विश्व जूनियर चैंपियनशिप 2017 - अभी तो ये आरंभ है !
15/11/2017 -विश्व जूनियर शतरंज चैंपियनशिप में पहले दो राउंड भारत के लिए कुछ एक परिणामो को छोड़कर अच्छे ही रहे है । बालक वर्ग में सुनील नारायनन ,मुरली कार्तिकेयन ,प्रग्गानंधा और हर्षा भारतकोठी तो बालिका वर्ग में आर वैशाली नें अपेक्षानुसार अपने दोनों मैच जीतकर अच्छी शुरुआत की है । अरविंद चितांबरम का पहले राउंड में हारना भारत के लिए एक बड़ा झटका था तो दूसरे राउंड में उन्होने जीतकर वापसी की राह पकड़ ली है । कुमार गौरव नें जीत और सिद्धान्त मोहपात्रा नें शीर्ष खिलाड़ियों से ड्रॉ करते हुए अच्छी शुरुआत की पर अगले ही राउंड में उन्हे हार का सामना करना पड़ा मतलब साफ है यहाँ आपको लगातार बेहतर खेल दिखाना होगा । बालिका वर्ग में आकांक्षा हगावाने और अर्पिता मुखर्जी भी एक जीत और एक ड्रॉ के साथ सही राह में है । पढे यह लेख ।