अनीश का सपना हुआ पूरा , जीता टाटा स्टील मास्टर्स
नीदरलैंड के शीर्ष ग्रांड मास्टर का लंबे समय से टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज जीतने का सपना आखिरकार पूरा हो गया , अनीश गिरि इससे पहले चार मौको पर खिताब जीतने के करीब आए दो बार तो वह फाइनल टाईब्रेक मे क्रमशः विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन और हमवतन जॉर्डन फॉरेस्ट से हार गए पर इस बार उन्होने आधे अंक की बढ़त के साथ शतरंज का विम्बलडन कहे जाने वाला यह खिताब अपने नाम कर लिया । हालांकि टाटा स्टील मास्टर्स 2023 का अंतिम राउंड किसी बॉलीवूड फिल्म से कम रोमांचक नहीं था और पूरे समय प्रतियोगिता मे बढ़त पर चल रहे उज़्बेक्सितान के युवा खिलाड़ी अब्दुसत्तारोव का अंतिम राउंड मे हारना और अनीश का रिचर्ड रापोर्ट से राजा की एक गलत चाल के बाद जीतना सब कुछ अप्रत्याशित था । भारतीय खिलाड़ियों के लिए अंतिम दिन भी मिला जुला रहा जहां प्रज्ञानन्दा नें वेसली सो से तो गुकेश नें विन्सेंट केमर से बाजी ड्रॉ खेली जबकि अर्जुन को कार्लसन से हार का सामना करना पड़ा । पढे यह लेख लेख 📸 Lennart Ootes & Jurriaan Hoefsmit
नीदरलैंड के अनीश गिरि बने टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज के विजेता
वाई कान जी ,नीदरलैंड , शतरंज का विम्बलडन कहे जाने वाले टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज के 85वे संस्करण का खिताब मेजबान देश नीदरलैंड के ग्रांड मास्टर अनीश गिरि नें अपने नाम का लिया है । इससे पहले अनीश 2019 और 2021 में यह खिताब जीतने के बेहद करीब पहुंचे थे पर दूसरे स्थान पर रहे थे ।
हालांकि अंतिम राउंड के पहले 8 अंक बनाकर उज्बेकिस्तान के युवा खिलाड़ी अब्दुसत्तारोव नोदिरबेक इसे जीतने की दौड़ में सबसे आगे चल रहे थे पर अंतिम राउंड में नीदरलैंड के ही जॉर्डन फॉरेस्ट से उन्हे अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा
और ऐसे मे अनीश गिरि नें सफ़ेद मोहरो से एक रोमांचक मुक़ाबले मे रोमानिया के रिचर्ड रापोर्ट को पराजित करते हुए 8.5 अंक बनाकर खिताब अपने नाम कर लिया और अब्दुसत्तारोव दूसरे स्थान पर रहे ।
विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन नें भारत के अर्जुन एरिगासी को पराजित करते हुए 8 अंक बनाकर तीसरा स्थान हासिल किया ।
अंतिम राउंड मे भारत के डी गुकेश नें जर्मनी के विन्सेंट केमर से
तो प्रज्ञानन्दा नें यूएसए के वेसली सो से बाजी ड्रॉ खेली ।
13 राउंड के बाद फाइनल रैंकिंग मे अनीश ,अब्दुसत्तारोव और कार्लसन के बाद यूएसए के वेसली सो (7.5) , यूएसए के फबियानों करूआना और ईरान के परहम मघसूदलू (7), यूएसए के लेवोन आरोनियन और रोमानिया के रिचर्ड रापोर्ट (6.5) , भारत के प्रज्ञानन्दा और नीदरलैंड के जॉर्डन फॉरेस्ट (6) ,चीन के डिंग लीरेन और भारत के डी गुकेश (5.5),जर्मनी के विन्सेंट केमर (5) और भारत के अर्जुन एरिगासी (4) अंक बनाकर क्रमशः चौंथे से 14वे स्थान पर रहे ।
चैलेंजर वर्ग का खिताब अलेक्ज़ेंडर डोनचेंकों नें अपने नाम किया
अधिबन भास्करन 7 अंक बनाकर पांचवें तो
वैशाली 4.5 अंक बनाकर 12वे स्थान पर रही