FRESH BOOK TITLES IN THE SHOP

NEW ARRIVALS

Checkout Now!

Books

कोनेरु हम्पी फीडे वुमेन ग्रांड प्रिक्स खिताब के करीब

by Niklesh Jain - 21/09/2019

रूस में सम्पन्न हुई फीडे विश्व कप शतरंज स्पर्धा में तो भारत के खिलाड़ी बहुत ज्यादा कमाल तो नहीं दे सके पर उसी रूस के राजधानी मॉस्को में भारत की कोनेरु हम्पी नें एक बार विश्व महिला शतरंज के पटल पर अपनी धाक जमा दी है । करीब पिछले एक साल से वापसी की कोशिशों में जुटी हम्पी के लिए आखिरकार फीडे ग्रांड प्रिक्स भाग्यशाली साबित हुआ है और लगातार जीत के दम उन्होने प्रतियोगिता में एकल बढ़त बना ली है और बहुत संभावना है की जब वह कल अंतिम राउंड में मौजूदा विश्व चैम्पियन चीन की जू वेंजून के खिलाफ सफ़ेद मोहरो से खेलेंगी तो वह ग्रांड प्रिक्स की विजेता बन जाये । खैर रेटिंग के लिहाज से भी यह टूर्नामेंट उनके लिए काफी शानदार बीता है और उन्होने विश्व रैंकिंग में तीसरा स्थान पुनः हासिल कर लिया है । पढे यह लेख 



फीडे के बदले हुए नियमों मे महिला विश्व चैंपियनशिप का फॉर्मेट पुरुषो की तरह हो जाने के बाद महिला ग्रांड प्रिक्स का महत्व भी उतना ही बढ़ गया है 

 

Photo - Fide+ Davida Llada

भारत के महिला शतरंज मे कोनेरु हम्पी हमेशा निर्विवाद तौर पर सबसे बेहतरीन खिलाड़ी रही है और उनकी एक बार फिर सफल वापसी नें भारतीय महिला शतरंज मे एक बार नई जान फूँक दी है जो अगले वर्ष होने वाले ओलंपियाड के मद्देनजर एक बेहद अच्छी खबर है 

अंतिम राउंड के पहले आधे अंक की साफ बढ़त और अंतिम राउंड मे सफ़ेद मोहरे होना हम्पी के लिए खिताब जीतने की संभावना को बल प्रदान करता है 

2693 मतलब करीब करीब 2700 रेटिंग का प्रदर्शन करते हुए कोनेरु प्रतियोगिता मे अब तक अकेली अपराजित खिलाड़ी है 

कोनेरु हम्पी नें सबसे पहली जीत तीसरे राउंड में रूस की अलिना काशलीनस्कया के खिलाफ दर्ज की और फिर हर राउंड में उनके खेल में निखार आता गया 

हम्पी की जीत की असली शुरुआत हुई छठवे राउंड में पिया क्रामलिंग के खिलाफ जीत से 

सातवे राउंड में उन्होने ना सिर्फ बुल्गारिया की पूर्व विश्व चैम्पियन एंटोनिया स्टेफनोवा को पराजित किया बल्कि लाइव रेटिंग में तीसरा स्थान भी हासिल कर लिया 

देखे मैच का विडियो विश्लेषण हिन्दी चेसबेस इंडिया के सौजन्य से 

जर्मनी की एलीसाबेथ पेहट्ज़ को मात देकर कोनेरु हम्पी नें अपनी जीत की हैट्रिक पूरी की और साफ दूसरे स्थान पर पहुँच गयी 

देखे मैच का विडियो विश्लेषण हिन्दी चेसबेस इंडिया के सौजन्य से 

नौवे राउंड में रूस की गुनिना वालेंटीना को मात देते हुए लगातार चौंथी जीत से कोनेरु हम्पी नें एकल बढ़त कायम कर ली 

फटाफट शतरंज में महारथी रूस की लागनों काटेरयना नें आठवे राउंड में जु वेंजून को पराजित किया तो नौवे राउंड में कोनेरु के साथ ड्रॉ खेला 

अब अंतिम राउंड में मौजूदा विश्व चैम्पियन चीन की जू वेंजून कोनेरु हम्पी का सामना करेंगी जू के सामने जीतने की चुनौती है तो ... 

कोनेरु हम्पी के लिए सिर्फ ड्रॉ भी ख़िताबी जीत दिला देगा ऐसे में मुक़ाबला रोमांचक होना तय है 


हरिका की तीसरी हार 

एक और जहां कोनेरु शीर्ष पर है तो हरिका खराब लय से जूझते हुए 4.5 अंक बनाकर सातवे स्थान पर है उन्हे नौवे राउंड  में  रूस की गुनिना वालेंटीना नें पराजित कर दिया उम्मीद है अंतिम राउंड में वह जीत के साथ प्रतियोगिता का समापन करेंगी 

अब तक हुए सभी मुक़ाबले 

 




Contact Us