लॉकडाऊन शतरंज ट्रेनिंग 5 दिन में क्या किया ?
जैसा की दोस्तों आप सब जानते है की इस समय देश में और विश्व में चल रही कठिन परिस्थियों में देश में 31 दिन का सम्पूर्ण बंद चल रहा है ऐसे में चेसबेस इंडिया हिन्दी रोज शाम को 5 बजे आपके लिए निःशुल्क शतरंज ट्रेनिंग प्रोग्राम कर रहा है । अब तक 5 दिन की ट्रेनिंग हो चुकी है और अभी भी अगर आपने इसका फायदा नहीं उठाया है तो आप अब तक प्रसारित क्लास को देख सकते है तो बचे हुए 16 दिन की क्लास में शामिल हो सकते है । इस दौरान लाइव चैट के दौरान आप अपने सवाल भी पूछ सकते है । अँग्रेजी भाषा में इंटरनेशनल मास्टर सागर शाह भी लगातार सुबह 9 बजे ट्रेनिंग क्लास ले रहे है । अब तक के सफर में हमने पहले रोजाना टेकटिक्स और ऑनलाइन मैच के फायदे और प्रशिक्षण के तरीके सीखे है तो हाथी के एंडगेम के नुस्खे सीखने पर भी हमारा ध्यान है । पढे यह लेख
तो दोस्तों अब तक हमने पाँच क्लास की है और हर क्लास को हजारों की संख्या में लोगो नें शामिल होकर इसका फायदा उठाया है दरअसल सबसे पहले हम हर क्लास में चेसबेस अकाउंट के द्वारा लाइव टेकटिक्स हल करते है और इस दौरान आपके पास इसका जबाब देने का समय होता है और सभी को अपना जबाब लिख कर देना होता है ।
क्लास 1- 4 तक हमारा पूरा ध्यान था टेकटिक्स और खुद के ऑनलाइन मैच का विश्लेषण पर
उदाहरण के तौर पर जैसा यहाँ लोग जबाब लिख रहे है,इसके द्वारा हमारी कोशिश सभी तक इस बात को पहुंचाना है की शतरंज प्रशिक्षण में हर दिन टेकटिक्स ट्रेनिंग का कितना महत्व है और हर दिन आपको 100 से लेकर और अधिक हल करने की आदत डालनी चाहिए ।
उसके बाद हमने अब तक इस बात पर बातचीत की है की कैसे आप ऑनलाइन मैच खेलकर उसके तुरंत विश्लेषण से काफी कुछ सीख सकते है यहाँ यह बात ध्यान रखने योग्य है की कैसे हमें लगातार मैच ना खेलकर हर एक मैच के बाद रुककर अपने मैच का विश्लेषण करना चाहिए
पहले चार दिन के बाद आज पाँचवीं क्लास में हमने दो हथियों के एंडगेम पर खास काम किया और दो पुराने मैच का शामिल किया
पहला मैच था पहले विश्व चैम्पियन विलियम स्टेनिज और माजुकेरकोर्ट के बीच जिसमें काले मोहरो से खेलते हुए जुकारकोर्ट दो हथियों के एंडगेम मे जीत से चूक जाते है
जबकि दूसरा मुक़ाबला जो हमने चुना वह था भारत के पाँच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद और रूस के पूर्व चैम्पियन अनातोली कार्पोव के बीच खेला गया एक ऐसा मुक़ाबला जिसमें आनंद का हाथी का एंडगेम वाकई बेमिसाल है
कल छठे दिन भी एंडगेम पर विश्लेषण जारी रहेगा जुड़े चेसबेस इंडिया हिन्दी यूट्यूब चैनल से
अब तक की पांचों ट्रेनिंग विडियो
पहला दिन
दूसरा दिन
तीसरा दिन
चौंथा दिन
पाँचवा दिन