chessbase india logo

तेपे सिगमन:R3:नीमन हंस नें रोका अर्जुन का विजयरथ

by Niklesh Jain - 06/05/2022

तेपे सिगमन शतरंज टूर्नामेंट के तीसरे राउंड में भारत के 18 वर्षीय युवा ग्रांड मास्टर अर्जुन एरिगासी जीत की हैट्रिक नहीं लगा सके और यूएसए के 18 वर्षीय उभरते खिलाड़ी नीमन हंस मोके नें उनका विजयरथ रोक लिया है । तीसरे राउंड में काले मोहरो से खेल रहे अर्जुन को सेमी स्लाव ओपनिंग में नीमन नें पराजित किया और इस जीत के बाद बेहतर टाईब्रेक के आधार पर वह पहले तो अर्जुन दूसरे स्थान पर पहुँच गए है । अन्य सभी मुक़ाबले ड्रॉ रहे । अर्जुन को अभी बचे हुए मुकाबलों में मेजबान स्वीडन के निल्स ग्रंडेलीयूस , इंग्लैंड के दिग्गज माइकल एडम्स , टॉप सीड नीदरलैंड के जॉर्डन वान फॉरेस्ट और चेक गणराज्य के डेविड नवारा से मुक़ाबला खेलना है । पढे यह लेख 

 

तेपे सिगेमन इंटरनेशनल शतरंज – यूएसए के नीमन हंस मोके से हारे अर्जुन 

तेपे सिगमन इंटरनेशनल शतरंज मे भारत के युवा ग्रांड मास्टर 18 वर्षीय अर्जुन एरिगासी का विजय रथ यूएसए के नीमन हंस मोके नें रोक लिया । लगातार दो जीत के साथ एकल बढ़त पर चल रहे अर्जुन को तीसरे मुक़ाबले मे हार का सामना करना पड़ा है । काले मोहरो से खेल रहे अर्जुन नें स्लाव डिफेंस में ठीक स्थिति हासिल कर ली थी और वह ड्रॉ के ऊईदेश्य से आगे बढ़ सकते थे पर जीत हासिल करने के लिए उन्होने खेल की 34वीं चाल में खतरा उठाया और इसके बाद नीमन नें शानदार खेल दिखाते हुए 68 चालों तक चले लंबे मुक़ाबले में अर्जुन को हार मानने पर विवश कर दिया ।

अर्जुन के मुक़ाबले का लाइव विश्लेषण देखे हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल के सौजन्य से 

इस जीत से नीमन दो अंको पर अर्जुन के ऊपर व्यक्तिगत जीत के चलते पहले स्थान पर पहुँच गए है

जबकि अर्जुन 2 अंको पर दूसरे स्थान पर चल रहे है । अब देखना ये होगा की इस हार के बाद अर्जुन कैसे वापसी करते है 

तीसरे राउंड में अन्य परिणामों में चेक गणराज्य के डेविड नवारा नें स्वीडन के निल्स ग्रंडेलीयूस से ,

यूएई के सलेम सालेह नें स्पेन के अलेक्सी शिरोव से तो

नीदरलैंड के वान फॉरेस्ट जॉर्डन नें इंग्लैंड के माइकल एडम्स से बाजी ड्रॉ खेली । 8 ग्रांड मास्टरों के बीच राउंड रॉबिन आधार पर खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में अभी 4 राउंड और खेले जाने बाकी है ।  

Pairings/Results

Round 1 on 2022/05/03 at 3 pm CET
Bo.No.Rtg NameResultName RtgNo.
112675
GMErigaisi Arjun1 - 0GMShirov Alexei
26958
222690
GMSalem A.R. Saleh1 - 0GMNavara David
26827
332656
GMNiemann Hans Moke½ - ½GMAdams Michael
26986
442635
GMGrandelius Nils½ - ½GMVan Foreest Jorden
27155
Round 2 on 2022/05/04 at 3 pm CET
Bo.No.Rtg NameResultName RtgNo.
182695
GMShirov Alexei½ - ½GMVan Foreest Jorden
27155
262698
GMAdams Michael½ - ½GMGrandelius Nils
26354
372682
GMNavara David½ - ½GMNiemann Hans Moke
26563
412675
GMErigaisi Arjun1 - 0GMSalem A.R. Saleh
26902
Round 3 on 2022/05/05 at 3 pm CET
Bo.No.Rtg NameResultName RtgNo.
122690
GMSalem A.R. Saleh½ - ½GMShirov Alexei
26958
232656
GMNiemann Hans Moke1 - 0GMErigaisi Arjun
26751
342635
GMGrandelius Nils½ - ½GMNavara David
26827
452715
GMVan Foreest Jorden½ - ½GMAdams Michael
26986

देखे सभी मुक़ाबले 

Rank after Round 3

Rk.SNo NameFEDRtgPts. TB1  TB2 
13
GMNiemann Hans MokeUSA26562,01,01
21
GMErigaisi ArjunIND26752,00,02
32
GMSalem A.R. SalehUAE26901,50,01
44
GMGrandelius NilsSWE26351,50,00
5
GMVan Foreest JordenNED27151,50,00
6
GMAdams MichaelENG26981,50,00
77
GMNavara DavidCZE26821,00,00
8
GMShirov AlexeiESP26951,00,00

बचे हुए मुक़ाबले

 




Contact Us