FRESH BOOK TITLES IN THE SHOP

NEW ARRIVALS

Checkout Now!

Books

फ्रांस को हराया ,भारत विश्व टीम के सेमी फाइनल में

by Niklesh Jain - 24/11/2022

विश्व टीम शतरंज चैंपियनशिप में भारत नें अब तक का सबसे अच्छा खेल दिखाते हुए फ्रांस को बेहद रोमांचक टाईब्रेक में पराजित कर सेमी फाइनल में जगह बना ली है । भारत की इस उपलब्धि में ग्रांड मास्टर विदित गुजराती , एसएल नारायनन और निहाल सरीन की जीत का खास योगदान रहा। शुरुआत भारत नें फ्रांस को 3-1 से एकतरफा मात देते हुए की , पहले बोर्ड पर विदित नें दिग्गज मकसीम लागरेव को तो तीसरे बोर्ड पर भारत ने नए मिस्टर भरोसेमंद एसएल नारायनन नें लौरेंट फ्रेसिनेट को पराजित करते हुए जीत में मुख्य भूमिका निभाई । ऐसे में फ्रांस पर जीतकर वापसी का दबाव था और उन्होने  भारत 3-1 से हराकर वापसी की । ऐसे में सब कुछ ब्लिट्ज़ टाईब्रेक पर निर्भर था और इस बार दोनों टीमों के बीच अंतर पैदा किया शतरंज के फटाफट फॉर्मेट के उस्ताद भारत के निहाल सरीन नें और भारत को 2.5-1.5 से जीतने मे सफल रहा । अब भारत सेमी फाइनल में उज्बेकिस्तान से मुक़ाबला खेलेगा जबकि दूसरे सेमी फाइनल में स्पेन और चीन की टीम आमने सामने होंगी । पढे यह लेख 



विश्व टीम शतरंज चैंपियनशिप – फ्रांस को हराकर भारत सेमी फाइनल मे

येरूशलम ,इज़राइल । फीडे विश्व शतरंज ओलंपियाड में कांस्य पदक विजेता भारतीय टीम नें शानदार अंदाज में विश्व टीम शतरंज चैंपियनशिप के सेमी फाइनल में प्रवेश कर लिया है । भारत नें कल रात खेले गए मुक़ाबले में फ्रांस को टाईब्रेक में 2.5-1.5 से हराकर अंतिम चार में अपना स्थान पक्का कर लिया और अब भारत का सामना ओलंपियाड स्वर्ण पदक विजेता उज्बेकिस्तान से होगा ।

क्वाटर फाइनल में बेस्ट ऑफ 2 मैच के आधार पर विजेता का फैसला होना था और भारत नें शानदार शुरुआत की पहले बोर्ड पर विदित गुजराती नें विश्व ब्लिट्ज़ चैम्पियन मकसीम लागरेव को हराया तो तीसरे बोर्ड पर एसएल नारायनन नें लौरेंट फ्रेसिनेट को पराजित कर किया ,निहाल सरीन और कृष्णन शशिकिरण के मुक़ाबले ड्रॉ रहे और भारत नें मैच 3-1 से जीत लिया

विदित की मकसीम पर शानदार जीत का विडियो विश्लेषण 

पर दूसरे मुक़ाबले में फ्रांस नें जोरदार पलटवार किया और इस बार विदित और नारायनन को हार का सामना करना पड़ा और भारत 3-1 से हार गया ।

दोनों टीम 1-1 की बराबरी पर आ गयी और अब जीत का निर्णय टाईब्रेक से होना था और ऐसे में दोनों टीम के बीच एक ब्लिट्ज़ मुक़ाबला खेला गया जिसमें इस बार विदित नें मकसीम को ड्रॉ पर रोका

तो नारायनन नें फ्रेसिनेट को मात देते हुए भारत को बढ़त दिलाई पर

चौंथे बोर्ड पर शशिकिरण मकसीम लागरदे से हार गए और स्कोर 1.5-1.5 हो गया

,ऐसे में निहाल सरीन नें जुलेस मौसार्ड को मात देते हुए भारत को 2.5-1.5 से जीत दिला दी ।

तीनों मैच का परिणाम 

देखे सभी मुक़ाबले 

 

 

 




Contact Us