chessbase india logo

क्लच इंटरनेशनल :कार्लसन-करूआना फ़ाइनल में

by Niklesh Jain - 13/06/2020

क्लच इंटरनेशनल शतरंज अपने अनोखे  फॉर्मेट के कई पड़ाव पार करता हुआ अब फ़ाइनल की मंजिल पर जा पहुंचा है । मेगनस कार्लसन अपनी आदत के अनुसार फ़ाइनल मे बिना किसी खास परेशानी के पहुँच चुके है तो उनके सामने है उनकी पिछली विश्व चैंपियनशिप में चुनौती देने वाले अमेरिका के फबियानों करूआना जो की सेमी फ़ाइनल के अंतिम छह मैच में अपने जादुई खेल से शानदार खेल दिखाते हुए फ़ाइनल में पहुंचे है । सेमी फ़ाइनल में कार्लसन के सामने अरोनियन कभी भी लड़ाई में नजर नहीं आए तो करूआना के सामने अच्छी बढ़त बनाने के बाद भी वेसली सो को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा । अब देखना यह है की अब तक के सबसे बड़ी पुरुष्कार राशि वाले इस मुक़ाबले को कौन जीतता है । पढे यह लेख 

कार्लसन और करूआना में होगा महा मुक़ाबला ! फाइल फोटो - नॉर्वे चेस 

सेमी फ़ाइनल मुक़ाबला 

कार्लसन vs अरोनियन 12- 6

मेगनस कार्लसन ने अरोनियन के खिलाफ लगातार 2 जीत से शानदार शुरुआत की और उसके बाद दो मुक़ाबले ड्रॉ खेले और उसके बाद वह 3-1 से आगे थे । इसके बाद हुए क्लच मुकाबलों मेँ बचे अंतिम दो मुक़ाबले में 1 जीतकर और 1 ड्रॉ खेलकर कुल 6-2 से आगे निकल गए ।

मेगनस कार्लसन नें दूसरे दिन भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए अर्मेनिया के लेवोन अरोनियन के खिलाफ बचे हुए छह रैपिड में 2 जीत दर्ज की जबकि चार मुक़ाबले ड्रॉ खेले और कल के 6-2 के स्कोर को बेहतर करते हुए 12-6 से सेमी फ़ाइनल जीत लिया । 

TotalG1G2G3G4G5*G6*G7G8G9G10G11**G12**
Magnus Carlsen1211½½1½11½½½½
Levon Aronian600½½0½00½½½½

वेसली सो vs फबियानों करूआना 

दोनों अमेरिकन खिलाड़ियों के बीच इस मुक़ाबले नें रोमांच अपने चरम पर पहुंचा दिया 

पहले दिन ठीक कार्लसन की ही तरह वेसली सो नें भी स्कोर किया और अमेरिका के ही फबियानों करूआना के खिलाफ लगातार 2 जीत से शानदार शुरुआत की और उसके बाद दो मुक़ाबले ड्रॉ खेले और फिर क्लच मुकाबलों में 1 जीतकर और 1 ड्रॉ खेलकर कुल 6-2 से बढ़त कायम कर ली ।

पर दूसरे दिन करूआना एक अलग ही तूफान बनकर आए जो वेसली सो को उड़ा कर ले गया।  कल तक 6-2 से आगे चल रहे अमेरिका के वेसली सो को दूसरे दिन हमवतन फबियानों करूआना के तूफान का सामना करना पड़ा । करूआना नें जबरजस्त वापसी करते हुए अंतिम छह रैपिड में 4 जीत 1 हार और 1 ड्रॉ के साथ पूरा स्कोर बोर्ड पलट दिया और 9.5-8.5 से जीतकर फाइनल में पहुँच गए । 

 TotalG1G2G3G4G5*G6*G7G8G9G10G11**G12**
Wesley So11½½1½00100½
Fabiano Caruana00½½0½11011½

 



Contact Us