टाटा स्टील मास्टर्स:R4: प्रज्ञानंदा ने रचा इतिहास,विश्व नंबर 2 डिंग को हराया तो 12 साल बाद कार्लसन से जीते अनीश
टाटा स्टील मास्टर्स टूर्नामेंट 2023 का चौंथा राउंड अब तक के सबसे बड़े परिणाम लेकर आया । जहां एक और भारत के प्रज्ञानन्दा नें विश्व के नंबर 2 खिलाड़ी चीन के डिंग लीरेन को पराजित करते हुए अपने खेल जीवन का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया तो दूसरी और नीदरलैंड के अनीश गिरि नें 12 वर्षो के बाद विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन को पराजित करने मे सफलता प्राप्त की । तीसरी जीत उज्बेकिस्तान के अब्दुसत्तोरोव नोदिरबेक के नाम रही जिन्होने ईरान के परहम मघसूदलू को हराकर प्रतियोगिता में अपनी दूसरी जीत दर्ज की । प्रज्ञानन्दा नें डिंग को हराकर ना सिर्फ दूसरा स्थान हासिल कर लिया है बल्कि अब वह 2700 रेटिंग अंको से ज्यादा दूर नहीं है और उन्हे सिर्फ 8 रेटिंग अंको की जरूरत है । चौंथे राउंड में अर्जुन और गुकेश नें अपने मुक़ाबले ड्रॉ खेले। पढे यह लेख 📸 Lennart Ootes & Jurriaan Hoefsmit
टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज – भारत के प्रज्ञानन्दा नें रचा इतिहास , विश्व नंबर 2 चीन के डिंग को हराया
वाई कान जी ,नीदरलैंड ( निकलेश जैन ) शतरंज का विम्बलडन कहे जाने वाले टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज के 85वे संस्करण के चौंथे राउंड में भारत के आर प्रज्ञानन्दा नें अब तक का सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए विश्व के नंबर 2 खिलाड़ी डिंग लीरेन को पराजित कर दिया है । प्रज्ञानन्दा नें हाल के समय में ऑनलाइन शतरंज में बड़ी सफलताएं अर्जित की है
पर क्लासिकल शतरंज में यह उनकी अब तक की सबसे बड़ी सफलता है और इसके साथ ही वह किसी 2800 रेटिंग के अधिक के खिलाड़ी को पराजित करने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय तो कुल मिलाकर आनंद के बाद ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए है । प्रज्ञानन्दा नें काले मोहरो से खेलते हुए इटेलिअन ओपनिंग में 73 चालों में जीत दर्ज की । इस जीत के साथ ही प्रज्ञानन्दा अब 2700 रेटिंग के जादुई आंकड़ें को पार करने से सिर्फ 8 अंक दूर है ।
देखे प्रज्ञानन्दा की जीत का विडियो विश्लेषण
खैर चौंथा राउंड नीदरलैंड के अनीश गिरि के लिए भी खास रहा और उन्होने विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन को 12 साल बाद पराजित किया
वहीं उज्बेकिस्तान के अब्दुसत्तारोव नोदिरबेक नें ईरान के परहम मघसूदलू को हराकर प्रतियोगिता में अपनी दूसरी जीत दर्ज की और अव वह अनीश के साथ 3 अंक बनाकर सयुंक्त बढ़त पर है ।
अन्य मुकाबलों में भारत के अर्जुन एरिगासी नें जर्मनी के विन्सेंट केमर से
,डी गुकेश नें नीदरलैंड के जॉर्डन वान फॉरेस्ट से ,
यूएसए के वेसली सो नें हमवतन लेवोन अरोनियन से , यूएसए के फबियानों करूआना नें रोमानिया के रिचर्ड रापोर्ट से बाजी ड्रॉ खेली ।
वहीं चैलेंजर वर्ग में अधिबन नें एक और ड्रॉ खेला तो वैशाली को एक और हार का सामना करना पड़ा
देखे राउंड 4 के सभी मुक़ाबले