सनवे सिट्जस - सेथुरमन को हराकर नारायनन पहुंचे शीर्ष पर
सनवे सिट्जस इंटरनेशनल में भारत के सुनील नारायनन नें लगातार 5 वी जीत के साथ सबसे आगे निकल गए है , उन्होने भारत के ही एसपी सेथुरमन की खराब ओपनिंग चयन का फायदा उठाते हुए उन्हे पराजित किया । खैर सबकी नजरे थी पहले बोर्ड पर जहां भारत के नन्हें प्रग्गानंधा मुक़ाबला खेल रहे थे प्रतियोगिता के बड़े नाम उक्रेन के अंटोन कोरोबोव से और उन्होने खेल खेला भी जानदार पर एंडगेम में हाथी की एक गलत चाल से कोरोबोव को खेल में बढ़त बनाने का मौका मिल गया और प्रग्गानंधा को हार का सामना करना पड़ा । पढे यह लेख
सनवे सिट्जस इंटरनेशनल शतरंज – कोरोबोव से हारे प्रग्गानंधा, सुनील नारायनन पहुंचे शीर्ष पर
( Pictures by Lennart Ootes & ChessBase India File Photo )
सनवे इंटरनेशनल शतरंज चैंपियनशिप में भारत के सुनील नारायनन नें हमवतन एसपी सेथुरमन को पराजित करते हुए उक्रेन के अंटोन कोरोबोव के साथ 5 अंक बनाकर सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है और छठे राउंड में अब यह दोनों खिलाड़ी आपस में टकराएँगे ।
भारत के नन्हें सितारे बहले ही मैच हार गए पर उन्होने अपनी प्रतिभा की झलक तो कोरोबोव को दिखा ही दी
5वे राउंड में भारत के लिए बड़ा झटका लगा जब पहले बोर्ड पर भारत के नन्हें सम्राट आर प्रग्गानंधा को शीर्ष उक्रेन के अनुभवी खिलाड़ी अंटोन कोरोबोव नें पराजित कर दिया । सिसिलियन नजडोर्फ ओपनिंग में सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए प्रग्गानंधा नें खेल के मध्य में अच्छी बढ़त बना ली थी पर हाथी के एंडगेम में वह गलतियाँ कर बैठे और 68 चालों में उन्हे हार का सामना करना पड़ा ।
दूसरे बोर्ड पर भारत के सुनील नारायनन नें भारत के ही शीर्ष खिलाड़ी एसपी सेथुरमन को पराजित कर चौंका दिया ओपन सिसिलियन में हुए इस मुक़ाबले में सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए सेथुरमन अपने राजा को लेकर गलत आकलन कर गए और मात्र 29 चालों में उन्हे हार स्वीकार करनी पड़ी ।
मैच के बाद डेनियल किंग से बात करते हुए एसएल नारायनन ,यह टूर्नामेंट उनके खेल जीवन मे अहम पड़ाव साबित हो सकता है
भारतीय खिलाड़ियों में अभिमन्यु पौराणिक शानदार प्रदर्शन के साथ 4.5 अंक बनाकर सयुंक्त दूसरे स्थान पर पहुँच गए है
अर्जुन अरगासी जबरजस्त लय में नजर आ रहे है उन्होने अमीन ताबातबाई से ड्रॉ खेला और 4 अंक बनाकर खेल रहे है
रौनक का सामना इस राउंड में दिग्गज इवांचुक से था और उन्होने अपना बेहतरीन प्रयास किया पर मैच उनके पक्ष में नहीं रहा
निहाल नें दो ड्रॉ के बाद स्पेन के कार्लोस को हराकर अपनी तीसरी जीत दर्ज की और पुनः उपर की और बढ़ चले है
4 अंक पर खेल रहे गुकेश राउंड 6 मे इगोर कोवालेंकों से एक बड़ा मुक़ाबला खेलेंगे
प्रतियोगिता में भारत के नंबर 1 नेत्रहीन खिलाड़ी दर्पण इनानी भी पहुंचे है और 2.5 अंक बनाकर खेल रहे है
शशिकिरण भी हार के बाद लगातार जीत के साथ वापस लौट रहे है और 4 अंक बना चुके है ।
Pairings/Results
Round 6 on 2019/12/18 at 16:30
देखे सभी मुक़ाबले