शारजाह मास्टर्स R4 : अर्जुन को हराकर आर्यन चोपड़ा भी बढ़त में शामिल
by Niklesh Jain - 21/05/2023
शारजाह मास्टर्स 2023 अब अपने आधे पड़ाव के करीब पहुँच गया है और हर राउंड में लगातार कई उलटफेर और कई रोमांचक मुक़ाबले खेले जा रहे है , चौंथा राउंड भी कुछ ऐसा ही रहा वैसे तो सबकी नजरे थी पहले बोर्ड पर जहां भारत के आर प्रज्ञानन्दा और निहाल सरीन के बीच एक रोचक मुक़ाबला खेला गया, उतार चढ़ाव के बीच हुआ यह मुक़ाबला बिना किसी नतीजे के समाप्त हुआ ,वहीं सबसे बड़ा उलटफेर रहा भारत के अर्जुन एरिगासी का हारना ,अर्जुन को भारत के ही आर्यन चोपड़ा नें मात देते हुए सयुंक्त बढ़त में स्थान बना लिया , खास परिणामों में यूएसए के सेवियन सेमुयल, रूस के व्लादिस्लाव कोवालेव और अर्मेनिया के मारतीरोसयान हैक जीत दर्ज कर सयुंक्त बढ़त मे शामिल हो गए । पढे यह लेख
शारजाह मास्टर्स शतरंज – अर्जुन को आर्यन ने हराया ,सयुंक्त बढ़त में हुए शामिल
शारजाह मास्टर्स का चौंथा राउंड कई रोचक परिणाम लेकर आया ,सबसे बड़ा परिणाम रहा आठवे वरीय ग्रांड मास्टर भारत के अर्जुन एरिगासी उलटफेर का शिकार हो गए उनको हमवतन 35वें वरीय
ग्रांड मास्टर आर्यन चोपड़ा से हार का सामना करा । सफ़ेद मोहरो से खेल रहे आर्यन नें इटेलिअन ओपनिंग में 61 चाल चले मुक़ाबले में जीत दर्ज की और इस जीत के बाद आर्यन 3 अंको के साथ सयुंक्त बढ़त पर शामिल हो गए ।
देखे इस मैच का ऑन द बोर्ड विश्लेषण
शीर्ष बोर्ड पर भारत के दोनों युवा खिलाड़ी आर प्रज्ञानन्दा और निहाल सरीन के बीच एक रोमांचक मुक़ाबला बेनतीजा रहा
हालांकि एक समय तक प्रज्ञानन्दा एक मजबूत स्थिति में थे पर निहाल नें कभी भी बाजी पूरी तरह नियंत्रण से बाहर नहीं जाने दी
तो दूसरे बोर्ड पर चीन की विश्व महिला शतरंज चैम्पियन जू वेंजून आज भी मजबूत बनी रही और ईरान के अमीन तबातबाई के बीच भी बाजी ड्रॉ रही ।
तीसरे बोर्ड पर ईरान के परहम मघसूदलू नें चेक गणराज्य से वान नुगयेन से बाजी ड्रॉ खेली ,नुगयेन नें पिछले तीन राउंड में लगातार तीन 2700 से अधिक रेटिंग के खिलाड़ी नीमन हंस , अर्जुन एरिगासी और परहम मघसूदलू से बाजी ड्रॉ खेली है ।
चौंथे बोर्ड पर टर्की के यिलमाज मुस्तफा नें भारत के डी गुकेश से बाजी ड्रॉ खेली ,
एक समय पूरी तरह बाजी जीत चुके गुकेश को वजीर की अदला बदली करना भारी पड़ा
पांचवें बोर्ड पर भारत के अरविंद चितांबरम नें चीन के यू यांगयी से बाजी ड्रॉ खेली ।
अन्य खास मुकाबलों में यूएसए के सेवियन सेमुयल नें उज्बेकिस्तान के याक़ूबबोएव नोदिरबेक को ,
रूस के व्लादिस्लाव कोवालेव नें यूएई के सलेम सालेह को तो
मारतीरोसयान हैक नें यूएसए के क्रिस्टोफर यो को पराजित किया ।