chessbase india logo

शारजाह मास्टर्स R 5&6 : लगातार दो जीत के साथ गुकेश टॉप पर

by Niklesh Jain - 23/05/2023

शारजाह मास्टर्स शतरंज का पांचवा और छठा राउंड भारत के ग्रांड मास्टर डी गुकेश के नाम रहा और गुकेश नें लगातार दो जीत के साथ सयुंक्त पहला स्थान हासिल कर लिया है ,पांचवें राउंड में गुकेश नें हमवतन अरविंद तो छठे राउंड में अर्मेनिया के हैक मारतीरोसयन को पराजित करते हुए शानदार वापसी की है, गुकेश के अलावा यूएसए के दो ग्रांड मास्टर सेवियन सेमुएल और ओपरिन ग्रिग्रोय भी जीत दर्ज करते हुए 4.5 अंक बनाकर सयुंक्त बढ़त मे बने हुए है । भारतीय खिलाड़ियों में प्रज्ञानन्दा , निहाल सरीन और आर्यन चोपड़ा 4 अंक बनाकर 9 अन्य खिलाड़ियों के साथ सयुंक्त दूसरे स्थान पर चल रहे है ।

शारजाह मास्टर्स शतरंज – अर्मेनिया के हैक को हराकर गुकेश सयुंक्त बढ़त पर पहुंचे 

शारजाह मास्टर्स के छठे राउंड में पहले बोर्ड पर भारत के डी गुकेश नें लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए सयुंक्त बढ़त में अपना स्थान बना लिया है । पांचवें राउंड में विश्व महिला शतरंज चैम्पियन जू वेंजून को पराजित करने वाले अर्मेनिया के युवा ग्रांड मास्टर मारतीरोसयान हैक काले मोहरो से गुकेश का सामना कर रहे थे ,

गुकेश नें इटेलिअन ओपनिंग में खेल को शुरुआत से संतुलित रखा और हैक के राजा की ओर कुछ कमजोर प्यादो को ध्यान में रखकर अपने मोहरो का इस्तेमाल किया ,

74 चालों तक चले इस मुक़ाबले में गुकेश नें अपनी एंडगेम की क्षमता भी साबित की और अब वह 4.5 अंको के साथ सयुंक्त बढ़त में शामिल हो गए है ।

देखे इस मैच का विडियो विश्लेषण 

इससे पहले पांचवें राउंड में लगातार तीन मुक़ाबले ड्रॉ खेल चुके गुकेश नें पांचवें राउंड में हमवतन और राष्ट्रीय रैपिड ब्लिट्ज चैम्पियन अरविंद चितांबरम को सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए पराजित किया । अरविंद के लिए यह टूर्नामेंट में पहली हार रही । 

देखे इस विडियो विश्लेषण को 

गुकेश के साथ दो अन्य खिलाड़ी यूएसए के सेवियन सेमुएल और ओपरिन ग्रिग्रोय भी 4.5 अंको के साथ सयुंक्त बढ़त पर शामिल है , दोनों नें क्रमशः औस्ट्रेलिया के तेमूर कुयबोकारोव और यूएसए के नीमन हंस मोके को पराजित किया । 

अन्य भारतीय खिलाड़ियों में निहाल सरीन नें चीन के यू यांगयी से ,

प्रज्ञानन्दा नें उक्रेन के अंटोन कोरोबोव से तो

आर्यन चोपड़ा नें रूस के आन्द्रे एसीपेंकों से

,अर्जुन एरिगासी नें अर्मेनिया के सर्गस्यन शांत तो

विदित गुजारती नें सनल वाहप से से मुक़ाबला ड्रॉ खेला जबकि अधिबन भास्करन ,अभिमन्यु पौराणिक, मुरली कार्तिकेयन और एसपी सेथुरमन नें क्रमशः चिली के रोड्रिगो वासकेज ,हंगरी के पीटर अक्स ,उक्रेन के वितालीय ब्रांडिस्की और रूस के मिखाइल कोबालिया को पराजित किया । 

Pairings/Results

Round 7 on 2023/05/23 at 15:00

Bo.No. NameRtgPts.ResultPts.NameRtg No.
111
GMSevian, Samuel2684GMGukesh, D2732
2
24
GMYu, Yangyi27294GMOparin, Grigoriy2667
17
318
GMKorobov, Anton266444GMSjugirov, Sanan2712
5
428
GMYakubboev, Nodirbek263044GMPraggnanandhaa, R2688
9
512
GMEsipenko, Andrey267944GMNihal, Sarin2673
16
614
GMTabatabaei, M. Amin267744GMPetrosyan, Manuel2629
29
715
GMMartirosyan, Haik M.267544GMAryan, Chopra2617
35
86
GMNiemann, Hans Moke27084GMKovalev, Vladislav2612
38
98
GMErigaisi, Arjun2701GMAzarov, Sergei2582
59
1064
GMKuybokarov, Temur2566GMSalem, A.R. Saleh2677
13
1146
GMKadric, Denis2601GMSindarov, Javokhir2661
19
1220
GMCheparinov, Ivan2660GMVakhidov, Jakhongir2607
39
1322
GMNguyen, Thai Dai Van2645GMMchedlishvili, Mikheil2553
69
1442
GMMurzin, Volodar2604GMYilmaz, Mustafa2641
23
1524
GMAbasov, Nijat2634GMSuleymanli, Aydin2560
67
1626
GMDardha, Daniel2631GMAditya, Mittal2522
76
1774
GMGalperin, Platon2528GMSargsyan, Shant2630
27
1844
GMMendonca, Leon Luke260333GMMaghsoodloo, Parham2734
1
1972
GMMoroni, Luca Jr253533GMVidit, Santosh Gujrathi2731
3
2010
GMPredke, Alexandr268533GMVokhidov, Shamsiddin2586
58
2121
GMNarayanan.S.L,266033GMMuradli, Mahammad2531
73
2270
GMJu, Wenjun255033GMAravindh, Chithambaram Vr.2633
25
2348
GMSanal, Vahap260033GMKarthikeyan, Murali2627
31
2434
GMIndjic, Aleksandar261833GMAsis Gargatagli, Hipolito2519
78
2545
GMHarsha, Bharathakoti2602GMRobson, Ray2704
7
2630
GMChigaev, Maksim2628GMPiorun, Kacper2601
47
2750
GMIvic, Velimir2595GMSethuraman, S.P.2626
33
2836
GMTer-Sahakyan, Samvel2617GMTheodorou, Nikolas2591
55
2962
GMTin, Jingyao2576GMPuranik, Abhimanyu2613
37
3040
GMYoo, Christopher Woojin2607GMJumabayev, Rinat2590
56
3153
GMYuffa, Daniil2592GMVescovi, Giovanni2606
41
3257
GMAdhiban, B.2589GMMastrovasilis, Dimitrios2603
43
3332
GMSadhwani, Raunak26272GMErdos, Viktor2565
65
3460
GMKobalia, Mikhail257822GMPeralta, Fernando2596
49
3571
GMMishra, Abhimanyu255022GMBernadskiy, Vitaliy2592
52
3651
GMDragnev, Valentin2593GMPetkov, Momchil2522
77
3766
GMAcs, Peter2561GMSocko, Bartosz2591
54
3863
GMCan, Emre2575GMVasquez Schroeder, Rodrigo2524
75
3961
GMIskandarov, Misratdin25771GMVan Foreest, Lucas2556
68

 

देखे राउंड 6 के सभी मुक़ाबले 

 

 

 

 



Contact Us