लॉकडाऊन ट्रेनिंग - छठवाँ दिन - दो हाथी का एंडगेम
कोरोना वाइरस के चलते चेसबेस इंडिया द्वारा जारी 21 दिवसीय लॉकडाउन प्रशिक्षण शिविर का आज छठा दिन था और आज भी हमने डबल रुक ( दो हाथी ) के एंडगेम को ही जारी रखा सबसे पहले कुछ टेक्टिस को हल करने दिया गया और उसके बाद हाथी के एंडगेम पर जानकारी साझा की । इस दौरान चेसबेस इंडिया हिन्दी चैनल पर लाइव के दौरान सैंकड़ों दर्शक जुड़े और अपने सवालों के जबाब जानते रहे । हमने यह भी सुझाव लिए की किस तरह आने वाले दिनो में हम इस प्रशिक्षण में किन विषयों को शामिल कर सकते है । अगर आप अभी तक इससे नहीं जुड़े है तो कल शाम पाँच बजे इसे लाइव देखना ना भूले । पढे यह लेख
सबसे पहले हमने हल किए कुछ शानदार टेकटिक्स
सफ़ेद की चाल क्या आप काले की थोड़ी सी जो संभावना है उसे खत्म करके खेल आसान बना सकते है
सफ़ेद की चाल - क्या काले के राजा की लॉकडाउन स्थिति आपको आकर्षित कर रही है ?
सफ़ेद की चाल - क्या आपके सभी मोहरे आक्रमण करने को बेताब है ?
सफ़ेद की चाल - क्या आपको नहीं लगता की काले के राजा के लिए अब मात से बचना मुश्किल है ?
सभी के जबाब के लिए आज का विडियो देखे
उसके बाद हम फिर आ गए दो हाथी के एंडगेम पर
दो हथियों के एंडगेम में परिणाम कुछ बातों पर निर्भर करता है और इस पार जो खास बात है वो इस प्रकार है
1 - दोनों हथियों के बीच तालमेल अच्छा होना या अभाव होना
2-राजा की स्थिति 3- हथियों का सातवे और दूसरे रेंक में एक साथ होना
3 -प्यादो की संरचना और बोर्ड पर उनकी स्थिति
कई बार हमें ऐसा लगता है की दो हाथी के एंडगेम ड्रॉ ही होते है पर हमेशा ऐसा नहीं होता है आज भी हमने इस संबंध में दो और मुक़ाबले देखे
पहले मैच में अर्मेनिया के महान खिलाड़ी माने जाने वाले वागानियन को हाथी के एंडगेम में हार का सामना करना पड़ा
तो दूसरे मैच में देखे कैसे सफ़ेद नें इस मैच को जीत में बदला
जुड़े रहे चेसबेस इंडिया हिन्दी यूट्यूब चैनल से जो पहुँच गया है अब 11000 सब्सक्राइबर पर