chessbase india logo

विश्व टीम चैंपियनशिप D1 : भारत की फीकी शुरुआत

by Niklesh Jain - 21/11/2022

विश्व टीम शतरंज चैंपियनशिप में भारत की शुरुआत फीकी रही है । विश्व शतरंज ओलंपियाड की कांस्य पदक विजेता भारतीय टीम नें पूल बी में पहले दिन इज़राइल और पोलैंड से ड्रॉ खेलते हुए अपेक्षाकृत धीमी शुरुआत की और अब आने वाले मुकाबलों में टीम पर अजरबैजान और उज्बेकिस्तान जैसी मजबूत टीमों पर जीत दर्ज करने का दबाव रहेगा । पहले राउंड में भारत को मेजबान इज़राइल से ड्रॉ खेलने को मजबूर होना पड़ा जबकि एक समय विदित गुजराती और एसपी सेथुरमन स्पष्ट जीत की तरफ बढ़ रहे थे ,इज़राइल के खिलाफ पहले बोर्ड पर विदित , दूसरे बोर्ड पर निहाल सरीन , तीसरे बोर्ड पर सेथुरमन और चौंथे बोर्ड पर अभिजीत गुप्ता नें अपनी बाज़ियाँ ड्रॉ खेली और मैच 2-2 से बराबर रहा । दूसरे राउंड में टीम नें पोलैंड के खिलाफ एसएल नारायनन की जीत के बाद भी स्कोर 2-2 रहने से दोनों टीमों में एक अंक बंट गया । पूल बी में कुल छह टीमों में राउंड रॉबिन पाँच मुकाबलो के बाद शीर्ष 4 टीमों को प्ले ऑफ में जगह मिलेगी । पढे यह लेख 

विश्व टीम शतरंज चैंपियनशिप – भारत नें इज़राइल और पोलैंड से खेला ड्रॉ 

फीडे विश्व शतरंज ओलंपियाड में कांस्य पदक विजेता भारतीय टीम के लिए विश्व टीम शतरंज चैंपियनशिप का पहला दिन खास अच्छा नहीं रहा और पूल बी में खेल रहे भारत नें पहले दिन अपने दोनों मुक़ाबले ड्रॉ खेले । सबसे पहले भारत का सामना ग्रुप की सबसे कमजोर टीम इज़राइल से था पर इज़राइल नें शानदार खेल दिखाते हुए मुक़ाबला 2-2 से ड्रॉ पर रोक लिया ।

पहले बोर्ड पर विदित गुजराती मकसीम रोडश्तें से तो तीसरे बोर्ड पर एसपी सेथूरमन अवि-टल बोरुचोव्स्की के खिलाफ जीत के करीब जाकर फिसल गए और मुक़ाबला ड्रॉ रहा ,

जबकि निहाल सरीन से तामिर नाबाटी नें

तो अभिजीत गुप्ता से ओरी कोबो ने बाजी ड्रॉ खेली । 

इसके बाद भारत का सामना पोलैंड से था ,पहले बोर्ड पर वोइटसजेक से विदित नें तो दूसरे बोर्ड पर निहाल नें पीओरून केस्पर से बाजी ड्रॉ खेली ।

तीसरे बोर्ड पर एसएल नारायनन नें बार्तेल मतेउस्ज़ को पराजित कर भारत को बढ़त दिला दी

पर चौंथे बोर्ड पर सेथुरमन की इगोर जानिक के हाथो हार से यह मैच भी 2-2 से बराबरी पर छूटा ।

Rank table

Rk.SNoFED TeamGames  +   =   -  TB1  TB2  TB3  TB4  TB5 
11AZE
Azerbaijan220045,520,57,516
26UZB
Uzbekistan210124173,59
33IND
India202024143,510,5
42USA
United States210123,514,33,57
54ISR
Israel201113,51428,5
65POL
Poland201113,513,329

पहले दिन के खेल के बाद पूल बी में अजरबैजान अपने दोनों मुक़ाबले जीतकर पहले स्थान पर चल रही है जबकि एक जीत और एक हार के साथ उज्बेकिस्तान दूसरे तो दो ड्रॉ के साथ भारत तीसरे स्थान पर चल रहा है । एक जीत एक हार के साथ यूएसए चौंथे ,एक ड्रॉ के साथ इज़राइल और पोलैंड चौंथे और पांचवें स्थान पर चल रहे है । 

भारतीय टीम का अब तक का प्रदर्शन 

Team-Composition with round-results

  3. India (RtgAvg:2611, Captain: Suri, Vaibhab / TB1: 2 / TB2: 4)
Bo.NameRtgFideID12345Pts.GamesRtgAvg
1GMVidit Santosh Gujrathi26625029465½½122630
2GMNihal Sarin261625092340½½122572
3GMNarayanan S.L.258850584221112533
4GMSethuraman S.P.25455021596½00,522464
6GMGupta Abhijeet25515010608½0,512449

Player info

Vidit Santosh Gujrathi GM 2662 IND Rp:0
Rd.SNoNameRtgPts.Res.Bo.
11GMRodshtein Maxim26241w ½1
27GMWojtaszek Radoslaw26361w ½1
Nihal Sarin GM 2616 IND Rp:0
Rd.SNoNameRtgPts.Res.Bo.
12GMNabaty Tamir26500,5s ½2
28GMPiorun Kacper24941s ½2
Narayanan S.L. GM 2588 IND Rp:0
Rd.SNoNameRtgPts.Res.Bo.
29GMBartel Mateusz25330,5w 13
Sethuraman S.P. GM 2545 IND Rp:0
Rd.SNoNameRtgPts.Res.Bo.
13GMBoruchovsky Avital24800,5w ½3
228GMJanik Igor24481s 04
Gupta Abhijeet GM 2551 IND Rp:0
Rd.SNoNameRtgPts.Res.Bo.
16GMKobo Ori24490,5s ½4

Board Pairings

Round 1 on 2022/11/20 at 1500
Bo.3
  India
Rtg-4
  Israel
Rtg2 : 2PGN
1.1GM
Vidit, Santosh Gujrathi
2662-GM
Rodshtein, Maxim
2624½ - ½PGN
1.2GM
Nihal, Sarin
2616-GM
Nabaty, Tamir
2650½ - ½PGN
1.3GM
Sethuraman, S.P.
2545-GM
Boruchovsky, Avital
2480½ - ½PGN
1.4GM
Gupta, Abhijeet
2551-GM
Kobo, Ori
2449½ - ½PGN
Round 2 on 2022/11/20 at 1800
Bo.3
  India
Rtg-5
  Poland
Rtg2 : 2PGN
3.1GM
Vidit, Santosh Gujrathi
2662-GM
Wojtaszek, Radoslaw
2636½ - ½PGN
3.2GM
Nihal, Sarin
2616-GM
Piorun, Kacper
2494½ - ½PGN
3.3GM
Narayanan, S.L.
2588-GM
Bartel, Mateusz
25331 - 0PGN
3.4GM
Sethuraman, S.P.
2545-GM
Janik, Igor
24480 - 1PGN


Contact Us