chessbase india logo

विश्व महिला चैंपियनशिप R2 - वेंजुन - गोरयाचकिना का दूसरा ड्रॉ

by Niklesh Jain - 06/01/2020

विश्व महिला शतरंज चैंपियनशिप में मौजूदा विश्व चैम्पियन चीन की जू वेंजुन और रूस की आलेक्सान्द्रा गोरयाचकिना के बीच दूसरा मुक़ाबला भी ड्रॉ पर समाप्त हो गया और इसके साथ ही अब 10 राउंड बाकी रह गए है जिसमें 4 चीन में तो 6 रूस में खेले जाने है और इस लिहाज से चैलेंजर रूस की आलेक्सान्द्रा गोरयाचकिना मनोवैज्ञानिक तौर पर बढ़त में नजर आ रही है । दूसरे दिन हुए मुक़ाबले में राय लोपेज के बर्लिन डिफेंस में उन्होने खेल को आसानी से ड्रॉ करा लिया । हालांकि एक समय जू वेंजुन बढ़त और दबाव बनाने की कोशिश कर सकती थी पर उन्होने सुरक्षित रहने का रास्ता चुना और स्कोर 1-1 पर पहुँच गया है । पढे यह लेख 

शंघाई ,चीन मे चल रही फीडे विश्व महिला शतरंज चैंपियनशिप के दो राउंड के बाद रूस की 21 वर्षीय युवा खिलाड़ी आलेक्सान्द्रा गोरयाचकिना नें वर्तमान विश्व चैम्पियन जू वेंजून के उपर मनोवैज्ञानिक बढ़त कायम रखी है पहले मुक़ाबले मे सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए जहां वह जीत के काफी नजदीक थी तो दूसरे मुक़ाबले मे काले मोहरो से आसान ड्रॉ उनके नजरिए से अच्छा परिणाम है ।

आज हुए मुक़ाबले मे चीन की जू वेंजून नें राजा के प्यादे को दो घर चलकर खेल की शुरुआत की तो गोरयाचकिना नें भी वैसा ही जबाब दिया । राय लोपेज ओपनिंग के बर्लिन डिफेंस में हुए इस मुक़ाबले में खेल की 18 वी चाल में जब गोरयाचकिना के कुछ मोहरे उतने सक्रिय नहीं थे 

वेंजून के पास थोड़ा खतरा उठाते हुए बढ़त बनाने का अच्छा मौका था पर उन्होने सुरक्षित राह पकड़ते हुए अपने ऊंट और वजीर की अदला बदली कर दी और उसके बाद खेल एकदम बराबर के एंडगेम में पहुँच गया और 40 चालों तक चला यह मुक़ाबला भी अनिर्णीत रहा । प्रतियोगिता के पहले 6 राउंड चीन में तो 6 राउंड रूस में खेले जाने है ऐसे में अब चीन में चार और मुक़ाबले खेले जाने शेष है । 

अब तक के दोनों मुक़ाबले देखे 


Related news:
चीन की जू वेंजून फिर बनी विश्व महिला शतरंज चैम्पियन

@ 24/01/2020 by Niklesh Jain (hi)
गोरयाचकिना ने की वापसी :जीत के साथ स्कोर किया बराबर ,अब टाईब्रेक से तय होगा विश्व विजेता

@ 23/01/2020 by Niklesh Jain (hi)
विश्व महिला चैंपियनशिप - क्या जू वेंजून को रोक पाएँगी गोरयाचकिना ,नजरे निर्णायक मुक़ाबले पर

@ 22/01/2020 by Niklesh Jain (hi)
फिर जीती जू वेंजून : विश्व शतरंज खिताब के करीब

@ 20/01/2020 by Niklesh Jain (hi)
विश्व महिला चैंपियनशिप - वेंजून नें जीती हारी बाजी :स्कोर फिर बराबर ,अब बस 3 राउंड है बाकी

@ 19/01/2020 by Niklesh Jain (hi)
विश्व महिला शतरंज में गोरयाचकिना की शानदार वापसी

@ 12/01/2020 by Niklesh Jain (hi)
गोरयाचकिना को हरा जू वेंजून नें विश्व महिला शतरंज में बनाई बढ़त

@ 10/01/2020 by Niklesh Jain (hi)
विश्व महिला चैंपियनशिप R3 - फिर गोरयाचकिना थी जीत के करीब

@ 08/01/2020 by Niklesh Jain (hi)
महिला विश्व चैंपियनशिप R1 : वेंजून - गोरयाचकिना के बीच 97 चाल चला मुक़ाबला !

@ 05/01/2020 by Niklesh Jain (hi)