सनवे सिट्जस - प्रग्गानंधा का बेहतरीन खेल ,सेथुरमन ,नारायनन के साथ सयुंक्त बढ़त पर
सनवे सिट्जस इंटरनेशनल टूर्नामेंट भारत के लिहाज से बेहद शानदार साबित हो रहा है और अभी तक तीन भारतीय खिलाड़ी लगातार चार मैच में जीत के सहारे सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है । भारत के नन्हें सम्राट प्रग्गानंधा , एसपी सेथुरमन और सुनील नारायनन नें अभी तक अपने चारों मुक़ाबले में जीत दर्ज करते हुए उक्रेन के अंटोन कोरोबोव और चीन के ली दी के साथ पहले स्थान पर खुद को कायम रखा है । चौंथे राउंड में मुख्य आकर्षण रही प्रग्गा की जॉर्जिया की निनों पर जीत ।प्रतियोगिता में विश्व के 56 देशो के 311 खिलाड़ी भाग ले रहे है जिसमें 55 ग्रांड मास्टर तो 56 इंटरनेशनल मास्टर है । भारत से सर्वाधिक 85 खिलाड़ी भाग ले रहे है । पढे यह लेख
सिट्जस ,स्पेन मे चल रहे प्रतिष्ठित सनवे सिट्जस इंटरनेशनल शतरंज मे भारत के नन्हें सम्राट आर प्रग्गानंधा , सुनील नारायनन और अनुभवी खिलाड़ी एसपी सेथुरमन नें लगातार चौथी जीत दर्ज की और 3 अन्य खिलाड़ियों के साथ सयुंक्त बढ़त पर पहुँच गए है । प्रग्गानंधा जबसे इतिहास के सबसे कम उम्र मे 2600 अंक छूने वाले खिलाड़ी बने है उनका खेलने का अंदाज जैसे और बेहतर हो गया है । इस राउंड में उन्होने जॉर्जिया की शीर्ष महिला खिलाड़ी निनों बतसियशविली को एक तरफा अंदाज में मात दी । काले मोहरो से किंग इंडियन ओपनिंग खेलते हुए प्रग्गा नें पहले तो शानदार बचाव और उसके बाद विरोधी राजा पर शानदार आक्रमण करते हुए 41 चालों में जीत दर्ज की ।
देखे प्रग्गा की इस जीत का विडियो विश्लेषण हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल के सौजन्य से
भारत के एसपी सेथुरमन नें इज़राइल के हननेस स्टेफ़ंसोन को डच डिफेंस में 52 चालों में मात दी
तो सुनील नारायनन नें जर्मनी के लेव यांकेल्विच को पराजित किया
और इस प्रकार यह तीनों खिलाड़ी 4 अंक बनाकर उक्रेन के अंटोन कोरोबोव और चीन के ली डी के साथ सयुंक्त रूप से बढ़त पर चल रहे है । अन्य भारतीय खिलाड़ियों में नारायणन श्रीनाथ ,अर्जुन अरगासी ,अभिमन्यु पौराणिक ,डी गुकेश , 3.5 अंको पर खेल रहे है ।
राउंड 3 में सेथुरमन और प्रग्गानंधा की जीत का विडियो देखे
Pairings/Results
Round 5 on 2019/12/17 at 16:30