chessbase india logo

चैम्पियन शो डाउन 960 - कास्पारोव कार्लसन पर नजर

by Niklesh Jain - 11/09/2020

आपने आखिरी बार कब पूर्व विश्व चैम्पियन गैरी कास्पारोव और मेगनस कार्लसन को एक साथ खेलते देखा था नहीं याद आ रहा ना ज्यादा परेशान मत होइए अब से थोड़ी ही देर के बाद सेंट लुईस चैस क्लब अमेरिका के द्वारा आयोजित ऑनलाइन चैम्पियन शो डाउन 960 के मुक़ाबले में विश्व के चोटी के 10 खिलाड़ियों में यह दोनों भी खेलते हुए नजर आएंगे । 1लाख 50 हजार यूएस डॉलर की इस प्रतियोगिता में आज से लगातार तीन दिन तक राउंड रॉबिन आधार पर कुल 9 राउंड खेले जाएँगे । हम सभी जानते है की कभी कार्लसन को गैरी कास्पारोव नें तैयारी कराई थी और उनके कोच भी रहे थे और तभी से कार्लसन के एक दिन विश्व चैम्पियन बनने की चर्चा शुरू हो गयी थी तो ऐसे में जब ये दोनों आपस में मुक़ाबला खेलेंगे तो वह वाकई देखना वाला होगा ! पढे यह लेख  

चैम्पियन शो डाउन 960 शतरंज – रोचक होगा कार्लसन – कास्पारोव का मुक़ाबला 

सेंट लुईस, यूएसए ( निकलेश जैन ) आज से शुरू हो रहे  चैम्पियन शो डाउन 960 शतरंज के लिए दुनिया भर के शतरंज प्रेमियों की निगाहे लगी हुई है क्यूंकी पहली बार महानतम विश्व चैम्पियन कहे जाने वाले पूर्व विश्व चैम्पियन रूस के गैरी कास्पारोव और नॉर्वे के मेगनस कार्लसन आपस मे खेलते हुए नजर आएंगे ।

कार्लसन सबसे ज्यादा चर्चा में कास्पारोव के साथ ट्रेनिंग करने के बाद ही आए थे 

आपको बता दे की शतरंज मे 960 फॉर्मेट का आविष्कार पूर्व विश्व चैम्पियन अमेरिका के बॉबी फिशर नें किया था जिसमें शतरंज के सारे नियम तो सामान्य है पर मोहरो की शुरूआती स्थिति लगातार बदल दी जाती है ।

Prize Fund

PLACEPRIZEPLACEPRIZE
1st$37,5006th$10,000
2nd$25,0007th$7,500
3rd$20,0008th$7,500
4th$15,0009th$7,500
5th$12,50010th$7,500
Total Prize Fund: $150,000

 

Schedule

DATETIME*EVENT
Sept. 111:00 PMDraw for Position
1:03 PM9LX Round 1
2:30 PMDraw for Position
2:33 PM9LX Round 2
4:00 PMDraw for Position
4:03 PM9LX Round 3
Sept. 12 1:00 PMDraw for Position
1:03 PM9LX Round 4
2:30 PMDraw for Position
2:33 PM9LX Round 5
4:00 PMDraw for Position
4:03 PM9LX Round 6
Sept. 13 1:00 PMDraw for Position
1:03 PM9LX Round 7
2:30 PMDraw for Position
2:33 PM9LX Round 8
4:00 PMDraw for Position
4:03 PM9LX Round 9

*All times are Central Time*

प्रतियोगिता मे 10 दिग्गज खिलाड़ी राउंड रॉबिन आधार पर 9 राउंड आपस मे खेलेंगे और कुल पुरुष्कार राशि 1 लाख 50 हजार अमेरिकन डॉलर होगी । मैच रैपिड फॉर्मेट मे 20+10 प्रति खिलाड़ी के होंगे ।

 

प्रतियोगिता मे विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन ,अमेरिका के फबियानों करूआना और हिकारु नाकामुरा वेसली सो और दोमिंगेज पेरेज ,फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव ,अर्मेनिया के लेवोन आरोनियन ,फीडे के अलीरेजा फिरौजा ,रूस के पीटर स्वीडलर और रूस की जगह क्रोशिया से गैरी कास्पारोव खेलेंगे ।  

 

 



Contact Us