21वां होगेवीन ओपन - तानिया सचदेव को तीसरा स्थान
29/10/2017 -होगेवीन नीदरलैंड में सम्पन्न हुए 21वे होगेवीन ओपन शतरंज टूर्नामेंट 2017 में भारत की स्टार महिला खिलाड़ी इंटरनेशनल मास्टर तनिया सचदेव नें शानदार प्रदर्शन के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है । इंटरनेशनल मास्टर तनिया नें प्रभावी प्रदर्शन के साथ टूर्नामेंट की सबसे बेहतर महिला खिलाड़ी होने का भी गौरव हासिल किया । तनिया नें अपने आखिरी और निर्णायक मैच में जर्मनी के इंटरनेशनल मास्टर कार्ल्सकेड्ट जोनाथन पर जीत हासिल की । तनिया को इस टूर्नामेंट से कुल 14 अंतर्राष्ट्रीय अंको का फायदा भी मिला । पूर्व कॉमनवैल्थ विजेता तानिया के यह परिणाम लिए बीते वर्षो के ओपन टूर्नामेंट के सबसे बेहतरीन परिणामो मे से एक रहा । पढे यह लेख