chessbase india logo

सिंकिफील्ड कप R 6&7 - मैक्सिम निकले सबसे आगे

by Niklesh Jain - 25/08/2021

फ्रांस के शीर्ष शतरंज खिलाड़ी मैक्सिम लाग्रेव एक बार फिर विश्व टॉप 10 के अंदर जगह बनाने के बेहद करीब पहुँच गए है । ग्रांड चैस टूर के अंतिम और निर्णायक पड़ाव सिंकिफील्ड कप शतरंज टूर्नामेंट के सातवे राउंड मे यूएसए के युवा खिलाड़ी जेफ्री जियांग को मात्र 26 चालों मे पराजित करते हुए मैक्सिम नें प्रतियोगिता मे एकल बढ़त हासिल कर ली है । इस जीत से 2762 अंको के साथ वह लाइव रेटिंग मे दसवे स्थान पर काबिज तैमूर रद्जाबोव से 1 अंक पीछे रह गए है । खैर अब जब प्रतियोगिता मे सिर्फ दो राउंड बाकी है देखना होगा की सयुंक्त दूसरे स्थान पर चल रहे वेसली सो , लेनियर डोमिंगेज और फैबियानों करूआना क्या मैक्सिम को पीछे छोड़ पाएंगे । पढे यह लेख 

सिंकिफील्ड कप शतरंज – जेफ्री को हराकर मैक्सिम लाग्रेव नें बनाई बढ़त 

ग्रांड चैस टूर 2021 के आखिरी और निर्णायक टूर्नामेंट सिंकिफील्ड कप शतरंज का सातवा राउंड 3 जीत और 2 ड्रॉ के परिणाम के साथ समाप्त हुआ । 

इसके पहले छठा राउंड बिना किसी परिणाम के सम्पन्न हुआ मतलब सभी मुक़ाबले बेनतीजा रहे 

सबसे आगे चल रहे यूएसए के वेसली सो नें हमवतन सैम शंकलंद से ड्रॉ खेला और इसका फायदा मिला सयुंक्त बढ़त पर चल रहे मैक्सिम लाग्रेव को ,

उन्होने यूएसए के जेफ्री जियांग को मात देते हुए एकल बढ़त हासिल कर ली । मैक्सिम नें इस मैच में सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए शानदार खेल दिखाया और अपनी राय लोपेज ओपनिंग की तैयारी से जेफ्री को 26 चालों में हार का स्वाद चखा दिया ।

अन्य परिणामों मे रूस के पीटर स्वीडलर नें यूएसए के स्वीरेज डी को पराजित कर प्रतियोगिता मे अपनी पहली जीत हासिल की 

तो यूएसए के फबियानों करूआना नें अजरबैजान के ममेद्यारोव को पराजित किया और एक बार फिर लाइव विश्व रैंकिंग मे 2800 के पार हो गए 

जबकि हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट और यूएसए के लेनियर दोमिंगेज के बीच बाजी ड्रॉ पर खत्म हुई ।

7 राउंड के बाद मैक्सिम 5 अंक बनाकर पहले स्थान पर है जबकि करूआना , वेसली सो और लेनियर 4.5 अंको पर खेल रहे है।

देखे अब तक के सभी मुक़ाबले 



Contact Us