वेस्ट्रन एशिया D-1- हर्षल नें दिया संकल्प को झटका
वेस्टर्न एशिया शतरंज चैंपियनशिप मे क्लासिकल मुकाबलों के पहले ही दिन काफी उलटफेर देखने को मिले और इससे यह साफ हो गया है की आने वाले तीन दिन रोमांच से भरे होंगे । प्रतियोगिता के सबसे महत्वपूर्ण वर्ग अंडर 20 ( जूनियर ) में रैपिड में स्वर्ण पदक जीतने वाले इंटरनेशनल मास्टर संकल्प गुप्ता को दिल्ली के फीडे मास्टर हर्षल शाही नें मात देते हुए बड़ा उलटफेर किया तो टॉप सीड राहुल श्रीवास्तव और दूसरे सीड उजबेकस्तान के आब्दिमालिक को भी क्रमशः जीत जैन और ऋत्विज पराज नें ड्रॉ खेलने पर मजबूर कर दिया । बालिका वर्ग में टॉप सीड वन्तिका अग्रवाल नें अपने पहले दोनों मुक़ाबले जीतकर अच्छी शुरुआत की है ।10 देशो के 376 खिलाड़ियों के बीच वेस्टर्न एशिया शतरंज चैंपियनशिप के मुक़ाबले त्रिवोली ग्रांड रिज़ॉर्ट में शुरू हो गए है । मेजबान भारत के अलावा बांग्लादेश ,ईरान ,कजाकिस्तान ,किर्गिस्तान ,नेपाल ,श्री लंका ,तजाकिस्तान ,यूएई और उज्बेकिस्तान के खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग ले रहे है ।
प्रतियोगिता का सबसे बड़ा आकर्षण इसके पुरुष्कार है । खास तौर पर अंडर 20 और अंडर 18 के पुरुष्कार अपने आप में खास है क्यूंकी जीतने वाले खिलाड़ियों को सीधे इंटरनेशनल मास्टर टाइटल और ग्रांड मास्टर नार्म मिलना उनके खेल जीवन में बेहद महत्वपूर्ण साबित होंगे ।
अंडर 20 जूनियर वर्ग
वेस्टर्न एशिया जूनियर के पहले दिन दो मुक़ाबले खेले गए और सबसे बाद अप्रत्याशित परिणाम दिया दिल्ली के युवा फीडे मास्टर हर्षल शाही नें जिन्होने रैपिड के स्वर्ण पदक विजेता को पराजित करते हुए बढ़त हासिल कर ली है । दो राउंड के बाद ही दो अंक बनाने वाले सिर्फ 5 खिलाड़ी बचे है ।
राउंड के परिणाम ( बालक वर्ग )
बालिका वर्ग जूनियर अंडर 20
अंडर 18 बालक वर्ग
श्रीलंका के तिलकरत्ने उलटफेर का शिकार
अंडर 18 बालिका वर्ग
अन्य वर्गो के परिणाम यहाँ से देख सकते है