढ़त पर 

22वे दुबई ओपन इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट के तीसरे दिन भारत के 18 वर्षीय ग्रांड मास्टर अर्जुन एरिगासी और 17 वर्षीय ग्रांड मास्टर प्रग्गानंधा नें अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज करते हुए प्रतियोगिता में सयुंक्त बढ़त हासिल कर ली है । तीसरे राउंड में एक बार फिर दोनों खिलाड़ियों नें हमवतन खिलाड़ियों से मुक़ाबले खेले । दूसरे बोर्ड पर अर्जुन नें काले मोहरो से खेलते हुए राजा ऋत्विक को पराजित करते अपना तीसरा अंक हासिल किया

तो तीसरे बोर्ड पर प्रज्ञानंधा नें श्यामनिखिल को काले मोहरो से  मात दी ।

प्रज्ञानंधा की इस जीत का विडियो विश्लेषण देखे 

पहले बोर्ड पर टॉप सीड अलेक्ज़ेंडर प्रेडके को भारत के विघ्नेश एनआर नें ड्रॉ पर रोक दिया ।

Round 4 on 2022/08/30 at 17:00

Bo.No. NameFEDRtgPts.ResultPts.NameFEDRtg No.
114
GMIndjic AleksandarSRB33GMErigaisi ArjunIND2689
2
24
GMPraggnanandhaa RIND266133GMHakobyan AramARM2612
15
320
GMMuradli MahammadAZE255233GMAkopian VladimirUSA2616
11
412
GMJumabayev RinatKAZ261533GMGrover SahajIND2505
25

यूएसए के अकोपियन ब्लादिमीर ,कजाकिस्तान के रिनात जुमबाएव ,सर्बिया के इंडिक अलेक्ज़ेंडर ,अर्मेनिया के अरम हकोबयन ,भारत के सहज ग्रोवर और अजरबैजान के मोहम्मद मुरादली भी अपने तीनों मैच जीतकर सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है । अगले राउंड में अर्जुन का सामना इंडिक से तो प्रज्ञानंधा का सामना हकोबयन से होगा । 35 देशो के 181 खिलाड़ियों के बीच कुल 9 स्विस राउंड के आधार पर विजेता का फैसला होगा । 

इस जीत से अर्जुन 2729 लाइव फीडे रेटिंग के साथ विश्व में 20वे स्थान पर पहुँच गए है जबकि 2681 लाइव अंको के साथ प्रज्ञानंधा नें भी 2700 अंक हासिल करने की तरफ कदम बढ़ा दिये है । 

तीसरे दिन के मैच का सीधा विश्लेषण हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर किया गया 


राउंड 3 के मुक़ाबले

 




Contact Us