chessbase india logo

बड़ी मुश्किल से कार्लसन बने क्लच शतरंज के बादशाह

by Niklesh Jain - 16/06/2020

आप किसी भी टूर्नामेंट के फाइनल मे कितना रोमांच चाहते है आप यही सोचते होंगे की अंतिम समय तक जीतने वाले का अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाये तो आप क्लच इंटरनेशनल शतरंज का फाइनल जरूर देखे ,क्यूंकी इसमें हुए अंतिम 10 मुक़ाबले मे 9 मे परिणाम जीत या हार लेकर आए । बल्कि ग्यारहवे राउंड के बाद तो फबियानों करूआना 2 अंक की बढ़त बना चुके थे पर आखिरकार अंतिम क्लच राउंड मे कार्लसन नें आखिरकार जीत दर्ज कर 3 अंक अर्जित करते हुए 9.5-8.5 से खिताब अपने नाम कर लिया । खिताब जीतने के बाद कार्लसन नें 75000 डॉलर तो  करूआना नें 56000 डॉलर अपने नाम किया । पढे यह लेख 

2 लाख 50 हजार अमेरिकन डॉलर के क्लच शतरंज इंटरनेशनल का अंतिम फाइनल मैच उतना ही रोमांचक था जितना कि अधिकतम हो सकता है! फाइनल मे कुल 12 रैपिड मुक़ाबले हुए और उसमें अंतिम छह मैचों में से, पांच निर्णायक थे, मैग्नस कार्लसन ने आखिरी 12वे  रैपिड मुक़ाबले को अमेरिका के फबियानों करूआना से  जीतकर क्लच इंटरनेशनल का खिताब अपने नाम किया । बड़ी बात यह की करूआना 11 रैपिड मुकाबलों के बाद बढ़त बना चुके थे और  टूर्नामेंट को जीतने के लिए केवल आखिरी मुकाबले में ड्रॉ की जरूरत थी पर खैर मेगनस कार्लसन नें अपने शानदार प्रयासो से अंतिम राउंड जीतकर खिताब अपने नाम कर ही लिया साथ ही कार्लसन को अपने प्रयासों के लिए 75,000 अमेरिकी डॉलर पुरुष्कार के तौर पर मिले जबकि फबियानों करूआना को 56000 डॉलर दिये गए । दोनों के बीच अंतिम स्कोर कार्लसन के पक्ष में 9.5-8.5 रहा ।

इस तस्वीर से आप समझ सकते है किस स्तर पर इस मुक़ाबले को खेला गया जहां करूआना किसी तरह से कमजोर नहीं नजर आए 

पहले दिन स्कोर था 4-4 था और इसी से दूसरे दिन का अंदाजा हो गया 

दूसरे दिन के मुक़ाबले और कड़े हो गए और रोमांच अपने चरम पर पहुँच गया 


दरअसल क्लच मुक़ाबले से आया परिणाम – इस टूर्नामेंट के फॉर्मेट में अंक का बंटवारा थोड़ा अलग था रैपिड 1 से लेकर 4 और 7 से लेकर 10 के मुक़ाबले में सामान्य अंक प्रणाली के तहत जीत पर 1 अंक ,ड्रॉ पर आधा अंक मिल रहा था जबकि रैपिड 5 और 6  पर जीतने पर 2 अंक तो ड्रॉ पर 1 अंक था जबकि 11 वे और 12 वे रैपिड पर जीत पर 3 अंक तो ड्रॉ पर 1 अंक दिया गया और बहुत बार इन्ही दोहरे और तिहरे अंक के मुकाबलों के परिणाम बदल दिये ।

फबियानों करूआना नें ग्यारहवें राउंड मे जीत दर्ज करके लगभग खिताब अपने कब्जे पर कर लिया था 

देखे हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर इस जीत का विडियो विश्लेषण 

पर जब कार्लसन 2 अंक पीछे हो गए तो उनके पास अंतिम राउंड जीतकर 3 अंक कमाते हुए खिताब अपने नाम  कर लिया 

करूआना नें इस टूर्नामेंट मे अपने खेल से दिखाया की अब वह एक बेहतर रैपिड खिलाड़ी के तौर पर खुद को तैयार कर चुके है 

 

 



Contact Us