शारजाह मास्टर्स R1 : भारत के फैब 4 का जीत से आरंभ
इंतजार की घड़ी समाप्त हुई और इतिहास के सबसे बेहतर औसत रेटिंग वाले इंटरनेशनल ओपन ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट कहे जा रहे " शारजाह मास्टर्स 2023 " का आरंभ हो गया है और जैसी की उम्मीद थी पहले ही दिन पहले ही राउंड से हमें कई शानदार मुक़ाबले देखने को मिले । हालांकि शीर्ष खिलाड़ियों में कोई बड़े उलटफेर का शिकार नहीं हुआ और आधिकतर शीर्ष खिलाड़ियों नें जीत के साथ शुरुआत की । भारत के प्रमुख नाम में डी गुकेश, अर्जुन एरिगासी , प्रज्ञानन्दा और निहाल सरीन नें पहले राउंड की शुरुआत जीत के साथ की तो विदित गुजराती को युवा रूसी ग्रांड मास्टर मुरजिन वोलोदर नें आधा अंक बांटने पर विवश कर दिया । टॉप सीड ईरान के परहम मघसूदलू , चीन के यू यांगयी और मेजबान यूएई के सलेम सालेह की जीत भी खास रही । कैसा रहा पहला दिन पढे यह लेख ...
शारजाह मास्टर्स शतरंज – गुकेश , अर्जुन , प्रज्ञानन्दा और निहाल की जीत से शुरुआत
वर्ष 2023 के सबसे मजबूत इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर ओपन शतरंज टूर्नामेंट में पहले राउंड में भारत के लगभग सभी प्रमुख खिलाड़ियों नें अच्छे परिणाम हासिल किए । बड़ी बात यह की इस टूर्नामेंट में 31 देशो के 78 खिलड़ी खेल रहे है जो सभी के सभी ग्रांड मास्टर है और टूर्नामेंट की औसत रेटिंग 2618 है जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है ।
पहले बोर्ड पर शीर्ष वरीय ईरान के परहम मघसूदलू नें यूएसए के यू क्रिस्टोफर को अपनी शानदार ओपनिंग की तैयारी से काले मोहोरो से मात देकर अच्छी शुरुआत की
परहम का खेल पर नियंत्रण शानदार था और उन्होने यो की ओपनिंग में पहले से ही एक बेहतर काट तैयार रखा था जिसका खामियाजा यो को भुगतना पड़ा
पहले राउंड में भारत के शीर्ष खिलाड़ी और दूसरे वरीय डी गुकेश नें सफ़ेद मोहरो से
ब्राज़ील के वेसकोवी गिओवनी को पराजित कर अपना खाता खोला
तो तीसरे वरीय भारत के विदित गुजराती को रूस के युवा ग्रांड मास्टर मुरजिन वोलोदर नें ड्रॉ पर रोक लिया ।
अन्य भारतीय खिलाड़ियों में आठवे बोर्ड पर अर्जुन एरिगासी नें जीत से अपना खाता खोला उन्होने
पोलैंड के पीओरून कैस्पर को मात देते हुए जीत दर्ज की
,नौवे बोर्ड पर प्रज्ञानन्दा नें
टर्की के सनल वाहप को एक लगभग बराबर लग रहे एंडगेम में पराजित किया
तो निहाल सरीन नें 16वें बोर्ड पर ग्रीस के निकोलस थेओड़ोरौ को पराजित कर शानदार शुरुआत की
तो 44वे वरीय लियॉन मेन्दोंसा नें पांचवें वरीय रूस के सनन सुग्रीओव से ड्रॉ खेला ।
चीन के यू यांगयी सबसे पहले जीत दर्ज करने वाले खिलाड़ी रहे उन्होने ग्रीस के दिमित्रीओस को सिर्फ 21 चालों में मात दी
यूएसए के नीमन हंस नें भारत के हर्षा भारतकोठी को हराकर अपना खाता जीत से खोला
लोकल हीरो सलेम सालेह के लिए पहला दिन जीत की खबर लेकर आया
इससे पहले खास अतिथियों की मौजूदगी में इतिहास के सबसे मजबूत ओपन टूर्नामेंट कहे जा रहे शारजाह मास्टर्स का उदघाटन सादे समारोह में हुआ
Pairings/Results
Round 1 on 2023/05/17 at 17:00
Check Round 1 Photos of Sharjah Masters 2023 @ChessbaseIndia @sharjah_chess 📸@nikchess
— Niklesh Jain ♚♕♖♗♘♙ (@nikchess) May 17, 2023
Link - https://t.co/xHboLcIhIs pic.twitter.com/JqVCNucgo4
विडियो गैलरी
देखे सारे मुक़ाबले