लॉकडाऊन ट्रेनिंग :12वां दिन :प्यादो का ब्रेकथ्रू
कोरोना के मुश्किल समय के बीच आज लॉकडाउन शतरंज ट्रेनिंग का लगातार आज 12वां दिन था और आज हमने बात की पासर प्यादे की खास स्थिति के बारे मे जब बराबर प्यादे होते हुए भी कोई एक जो पहल कर सके जीत दर्ज कर सकता है । यह एक ऐसी स्थिति जिसका अध्ययन हर शतरंज खिलाड़ी को एक बार करना ही होता है । अब तक बहुत सारे लोगो के ईमेल हमें मिल रहे है और हमें खुशी है की आप हमारे प्रयास को सराह रहे है । खैर दोस्तो आप चेसबेस इंडिया के कोरोना पीड़ितों के लिए राशि एकत्रित करने में सहयोग करने के लिए अब चेसबेस इंडिया ब्लिट्ज़ मे भी भाग ले सकते है । पढे यह लेख
तो सबसे पहले बात शुरू हुई चेसबेस टेकटिक्स से जो की हम करते है चेसबेस अकाउंट के टेकटिक्स वर्ग में जाकर
आप भी चेसबेस अकाउंट के द्वारा यह सुविधा हासिल कर सकते है ,कोशिश करे आप पूरा वेरिएशन सोचे ना की एक चाल
सफ़ेद की चाल - क्या हमारे सक्रिय मोहरे कुछ बढ़त दिलाएँगे ?
काले की चाल - क्या पासर प्यादा रखेगा जीत की आधारशिला ?
क्या सफ़ेद के राजा की स्थिति काले के लिए मुश्किल समय में भी जीत का अंक दिलाएगी ?
काले की चाल - यह तो एक आसान सवाल है । मिला की नहीं ?
काले की चाल - सफ़ेद के राजा की खराब स्थिति क्या कोई मोहरे का बलिदान जीत दिलाएगा ?
काले की चाल - कई मोहरो का बिना सपोर्ट के होना भी जीत का एक कारण बनेगा ?
अगर आपने सभी जबाब पा लिए तो अच्छी बात है वरना आज के ट्रेनिंग क्लास के विडियो से आप अपने जबाब मिला सकते है
हिन्दी के और ज्ञानवर्धक विडियो पाने के लिए जुड़े हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल से
इसके बाद आज हमने अध्ययन किया अपने दूसरे भाग का आज का विषय था प्यादो का ब्रेकथ्रू !
यह वो प्रारम्भिक स्थिति है जिसका अध्ययन हर शतरंज खिलाड़ी को कभी ना कभी करना होता है
यह मुक़ाबला वाकई आपको इसके कई पहलुओं से अवगत कराएगा
जब आप जीत रहे हो तब भी आपको ध्यान रखने की जरूरत है
काले की जीत और आसान भी हो सकती थी यह भी हम समझ सकते है
तो आगे की ट्रेनिंग को लगातार जारी रखने के लिए जुड़े हिन्दी चेसबेस इंडिया चैनल से
अगर आप कोरोना वायरस से पीड़ितों की मदद की चेसबेस इंडिया की मुहिम मे जुड़ना चाहते है तो नीचे दिये लिंक में जाकर अपना सहयोग दे सकते है ।
अँग्रेजी भाषा में इंटरनेशनल मास्टर सागर शाह की ट्रेनिंग सीरीज देखना ना भूले
आगामी 9 अप्रैल को होने वाले ऑनलाइन ब्लिट्ज़ के द्वारा भी आप सहयोग राशि भेज सकते है पढे यह लेख