chessbase india logo

क्लच इंटरनेशनल QF- कार्लसन और वेसली सो सेमी फ़ाइनल में

by Niklesh Jain - 09/06/2020

अमेरिका के सेंट लुईस चेस क्लब द्वारा आयोजित क्लच इंटरनेशनल शतरंज में तीसरे दिन के खेल के बाद दो खिलाड़ी सेमी फ़ाइनल पहुँच गए है । विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन नें अमेरिका के 19 वर्षीय जेफ्री जियांग को किसी तरह पराजित करते हुए सेमी फ़ाइनल में प्रवेश किया और मैच के बाद उन्होने माना की यह बहुत ही मुश्किल मुक़ाबला था और वह इसे हार भी सकते थे । खैर वेसली सो नें भी फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव को पराजित करते हुए सेमी फ़ाइनल में जगह बना ली हालांकि उनकी बड़े नतर की जीत अंतिम दो क्लच मुकाबलों के दम पर थी । इस अतरह अब ये दोनों खिलाड़ियों को आज रात तक इनके सेमी फ़ाइनल के विरोधियों का पता मिल जाएगा । पढे यह लेख 

सेंट लुईस ,अमेरिका में चल रहे 2,50,000 अमेरिकन डॉलर पुरुष्कार राशि के ऑनलाइन क्लच इंटरनेशनल शतरंज में विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन नें किसी तरह आमेरका के युवा खिलाड़ी जेफ्री जियांग को मात देते हुए सेमी फ़ाइनल में प्रवेश कर लिया है वहीं अमेरिका के वेसली सो ने फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव को हराते हुए सेमी फ़ाइनल में प्रवेश कर लिया ।विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन की शुरुआत दिन का पहला मैच गंवाने के बाद स्वीकार किया की वाकई अमेरिका के युवा जेफ्री उनसे जीत भी सकते थे किसी तरह अंतिम क्लच गेम में 19 वर्षीय जेफरी जियांग को मात देते हुए और दोहरे अंक हासिल करते हुए वह सेमी फ़ाइनल पहुँच सके । दोनों के बीच अंतिम स्कोर 11.5: 6.5 रहा

दिन की शुरुआत में ही पहले राउंड में मेगनस कार्लसन को जेफ्री नें मात देकर चौंका दिया 

उसके बाद कार्लसन ने नौवा और दसवां राउंड जीतकर बढ़त बनाए रखी 

क्लच राउंड में पहला ड्रॉ तो दूसरा जीतकर कार्लसन नें सेमी फ़ाइनल में तो जगह बनाई ही अतिरिक्त 8000 डॉलर भी जीते 

जबकि वेसले सो 13:5 के स्कोर से मेक्सिम लाग्रेव के खिलाफ लगभग एकतरफा जीत दर्ज करते हुए सेमी फ़ाइनल में प्रवेश किया हालांकि यह सिर्फ वेसली सो का अच्छा खेल नहीं बल्कि लाग्रेव का खराब खेल भी जिम्मेदार रहा ।

क्वाटर फ़ाइनल के दूसरे पड़ाव की शुरुआत लगातार दो ड्रॉ के साथ हुई पर उसके बाद तीसरे मैच में लाग्रेव जीते और यही उनकी आखिरी जीत रही

इसके बाद चौंथा मुक़ाबला ड्रॉ रहा पर इसके बाद दोहरे अंक देने वाले दोनों क्लच मुक़ाबले जीतकर वेसली नें 7-5 के अंतर को सीधे 13-5 कर दिया ।

अब एक दिन बाद ही दोनों को सेमी फ़ाइनल के प्रतिद्वंदी का पता चल जाएगा ।



Contact Us