chessbase india logo

विश्व टीम चैंपियनशिप : यूएसए से जीत में प्ले ऑफ की चाभी

by Niklesh Jain - 22/11/2022

विश्व टीम शतरंज चैंपियनशिप में दूसरा दिन भारत के लिए मिश्रित रहा और दिन की शुरुआत एक बेहद मुश्किल रोमांचक मुक़ाबले में पूल बी की शीर्ष टीम अजरबैजान पर जीत के साथ हुई पर दिन के दूसरे मुक़ाबले में भारत को ओलंपियाड स्वर्ण पदक विजेता उज्बेकिस्तान से एकतरफा हार का सामना करना पड़ा । फिलहाल भारत चार राउंड के बाद 4 अंक बनाकर पूल बी में चौंथे स्थान पर चल रहा है और अगर भारत को अपना स्थान प्ले ऑफ में तय करना है तो उसे हर हाल में यूएसए को पराजित करना होगा ,हालांकि अगर पोलैंड उज्बेकिस्तान से हार जाता है या ड्रॉ खेलता है तो भारत ड्रॉ करने पर भी प्ले ऑफ में जगह बनाने में कामयाब होगा । वही पूल ए में चीन नें अपने मुख्य खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में भी सभी मुक़ाबले जीतकर शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है । पढे यह लेख , Photos: Dr Mark Livshitz

अब प्ले की चाभी यूएसए से जीत में 

विश्व टीम शतरंज चैंपियनशिप में भारत के लिए प्ले ऑफ के सफर में अभी भी काले बादल छाए हुए है ,दूसरे दिन भारत को अजर बैजान के खिलाफ जीत मिली तो उज्बेकिस्तान से बड़ी हार मिली । अब देखना यह होगा की क्या भारत अंतिम दिन यूएसए को मात देकर प्ले ऑफ में जगह बना पाती है या नहीं ?

भारत VS अजरबैजान 

इस मुक़ाबले में विदित एकमात्र जीत दर्ज करने वाले खिलाड़ी रहे , लगभग हारी बाजी जीतकर भारत के ग्रांड मास्टर विदित गुजराती नें भारत को विश्व टीम चैंपियनशिप के प्ले ऑफ मे जाने का रास्ता आसान कर दिया था  ।  इस  जीत की मदद से भारत ने टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीम मे से एक अजरबैजान को 2.5-1.5 से हराने में कामयाब रहा । 

देखे विदित की जीत का विडियो विश्लेषण 

भारत VS उज्बेकिस्तान 

अजरबैजान से जीतने के बाद भारत के प्ले ऑफ मे जाने के समीकरण काफी बेहतर नजर आ रहे थे पर ओलंपियाड विजेता उज़्बेक टीम से  भारत को  3.5-0.5 से एकतरफा बड़ी हार का सामना करना पड़ा और अब ऐसे मे भारत को प्ले ऑफ मे जगह बनाने के लिए हर हाल मे यूएसए को मात देनी होगी । 

 

Rank table पूल बी 

Rk.SNoFED TeamGames  +   =   -  TB1  TB2 
16UZB
Uzbekistan4301610
21AZE
Azerbaijan421159
34ISR
Israel412148
43IND
India412147
55POL
Poland403137,5
62USA
United States410326,5

Rank table पूल ए 

Rk.SNoFED TeamGames  +   =   -  TB1  TB2 
15CHN
China4400813
21FRA
France421159,5
33UKR
Ukraine421159
44ESP
Spain412147,5
52NED
Netherlands410327,5
66RSA
South Africa400401,5

 

देखे सभी मुक़ाबले 




Contact Us