मोनाको ग्रां प्री - हम्पी का अच्छा बचाव ,बढ़त बरकरार
मोनाको में चल रही फीडे महिला ग्रां प्री शतरंज मे भारत की शीर्ष खिलाड़ी विश्व नंबर 3 कोनेरु हम्पी नें एक बार फिर अपनी शानदार रक्षात्मक कुशलता का परिचय देते हुए एक मुश्किल हो रहे मैच मे आसानी से ड्रॉ निकालते हुए सभी को प्रभावित किया । कोनेरु हम्पी काले मोहरो से जॉर्जिया की नाना दगनिडजे से मुक़ाबला खेल रही थी और क्वीन्स इंडियन ओपनिंग में खेल के मध्य में मुश्किल में नजर आ रही थी पर अपने खराब प्यादो की संरचना के बाद भी वह आधा अंक बनाने में सफल रही और अब वह 2 जीत और 2 ड्रॉ के साथ 3 अंक बनाकर पहले स्थान पर चल रही है । भारत की दूसरी खिलाड़ी हरिका द्रोणावल्ली को रूस की विश्व नंबर 4 गोरयाचकिना से हार का सामना करना पड़ा और वह 2 अंक के साथ सयुंक्त तीसरे स्थान पर सरक गयी है। पढे यह लेख
भारत की शीर्ष महिला खिलाड़ी और विश्व नंबर 3 कोनेरु हम्पी नें फीडे महिला ग्रां प्री में एक बार फिर दिखाया की क्यूँ वह विश्व चैम्पियन बनने की बड़ी दावेदार है ।
राउंड 4 में भी 4 मैच के परिणाम निकले ओर दो मुक़ाबले ड्रॉ रहे
चौंथे राउंड में उनके सामने जॉर्जिया की अनुभवी खिलाड़ी नाना दागनिद्ज़े थी और काले मोहरो से खेल रही हम्पी क्यूआईडी ओपनिंग में एक समय मुश्किल में नजर आ रही थी पर जिस अंदाज में उन्होने खेल को आसान ड्रॉ की ओर मोड़ दिया वह यह बताता की उनमें और बाकी खिलाड़ियों में एक बड़ा अंतर है । इस ड्रॉ के साथ हम्पी दो जीत और दो ड्रॉ के साथ 3 अंक बनाकर पहले स्थान पर बनी हुई है ।
काले मोहरो से खेल रही कोनेरु के लिए एफ़ फ़ाइल पर उनके तीन प्यादे परेशानी का सबब थे और उन्हे केंद्र में एक अतिरिक्त प्यादे का सामना करना था
भारत की हरिका द्रोणावल्ली को इस राउंड में रूस की आलेक्सन्द्रा गोरयाचकिना के हाथो पराजय का सामना करना पड़ा और वह 2 अंको पर रही गयी जबकि इस जीत से गोरयाचकिना 2.5 अंको बनाकर ,उक्रेन की अन्ना मुजयचूक ,जॉर्जिया की नाना दागनिद्ज़े ,स्वीडन की पिया क्रामलिंग के साथ सयुंक्त दूसरे स्थान पर पहुँच गयी ।
अगले राउंड में कोनेरु हम्पी सफ़ेद मोहरो से विश्व रैपिड शतरंज चैम्पियन रूस की लागनों काटेरयना से तो हरिका काले मोहरो से रूस की गुनिना वालेंटीना से मुक़ाबला खेलेंगी ।
देखे अब तक के सभी मुक़ाबले