chessbase india logo

तेपे सिगमन 2022 : अर्जुन एरिगासी बने उपविजेता

by Niklesh Jain - 11/05/2022

तेपे सिगमन ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट मे भारत के युवा ग्रांड मास्टर अर्जुन एरिगासी नें लगातार दो मैच जीतकर बेहतरीन शुरुआत की थी और फिर उसके बाद उन्हे यूएसए के नीमन हंस से हार का सामना करना पड़ा था पर उसके बाद अर्जुन नें अपने बचे हुए चारो मुक़ाबले ड्रॉ खेलकर उपविजेता का स्थान हासिल कर प्रतियोगिता का समापन किया ,अर्जुन अपनी रेटिंग को भी और बढ़ाकर 2680 तक ले जाने मे सफल रहे , इसमें ध्यान देने वाली बात यह भी है की अर्जुन नें यह अंक 2675 रेटिंग होते हुए बढ़ाए है जबकि तीसरे राउंड की हार के बाद उन्होने यह भी दिखाया की जरूरत पढ़ने पर वह सधा हुआ खेल भी खेल सकते है जो उनकी बढ़ती परिपक्वता की निशानी भी है । नीमन हंस कमाल का प्रदर्शन करते हुए विजेता बनने मे कामयाब रहे । पढे यह लेख 

तेपे सिगेमन इंटरनेशनल शतरंज – अर्जुन रहे उपविजेता

तेपे सिगमन इंटरनेशनल शतरंज मे भारत के युवा ग्रांड मास्टर 18 वर्षीय अर्जुन एरिगासी को प्रतियोगिता में छठी वरीयता दी गयी थी और सात राउंड के बाद 4 अंक बनाते हुए अर्जुन बेहतर टाईब्रेक के आधार पर उपविजेता के तौर पर टूर्नामेंट को समाप्त करने मे सफल रहे जबकि यूएसए के ग्रांड मास्टर नीमन हंस मोके पहले स्थान पर रहे । अर्जुन नें अंतिम दो राउंड मे चेक गणराज्य के डेविड नवारा और इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी माइकल एडम्स से बाजी ड्रॉ खेली और अपनी फीडे रेटिंग में कुल 5 अंक जोड़ते हुए लाइव रेटिंग को 2680 अंको पर पहुंचा दिया है

। सबसे ज्यादा प्रभावित किया नीमन हंस नें जिन्होने प्रतियोगिता में अपराजित रहते हुए 3 जीत और 4 ड्रॉ के साथ कुल 5 अंक बनाए और अर्जुन से कुल 1 अंक आगे रहे । अर्जुन के अलावा स्वीडन के निल्स ग्रंडेलीयूस और माइकल एडम्स भी 4 अंक बनाने में कामयाब रहे पर टाईब्रेक के आधार पर क्रमशः तीसरे और चौंथे स्थान पर रहे ।

Final standings

Rk.SNo NameFEDRtgPts. TB1  TB2 
13
GMNiemann Hans MokeUSA26565,00,03
21
GMErigaisi ArjunIND26754,01,02
34
GMGrandelius NilsSWE26354,01,01
6
GMAdams MichaelENG26984,01,01
57
GMNavara DavidCZE26823,50,01
65
GMVan Foreest JordenNED27153,00,00
72
GMSalem A.R. SalehUAE26902,50,02
88
GMShirov AlexeiESP26952,00,00

Details




Contact Us